रविवार, 20 अक्टूबर 2013

सांचौर (जालोर) संपत्ति के लिए मासूम की निर्मम हत्या

सांचौर (जालोर) संपत्ति के लिए मासूम की निर्मम हत्या

सांचौर (जालोर)। ताऊ का दत्तक पुत्र बनकर सम्पत्ति हड़पने की चाह में थाना क्षेत्र के पांचला गांव में 22 वष्ाीüय चचेरे भाई ने शनिवार देर रात ढाई माह के शिशु को पेड़ के तने पर पटककर मार डाला। देर रात मशक्कत के बाद आरोपित युवक अपने ननिहाल में पकड़ा गया।

पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि पांचला निवासी भंवराराम पुत्र सुरताराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका ढाई माह का पुत्र गोविन्द पालने में सो रहा था। देर शाम उसका भतीजा महेन्द्र पुत्र अखाराम घर पहुंचा और गोविंद को पालने से उठाकर चला गया।

आरोपित ने मासूम गोविन्द को पेड़ के तने पर पटककर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आरोपित की तलाश शुरू की। परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी। देर रात पुलिस ने आरोपित को उसके ननिहाल अगड़ावा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंपा।

सम्पत्ति पर डोली नीयत
पुलिस पूछताछ में आरोपित युवक ने चाचा का दत्तक पुत्र बन सम्पत्ति हड़पने की चाह में गोविंद की हत्या करना स्वीकारा है। दरअसल, भंवराराम के सात लड़कियों के बाद लड़का हुआ था। पूर्व में उसके लड़का नहीं होने के कारण महेन्द्र चाचा का दत्तक पुत्र बनना चाहता था, लेकिन करीब ढाई माह पहले गोविन्द का जन्म हो गया। ऎसे में उसने गोविन्द को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें