सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

माउंटआबू नक्की में कूदकर युवक-युवती ने दी जान


नक्की में कूदकर युवक-युवती ने दी जान

पुलिस मान रही है प्रेम प्रसंग का मामला, घंटेभर की मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव 

माउंटआबू  शहर में स्थित नक्की झील में कूदकर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों माउंट आबू में ही अलग-अलग हॉस्टल में काम करते थे। युवक हॉस्टल की जीप चलाता था। रविवार सवेरे वह जीप लेकर निकला और फिर युवती के साथ नक्की झील पहुंचा। जहां दोनों ने नक्की में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के मोबाइल जीप से बरामद हुए। दोनों के घरों में दो-दो छोटे भाई बहिन और मां है। जिनके लालन पालन का पूरा जिम्मा इन पर ही था। पुलिस के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। जिसके कारण दोनों ने अपनी जान दी। 

सीआई सज्जनसिंह ने बताया कि सवेरे किसी ने झील के ओवरफ्लो के समीप युवक-युवती को नक्की में कूदते देखा। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। इसी बीच वहां घटना को देखने पहुंचे एक व्यक्ति ने युवती के शव को पहचानते हुए बताया कि वह उसकी भतीजी ममता (२०) पुत्री वजाजी है। वहीं युवक की पहचान दत्ताणी निवासी दिनेश (२४) पुत्र बदाजी के रुप में हुई। इससे पूर्व सूचना पाकर एसडीएम जितेंद्र कुमार सोनी, डीएसपी नीरज पाठक, सीआरपीएफ के डीआईजी प्रशांत जंबोलकर और सीआई सज्जनसिंह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें