सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रमो का आयोजन

मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रमो का आयोजन

बाडमेर 21अक्टूबर ( ) जिला निर्वाचन (स्वीप)क्षेत्रीयप्रचार कार्यालयएंवम नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया
ंप्रचार कार्यक्रम के तहत गांव हाथीतला.भाडखा.जालिपा.चूली बाडमेर शहर.हाथमा, देरासर में लोकतन्त्र एक्सप्रेस के माध्यम से युवाओ स्कूली छात्रो एवम ग्रामीणो को आने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी ।
वही स्वीप प्रभारी एंवम मख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0 गुगरवाल के निर्देशानुसार जिले में पिछले चुनावो में कम रहे मतदान प्रतिशत वाले बूथो को चिनिहत कर वहां कम मतदान के कारणो का पता करने के साथ इसबार वहां मतदान प्रतिशत बढाने के लिये भरपूर प्रयास किये जायेगे ।
सीनीयर माध्यमिक विधालय चूली में आयोजित प्रजान्तत्र की नीव मतदाता विषयक विचार गोष्ठी को सम्बोनिधत करते स्कूल के प्राचार्य कमलसिंह ने बताया कि स्कूल के युवा ना केवल शतप्रतिशत मतदान करेेगे वही अपने घर एंवम गांव में भी बीएलओ से सम्पर्क कर पहले तो अठारह साल के सभी युवाओ को मतदाता पहचान पत्र बनाने क लिये फार्म छ:भरवाने में मदद करेगे । वही एक दिसम्बर को मतदान के दिन कोर्इ मतदाता मत देने से वंचित न रह जाये इसके लिये में जन-जागरूकता के साथ मतदान स्थल तक मतदान हेतु भिजवाने का पूरा प्रयास करेगे । इस अवसर पर सभी युवाओ ने इस कार्य को अंजाम देने का संकल्प लिया । वही युवाओ ने लोकतत्र एक्सप्रेस काभी अवलोकन कर उसके उपर निर्वाचन विभाग के पोस्टरो को भी ध्यान से पढकर एंव सुनकर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की ।

युवाओ के आर्कषण का केन्द्र बनी लोकतन्त्र एक्सप्रेस
थ्वशेष कर ग्रामीण क्षेत्रो के गावो में निर्वाचन विभागडीएफपीनेहरू युवा केन्द्र दवारा तैयार लोकतन्त्र एक्सप्रेस आर्कषण का केन्द्र बनने के साथ युवाओ को मतदाता जागरूकता की जानकारी प्रदान करने वाला साबित होने के साथ जो युवा एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है । उन्हे अपने बीएलओ से सम्पर्क कर तुरंत अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रेरित करने के साथ ओडियो के माध्यम से निर्वाचन विभाग के संदेश को भी जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर रही है । वही संगोष्ठीयाएंवम नुक्कड नाटको.चलचित्र प्रर्दशनो मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओ के माध्यम से भी मतदाताओ को जागरूक करना का प्रयास जारी है । प्रचार कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित एंवम कन्हैयालाल राठोड.भवरलाल का भी सराहनीय योगदान है ।

चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



विधानभा चुनाव -2013

चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही 
को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


बाडमेर, 21 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव 2013 के लिए गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के कार्यो की सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी भानुप्रकाष एटुरू ने साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होने सुपुर्द कार्यो को तय समय में करने के निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव- 2013 के जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार, 5 नवम्बर 2013 को अधिसूचना जारी की जायेगी। 12 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अनितम तिथि है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा बुधवार, 13 नवम्बर को होगी एवं नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अनितम तिथि शनिवार, 16 नवम्बर है। रविवार, 1 दिसम्बर को मतदान होंगे एवं रविवार, 8 दिसम्बर 2013 को मतगणना होंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा चुनाव के कार्य को सुव्यवसिथत ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित कलेण्डर के अनुरूप सम्पादित करना सुनिशिचत करे। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरते एवं पूर्ण निष्ठा एवं सम्पर्ण भाव से कार्य कर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शानितपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विधान सभा चुनाव के लिए जितने वाहनों की आवश्यकता हो उनको समय पर अधिग्रहित करने की कार्यवाही करे एवं यह सुनिशिचत कर ले की वाहनों की उपलब्धता में कमी नहीं रहे। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समय पर वाहन धारको को नोटिस तामिल करा दे एवं उन्हें पाबन्द करे की समय पर चुनाव कार्य के लिए सही हालात में वाहन उपलब्ध कराए।

उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिए कि वे विधान-सभा चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है उसके लिए पावर प्रजेन्टेंशन तैयार कर ले ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्य के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए है उनको सही ढंग से प्रस्तुत किया जाकर प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने मतदान दलों के गठन की कार्यवाही समय पर करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे। उन्होंने निर्देश दिए कि पोस्टल बेलेट के संबंध में सभी कार्य समय पर सम्पादित कर लिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुक्त नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर जुटाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बैठक में चुनाव के संबंध में विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं इस तिथि को कौन से कार्य सम्पादित किए जाने है उसके कलेण्डर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने स्वीप के प्रचार-प्रसार के कार्य की विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी तहसीलों व पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी निर्वाचन जागरूकता के पोस्टर व होडि्रग्स लगाने के निर्देश देते हुए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों ने अब तक किए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

मोदी की लहर को लहरों में बदल देगी - भाजपा

राजस्थान की जनता ने 3 बार भाजपा को चूना और 2 बार भैरो सिंह शेखावत और एक बार वसुंधरा राजे सत्ता मे आई लेकिन राजस्थान मे क्या सुधार हुआ ये किसी से कुछ छुपा हुआ नही है ! आखिर मे जनता को त्रस्त होकर वापिस कांग्रेस को सत्ता देनी पड़ी ! जनता का विश्वास तोड दिया,लेकिन कांग्रेश की सत्ता में काला जादू जारी हैं.

राजस्‍थान की रिपोर्ट के अनुसार राजस्‍थान में भाजपा को 118 सीटें, कांग्रेस को 64, बसपा को 3 और अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 44 फीसदी लोग वसुंधरा राजे को मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार मानते हैं। अशोक गहलोत के पक्ष में 25 फीसदी, सचिन पायलेट के पक्ष में 5 और सीपी जोशी के पक्ष में चार फीसदी लोग हैं।


मोदी की लहर सुनामी बन जाएगी मोदी की बीजेपी में पीएम के कैंडिडेट के तौर पर ताजपोशी अब औपचारिकता भर लग रही है। उनके अनुकूल ऐसे ही लहर चल जाती है, जब समुन्दर के भीतर काफी हलचल होती है तो यह सुनामी बन जा

इन जोड़ो ने की सेक्स स्वैपिंग

लंदन। वाईफ स्वैपिंग, लैस्बीयन और गे सेक्स जैसे मामले आए दिन खबरों में छाए रहते हैं, लेकिन कपल सेक्स स्वैपिंग के मामले भी अब सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला-पुरूष ने अपना-अपना सेक्स चेंज करवाकर शादी रचाई है।इन जोड़ो ने की सेक्स स्वैपिंग
यूके के मिरर की खबर के अनुसार सेक्स बदल कर शादी करने वाले इस जोड़े का नाम फैलिक्स और हेलेन है। दोनों ही अपना-अपना मूल सेक्स बदलकर क्रमश: महिला और पुरूष बन गए हैं। इन्हें सेक्स बदलकर शादी करने की प्रेरणा मैक्सवेल और जेनिस से मिली।
इन जोड़ो ने की सेक्स स्वैपिंग
मैक्सवेल और जेनिस ने 2005 में सेक्स बदलवाकर शादी रचाई थी। इन दोनों जोड़ों को भी फैलिक्स और हेलेन के विवाह समारोह में आमंत्रित किया गया। महिला से पुरूष बनी मैक्सवेल ने जेनिस से शादी की है।

जेनिस का कहना है कि वह बचपन में अपनी बहन के कपड़े पहना करती थी।

बिहार में दो सहेलियों ने लिए सात फेरे

पटना। दीपा मेहता के समलैंगिक प्रेम पर आधारित फिल्म "फायर" की कहानी से सभी परिचिति हैं। कुछ इसी तरह की घटना बिहार की राजधानी पटना में हुई जहां दो सहेलियों ने सिनेमा के इन दो किरदारों को असल जिंदगी में उतार कर साथ रहने का फैसला कर लिया और विवाह के बंधन में बंध गईं।बिहार में दो सहेलियों ने लिए सात फेरे
ये दोनों सहेलियां घर से भागकर न केवल पति-पत्नी की तरह जी रही हैं, बल्कि पत्नी बनी सहेली अपने कथित पति की लंबी आयु के लिए प्रतिदिन मांग में सिन्दूर भी लगा रही है।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब दोनों सहेलियां रीमा और सीमा (बदला हुआ नाम) अपने घर से लापता हो गईं और मामला पुलिस के सामने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों सहेलियों को रोहतास जिले के सासाराम के एक धर्मशाला से पकड़ लिया, जहां एक के मांग में सिन्दूर था और एक पुरूष की पोशाक में थी।

पटना के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि फुलवारी शरीफ थाना में सीमा के पिता ने छह अक्टूबर को एक मामला दर्ज कराया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री को महुआबाग की उसकी दोस्त रीमा और उसके परिजन भगा कर ले गए। इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों को सासाराम के एक धर्मशाला से पकड़ा।

फुलवारीशरीफ के थाना प्रभारी एन$ के$ रजक ने बताया कि दोनों को मोबाइल टावर लोकेशन द्वारा पकड़ा जा सका। दोनों ने नर्सरी से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई साथ में की थी और इसी दौरान उनमें गहरी दोस्ती हो गई। सीमा शुरू से ही पुरूषों के लिबास पहनती थी। बाद में दोनों के परिजनों को यह दोस्ती खटकने लगी और दोनों पर परिजनों ने मिलने पर पाबंदी लगा दी।

इसी बीच दोनों सहेलियां चार अक्टूबर को घर से भाग गईं और सासाराम में विवाह कर एक साथ रहने लगीं। रजक के मुताबिक, दोनों का कहना है कि वे एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकतीं।

लखनऊ में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

लखनऊ। नवाबों का शहर कहा जाने वाला लखनऊ सेक्स रैकेट के अड्डे के रूप में उभरा है। सर्विलांस सेल की टीम ने यहां के मडियांव क्षेत्र के एक आलीशान बंगले में छापा मारकर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है।लखनऊ में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
सेक्स रैकेट का भांडाफोन होने पर पता चला कि ऎसी लड़कियां जो नाबालिग होने के साथ-साथ जिनकी उम्र मात्र 12 साल है, को भी इस धंधे में शामिल होना पाया गया।

यह सेक्स रैकेट एक महिला चला रही थी जो कि खुद भी एक सेक्स वर्कर थी और पहले भी इस मामलें कई बार गिरफ्तार हो चुकी है। छापे में सेक्स रैकट संचालिका इस महिला समेत 7 कॉलगर्ल तथा 8 ग्राहकों गिरफ्तार किए गए। इनके साथ-साथ कमरों की तलाश लेने पर ढेरों आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई जिनमें अश्लील साहित्य तथा शराब भी शामिल थी।

बताया गया है कि द एलाएंस नाम के एनजीओ की सूचना पर सर्विलांस सेल के प्रभारी नागेन्द्र चौबे तथा सीओ अलीगंज अखिलेश नारायण सिंह की टीम ने इस बंगले पर छापा मारा।

इस आलीशान बंगले में एक तकखाना भी बना रखा था जहां विभिन्न स्थानों से खरीदी गई नाबालिग लड़कियों को बंधक बना रखा हुआ था। पकड़ी गई इन लड़कियों का कहना है कि उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था तथा यह महिला ग्राहकों से इसके लिए ऊंची कीमत वसूल करती थी।

पकड़ी गई इन नाबालिग लड़कियों में से दो तो सेक्स रैकेट संचालिका की बेटियां ही थी। बाकी लड़कियां रायबरेली, बारांबाकी, हरदाई, बिहार, पश्चिम बंगा आदि से हैं।

इन्हीं लड़कियों में से एक का कहना है कि दो साल पहले जब वो 12 साल की थी तब उसके पिता ने उसें महज 60 हजार बेच दिया था। ये महिला खुद ग्राहकों सामने अपने आपको पेश करके इन लड़कियों को सेक्स करने की ट्रेनिंग देती थी।

स्वर्ग से वापस आई आत्मा : मौत के 19 घंटों बाद खड़ी हो गई महिला...!

वडोदरा। बीते शुक्रवार को वडोदरा जिले के वाघोडिया गांव में एक लौकिक घटना अलौकिक प्रसंग में तब्दील हुई तो दुख के आंसू खुशी के आंसू में बदल गए। यहां गुरुवार की रात लगभग 8 बजे 26 वर्षीय एक युवती की मृत्यु हो गई थी।

शुक्रवार को दोपहर 2 बजे युवती की श्मशान यात्रा निकाली गई। लगभग तीन बजे श्मशान में श्रद्धांजलि के लिए जब युवती का शव वाहन से नीचे उतार कर रखा गया तो इसी बीच युवती उठ बैठी।

पृथ्वीलोक से यमलोक की 21 घंटों के सफर के बाद वापस लौट आई जीवआत्मा ने जब महिला को खड़ा कर दिया तो इस नजारे ने लोगों को चौंका कर रख दिया। मौके पर मौजूद कई लोग यह दृश्य देखकर डर गए।वडोदरा जिले के वाघोडिया गांव के भूरीतलावडी इलाके में रहने वाली 26 वर्षीया गीताबेन रमणभाई वसावा पिछले काफी समय से टीवी की बीमारी से पीड़ित थी। वडोदरा के टीवी हॉस्पिटल में उसका इलाज हो रहा था। गीता एक श्रमिक परिवार से है, इसलिए वह गीता के ऑपरेशन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं था।गुरुवार शाम को अचानक उसकी तबियत बहुत बिगड़ गई। गीता को उपचार मिल पाता कि उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी। उसके आकस्मिक निधन से पूरे परिवार में गम का माहौल पैदा हो गया। रात में ही कई रिश्तेदार व पड़ोसी घर में जमा हो गए थे।हिंदु रीति-रिवाज के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता। इसलिए दूसरे दिन शुक्रवार को अंतिम संस्कार करना तय किया गया। शुक्रवार की सुबह भी कुछ रिश्तेदार घर पर आने वाले थे। इसलिए शवयात्रा दोपहर के 2 बजे निकाली जा सकी।श्मशान में गीता का शव श्रद्धांजलि के लिए नीचे उतारा गया। जब लोग उसे अंतिम विदाई दे रहे थे कि तभी गीता की सांसे चलने लगी और वे उठ बैठी। यह दृश्य देखकर कई लोग डर गए तो कई आश्चर्य में पड़ गए। गीता ने उठते ही कहा, ‘मुझे यहां क्यों लाए हो’? आसपास का नजारा देखकर उसने कहा, मुझे यहां क्यों लाए हो, मैं तो अभी जिंदा हूं।


माउंटआबू नक्की में कूदकर युवक-युवती ने दी जान


नक्की में कूदकर युवक-युवती ने दी जान

पुलिस मान रही है प्रेम प्रसंग का मामला, घंटेभर की मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव 

माउंटआबू  शहर में स्थित नक्की झील में कूदकर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों माउंट आबू में ही अलग-अलग हॉस्टल में काम करते थे। युवक हॉस्टल की जीप चलाता था। रविवार सवेरे वह जीप लेकर निकला और फिर युवती के साथ नक्की झील पहुंचा। जहां दोनों ने नक्की में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के मोबाइल जीप से बरामद हुए। दोनों के घरों में दो-दो छोटे भाई बहिन और मां है। जिनके लालन पालन का पूरा जिम्मा इन पर ही था। पुलिस के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। जिसके कारण दोनों ने अपनी जान दी। 

सीआई सज्जनसिंह ने बताया कि सवेरे किसी ने झील के ओवरफ्लो के समीप युवक-युवती को नक्की में कूदते देखा। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। इसी बीच वहां घटना को देखने पहुंचे एक व्यक्ति ने युवती के शव को पहचानते हुए बताया कि वह उसकी भतीजी ममता (२०) पुत्री वजाजी है। वहीं युवक की पहचान दत्ताणी निवासी दिनेश (२४) पुत्र बदाजी के रुप में हुई। इससे पूर्व सूचना पाकर एसडीएम जितेंद्र कुमार सोनी, डीएसपी नीरज पाठक, सीआरपीएफ के डीआईजी प्रशांत जंबोलकर और सीआई सज्जनसिंह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

क्रिकेट खेलते दो सगे भाइयों की जान गई



क्रिकेट खेलते दो सगे भाइयों की जान गई 



सिगोडिया गांव की घटना, बॉल को टांकली से निकालते वक्त पानी में डूबे
बाड़मेर (बाटाडू) जिले के बाटाडू क्षेत्र के सिगोडिया गांव में रविवार को घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। 

जानकारी के अनुसार सिगोडिया निवासी भूराराम के पुत्र सतीश (13)व पंकज (10) घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बॉल पास में पानी की टांकली में गिर गई। मासूम बच्चे पानी पर तैर रही बॉल को निकालने के लिए एक के बाद एक करके टांकली में गिर गए।

जिससे दोनों की मौत हो गई। जब परिवार के लोगों को दोनों बच्चों के टांकली में गिरने की खबर मिली तो मानो उनके पैर तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद दोनों को बाटाडू सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूराराम के दो ही पुत्र थे, इसके अलावा बहन भी नहीं है। ऐसे में दो बेटों की मौत के बाद भूराराम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

हुकमसिंह अजीत कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

 हुकमसिंह अजीत कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत 




बालोतरा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह कवसी ने हुकमसिंह अजीत को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बिग्रेड का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया। कांग्रेस के युवा नेता हुकमसिंह अजीत ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह कवसी का आभार व्यक्त किया। अजीत ने बताया कि जल्द ही प्रदेश का दौरा कर निष्ठावान, ऊर्जावान, सक्रिय लोगों को प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी बनाकर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। अजीत ने बताया कि जल्द ही संगठन का सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। अभियान के दौरान विशेषकर सभी समुदायों के युवाओं को बड़ी संख्या में संगठन का सदस्य बनाकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बिग्रेड को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा।

लूनी नदी पुल पर मिला युवक का शव ,थ्रेसर की चपेट में आने से युवक मरा


लूनी नदी पुल पर मिला युवक का शव ,थ्रेसर की चपेट में आने से युवक मरा 

बालोतरा रविवार देर शाम छतरियों का मोर्चा से सिवाना की ओर जाने वाले राजमार्ग पर लूनी नदी पर बने पुल के नीचे युवक का शव लटका मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस शव को करीब 48 से 72 घंटे पुराना बता रही है और आत्महत्या का मामला मान रही है। संदिग्ध अवस्था में पुल की लोहे की जंजीर व रस्सी से लटके शव को पुलिस ने उतरवाकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया। देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के अनुसार रविवार शाम करीब सवा छह बजे विष्णु पुत्र सीताराम सोनी वगैरह ने पुलिस को इत्तला दी कि छतरियों का मोर्चा बस स्टैंड से आगे लूनी नदी पर बने पुल के पिलर से एक युवक का शव लटका है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच मौके पर आस-पास के लोगों की भी काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर देखने पर पता चला कि करीब 18-20 साल के युवक का शव पुल के पिलर से लटक रही लोहे की जंजीर व एक अन्य रस्सी से झूल रहा है। युवक के पैर नीचे तक टिके थे व कमर से भी जंजीर बंधी थी। पुलिस संदिग्ध अवस्था में मिले शव को करीब 48 से 72 घंटे पुराना बता रही है। शव पुराना होने से बदबू भी आने लगी थी। पुलिस ने शव को उतरवाकर राजकीय नाहटा चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया। 

पुलिस के अनुसार बालोतरा थाने में इन दिनों कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए आस-पास के थानों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी प्रांतों से आकर काम करने वाले श्रमिकों के बारे में भी पता करवाया जा रहा है।


थ्रेसर की चपेट में आने से युवक मरा

बालोतरा. समदड़ी थानांतर्गत डाबली गांव में शनिवार को एक युवक खेत में थे्रसर से बाजरी निकालते वक्त उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार गुमनाराम पुत्र दलाराम मेघवाल निवासी डाबली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह और उसका पुत्र फौजाराम (२२) थ्रेसर से बाजरी निकाल रहे थे। इस दरम्यान फौजाराम का हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया। देखते ही देखते फौजाराम का पूरा शरीर थ्रेसर मशीन में आकर कुचल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

घर में खाट पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका


घर में खाट पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका 

रावतसर क्षेत्र की घटना, महिला के पहने आभूषण गायब, तिजोरी के टूटे मिले ताले 

बाड़मेर(रावतसर). सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव में चोरी की नियत से विधवा महिला की हत्या करने की आशंका का मामला दर्ज हुआ है। घर पर अकेली रह रही विधवा महिला का शव उसके ही घर में खाट पर पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों व सुसराल पक्ष के लोगों ने चोरी की नियत से महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

रावतसर निवासी बाबूलाल पुत्र डूंगराराम मेघवाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि कालू देवी मेघवाल घर पर अकेली थी। उसके दो पुत्र मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। ऐसे में घर में चोरी की नियत से आए चोरों ने कालू देवी की हत्या कर दी और उसके पहना हुए आभूषण व घर में रखी नकदी चुरा ले गए। परिजनों को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली। जिसके बाद मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। कालू देवी के पति खेताराम की दो वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। दो पुत्र बाहर थे। दो पुत्रियां हैं वे ससुराल हैं। जिसके बाद वह घर पर काफी दिनों से अकेली ही थी। ससुर सहित अन्य लोगों ने जब महिला की तलाश की तो उसका शव घर में ही पड़ा मिला। पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाने से थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल और डिप्टी मौके पर पहुंचे। परिजन महिला की मौत के पीछे हत्या की आशंका जता रहे है। फिलहाल महिला का शव बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद ही महिला की हत्या हुई है या फिर मौत का खुलासा होगा। महिला की मौत को करीब 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के कारण शव बुरी तरह से बदबू मार रहा था।

रविवार, 20 अक्टूबर 2013

सांचौर (जालोर) संपत्ति के लिए मासूम की निर्मम हत्या

सांचौर (जालोर) संपत्ति के लिए मासूम की निर्मम हत्या

सांचौर (जालोर)। ताऊ का दत्तक पुत्र बनकर सम्पत्ति हड़पने की चाह में थाना क्षेत्र के पांचला गांव में 22 वष्ाीüय चचेरे भाई ने शनिवार देर रात ढाई माह के शिशु को पेड़ के तने पर पटककर मार डाला। देर रात मशक्कत के बाद आरोपित युवक अपने ननिहाल में पकड़ा गया।

पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि पांचला निवासी भंवराराम पुत्र सुरताराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका ढाई माह का पुत्र गोविन्द पालने में सो रहा था। देर शाम उसका भतीजा महेन्द्र पुत्र अखाराम घर पहुंचा और गोविंद को पालने से उठाकर चला गया।

आरोपित ने मासूम गोविन्द को पेड़ के तने पर पटककर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आरोपित की तलाश शुरू की। परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी। देर रात पुलिस ने आरोपित को उसके ननिहाल अगड़ावा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंपा।

सम्पत्ति पर डोली नीयत
पुलिस पूछताछ में आरोपित युवक ने चाचा का दत्तक पुत्र बन सम्पत्ति हड़पने की चाह में गोविंद की हत्या करना स्वीकारा है। दरअसल, भंवराराम के सात लड़कियों के बाद लड़का हुआ था। पूर्व में उसके लड़का नहीं होने के कारण महेन्द्र चाचा का दत्तक पुत्र बनना चाहता था, लेकिन करीब ढाई माह पहले गोविन्द का जन्म हो गया। ऎसे में उसने गोविन्द को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया

सांचोर जेल में फायरिंग तीन कैदी फरार

सांचोर जेल में फायरिंग तीन कैदी फरार 


बाड़मेर जिले के सरहद पर बसे सांचोर कसबे की जेल से तीन कैदी फरार हो गए। फरार होने से पहले जेल में फायरिंग की खबर हें। सूत्रानुसार सांचोर जेल में अचानक फायरिंग से अफरा तफरी मच गई ,इस अफरा तफरी में तीन कैदी फरार होने में सफल हो गए। पूरी घटना का ब्यौरा आना शेष हें

जालोर के सांचोर इलाके में स्थित जेल में बंद तीन कैदियों को छुड़ाने के लिए हथियार बंद बदमाशो ने जेल पर हमला कर गोलीबारी की और इस हमले में एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गया।जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब सवा छह बजे कौर्ट की तरफ से खुलने वाले जेल के दरवाजे पर किसी के खटखटाने की आवाज आई। उस वक्त जेल की सुरक्षा में तैनात संतरी हनुमाना राम ने दरवाजा खोल दिया तो सामने से आठ लोग हाथों में पिस्तौल ताने लपके और जेल में कार्यरत कार्मिको से जेल की चाबी छीन ली। हमलावरों ने जेल में बंद चौतीस कैदियों में से तीन को बाहर निकाल दिया और गोलीबारी करते हुए भाग गये। जेल में हुई गोलीबारी से सिपाही सुरेन्द्र सिंह जख्मी हुआ हैं जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया हैं। हमलावर कुख्यात अपराधी तस्करी और अपहरण मामले में लिप्त अनिल उर्फ़ पांडिया , राम कुमार और गोपा राम दरजी को छुडा कर ले गये गए हैं। जिसके बाद जेल में कार्यरत हेडकानिस्टेबल जगदीश प्रसाद ने पुलिस को सूचित किया उअर पुलिस ने उसके बाद नाकेबंदी करवाई हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर आसपास के जिलो के थानों में भी नाकेबंदी करवाई गई हैं।

अपराध:सौतेली बेटी को पिता ने करा प्रेगनेंट

अपराध:सौतेली बेटी को पिता ने करा प्रेगनेंट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक कलयुगी पिता ही हैवान बन बैठा और अपनी 15 साल की बेटी को हवस का शिकार बना डाला। जब बेटी प्रेगनेंट हो गई तो पिता की करतूत सामने आई। मामला मुनिरका क्षेत्र का है, पिता अपनी बेटी से छेड़खानी कराता रहता था, एक दिन मौका पाकर उसने बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए।

जब बेटी की मां को पता चला तो उसने आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मुनिरका निवासी महिला ने अपने पहले पति की मौत के बाद दुबारा शादी की थी। पहले पति से उसके बेटी थी जिस पर आरोपी पिता बुरी नजर रखता था तथा साल 2009 से ही वह अपनी सौतेली बेटी के साथ गंदी हरकतें कर रहा था। इसी दौरान मई 2013 में उसने बेटी को उस समय हवस का शिकार बनाया जब वह घर पर अकेली थी।

शुरू में बेटी के साथ पिता द्वारा की गई ज्यादती का उसे पता नहीं चला पर जब बेटी की तबीयत खराब रहने लगी तो उसे अस्पताल ले गई, अस्पताल में जांच से पता चला की बेटी प्रेगनेंट है। उधर, पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीडित लड़की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।