सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

लूनी नदी पुल पर मिला युवक का शव ,थ्रेसर की चपेट में आने से युवक मरा


लूनी नदी पुल पर मिला युवक का शव ,थ्रेसर की चपेट में आने से युवक मरा 

बालोतरा रविवार देर शाम छतरियों का मोर्चा से सिवाना की ओर जाने वाले राजमार्ग पर लूनी नदी पर बने पुल के नीचे युवक का शव लटका मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस शव को करीब 48 से 72 घंटे पुराना बता रही है और आत्महत्या का मामला मान रही है। संदिग्ध अवस्था में पुल की लोहे की जंजीर व रस्सी से लटके शव को पुलिस ने उतरवाकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया। देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के अनुसार रविवार शाम करीब सवा छह बजे विष्णु पुत्र सीताराम सोनी वगैरह ने पुलिस को इत्तला दी कि छतरियों का मोर्चा बस स्टैंड से आगे लूनी नदी पर बने पुल के पिलर से एक युवक का शव लटका है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच मौके पर आस-पास के लोगों की भी काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर देखने पर पता चला कि करीब 18-20 साल के युवक का शव पुल के पिलर से लटक रही लोहे की जंजीर व एक अन्य रस्सी से झूल रहा है। युवक के पैर नीचे तक टिके थे व कमर से भी जंजीर बंधी थी। पुलिस संदिग्ध अवस्था में मिले शव को करीब 48 से 72 घंटे पुराना बता रही है। शव पुराना होने से बदबू भी आने लगी थी। पुलिस ने शव को उतरवाकर राजकीय नाहटा चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया। 

पुलिस के अनुसार बालोतरा थाने में इन दिनों कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए आस-पास के थानों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी प्रांतों से आकर काम करने वाले श्रमिकों के बारे में भी पता करवाया जा रहा है।


थ्रेसर की चपेट में आने से युवक मरा

बालोतरा. समदड़ी थानांतर्गत डाबली गांव में शनिवार को एक युवक खेत में थे्रसर से बाजरी निकालते वक्त उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार गुमनाराम पुत्र दलाराम मेघवाल निवासी डाबली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह और उसका पुत्र फौजाराम (२२) थ्रेसर से बाजरी निकाल रहे थे। इस दरम्यान फौजाराम का हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया। देखते ही देखते फौजाराम का पूरा शरीर थ्रेसर मशीन में आकर कुचल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें