मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रमो का आयोजन
बाडमेर 21अक्टूबर ( ) जिला निर्वाचन (स्वीप)क्षेत्रीयप्रचार कार्यालयएंवम नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया
ंप्रचार कार्यक्रम के तहत गांव हाथीतला.भाडखा.जालिपा.चूली बाडमेर शहर.हाथमा, देरासर में लोकतन्त्र एक्सप्रेस के माध्यम से युवाओ स्कूली छात्रो एवम ग्रामीणो को आने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी ।
ंप्रचार कार्यक्रम के तहत गांव हाथीतला.भाडखा.जालिपा.चूली बाडमेर शहर.हाथमा, देरासर में लोकतन्त्र एक्सप्रेस के माध्यम से युवाओ स्कूली छात्रो एवम ग्रामीणो को आने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी ।
वही स्वीप प्रभारी एंवम मख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0 गुगरवाल के निर्देशानुसार जिले में पिछले चुनावो में कम रहे मतदान प्रतिशत वाले बूथो को चिनिहत कर वहां कम मतदान के कारणो का पता करने के साथ इसबार वहां मतदान प्रतिशत बढाने के लिये भरपूर प्रयास किये जायेगे ।
सीनीयर माध्यमिक विधालय चूली में आयोजित प्रजान्तत्र की नीव मतदाता विषयक विचार गोष्ठी को सम्बोनिधत करते स्कूल के प्राचार्य कमलसिंह ने बताया कि स्कूल के युवा ना केवल शतप्रतिशत मतदान करेेगे वही अपने घर एंवम गांव में भी बीएलओ से सम्पर्क कर पहले तो अठारह साल के सभी युवाओ को मतदाता पहचान पत्र बनाने क लिये फार्म छ:भरवाने में मदद करेगे । वही एक दिसम्बर को मतदान के दिन कोर्इ मतदाता मत देने से वंचित न रह जाये इसके लिये में जन-जागरूकता के साथ मतदान स्थल तक मतदान हेतु भिजवाने का पूरा प्रयास करेगे । इस अवसर पर सभी युवाओ ने इस कार्य को अंजाम देने का संकल्प लिया । वही युवाओ ने लोकतत्र एक्सप्रेस काभी अवलोकन कर उसके उपर निर्वाचन विभाग के पोस्टरो को भी ध्यान से पढकर एंव सुनकर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की ।
सीनीयर माध्यमिक विधालय चूली में आयोजित प्रजान्तत्र की नीव मतदाता विषयक विचार गोष्ठी को सम्बोनिधत करते स्कूल के प्राचार्य कमलसिंह ने बताया कि स्कूल के युवा ना केवल शतप्रतिशत मतदान करेेगे वही अपने घर एंवम गांव में भी बीएलओ से सम्पर्क कर पहले तो अठारह साल के सभी युवाओ को मतदाता पहचान पत्र बनाने क लिये फार्म छ:भरवाने में मदद करेगे । वही एक दिसम्बर को मतदान के दिन कोर्इ मतदाता मत देने से वंचित न रह जाये इसके लिये में जन-जागरूकता के साथ मतदान स्थल तक मतदान हेतु भिजवाने का पूरा प्रयास करेगे । इस अवसर पर सभी युवाओ ने इस कार्य को अंजाम देने का संकल्प लिया । वही युवाओ ने लोकतत्र एक्सप्रेस काभी अवलोकन कर उसके उपर निर्वाचन विभाग के पोस्टरो को भी ध्यान से पढकर एंव सुनकर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की ।
युवाओ के आर्कषण का केन्द्र बनी लोकतन्त्र एक्सप्रेस
थ्वशेष कर ग्रामीण क्षेत्रो के गावो में निर्वाचन विभागडीएफपीनेहरू युवा केन्द्र दवारा तैयार लोकतन्त्र एक्सप्रेस आर्कषण का केन्द्र बनने के साथ युवाओ को मतदाता जागरूकता की जानकारी प्रदान करने वाला साबित होने के साथ जो युवा एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है । उन्हे अपने बीएलओ से सम्पर्क कर तुरंत अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रेरित करने के साथ ओडियो के माध्यम से निर्वाचन विभाग के संदेश को भी जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर रही है । वही संगोष्ठीयाएंवम नुक्कड नाटको.चलचित्र प्रर्दशनो मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओ के माध्यम से भी मतदाताओ को जागरूक करना का प्रयास जारी है । प्रचार कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित एंवम कन्हैयालाल राठोड.भवरलाल का भी सराहनीय योगदान है ।