सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

मोदी की लहर को लहरों में बदल देगी - भाजपा

राजस्थान की जनता ने 3 बार भाजपा को चूना और 2 बार भैरो सिंह शेखावत और एक बार वसुंधरा राजे सत्ता मे आई लेकिन राजस्थान मे क्या सुधार हुआ ये किसी से कुछ छुपा हुआ नही है ! आखिर मे जनता को त्रस्त होकर वापिस कांग्रेस को सत्ता देनी पड़ी ! जनता का विश्वास तोड दिया,लेकिन कांग्रेश की सत्ता में काला जादू जारी हैं.

राजस्‍थान की रिपोर्ट के अनुसार राजस्‍थान में भाजपा को 118 सीटें, कांग्रेस को 64, बसपा को 3 और अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 44 फीसदी लोग वसुंधरा राजे को मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार मानते हैं। अशोक गहलोत के पक्ष में 25 फीसदी, सचिन पायलेट के पक्ष में 5 और सीपी जोशी के पक्ष में चार फीसदी लोग हैं।


मोदी की लहर सुनामी बन जाएगी मोदी की बीजेपी में पीएम के कैंडिडेट के तौर पर ताजपोशी अब औपचारिकता भर लग रही है। उनके अनुकूल ऐसे ही लहर चल जाती है, जब समुन्दर के भीतर काफी हलचल होती है तो यह सुनामी बन जा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें