सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



विधानभा चुनाव -2013

चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही 
को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


बाडमेर, 21 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव 2013 के लिए गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के कार्यो की सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी भानुप्रकाष एटुरू ने साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होने सुपुर्द कार्यो को तय समय में करने के निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव- 2013 के जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार, 5 नवम्बर 2013 को अधिसूचना जारी की जायेगी। 12 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अनितम तिथि है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा बुधवार, 13 नवम्बर को होगी एवं नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अनितम तिथि शनिवार, 16 नवम्बर है। रविवार, 1 दिसम्बर को मतदान होंगे एवं रविवार, 8 दिसम्बर 2013 को मतगणना होंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा चुनाव के कार्य को सुव्यवसिथत ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित कलेण्डर के अनुरूप सम्पादित करना सुनिशिचत करे। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरते एवं पूर्ण निष्ठा एवं सम्पर्ण भाव से कार्य कर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शानितपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विधान सभा चुनाव के लिए जितने वाहनों की आवश्यकता हो उनको समय पर अधिग्रहित करने की कार्यवाही करे एवं यह सुनिशिचत कर ले की वाहनों की उपलब्धता में कमी नहीं रहे। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समय पर वाहन धारको को नोटिस तामिल करा दे एवं उन्हें पाबन्द करे की समय पर चुनाव कार्य के लिए सही हालात में वाहन उपलब्ध कराए।

उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिए कि वे विधान-सभा चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है उसके लिए पावर प्रजेन्टेंशन तैयार कर ले ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्य के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए है उनको सही ढंग से प्रस्तुत किया जाकर प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने मतदान दलों के गठन की कार्यवाही समय पर करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे। उन्होंने निर्देश दिए कि पोस्टल बेलेट के संबंध में सभी कार्य समय पर सम्पादित कर लिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुक्त नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर जुटाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बैठक में चुनाव के संबंध में विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं इस तिथि को कौन से कार्य सम्पादित किए जाने है उसके कलेण्डर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने स्वीप के प्रचार-प्रसार के कार्य की विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी तहसीलों व पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी निर्वाचन जागरूकता के पोस्टर व होडि्रग्स लगाने के निर्देश देते हुए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों ने अब तक किए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें