रविवार, 20 अक्टूबर 2013

सांचोर जेल में फायरिंग तीन कैदी फरार

सांचोर जेल में फायरिंग तीन कैदी फरार 


बाड़मेर जिले के सरहद पर बसे सांचोर कसबे की जेल से तीन कैदी फरार हो गए। फरार होने से पहले जेल में फायरिंग की खबर हें। सूत्रानुसार सांचोर जेल में अचानक फायरिंग से अफरा तफरी मच गई ,इस अफरा तफरी में तीन कैदी फरार होने में सफल हो गए। पूरी घटना का ब्यौरा आना शेष हें

जालोर के सांचोर इलाके में स्थित जेल में बंद तीन कैदियों को छुड़ाने के लिए हथियार बंद बदमाशो ने जेल पर हमला कर गोलीबारी की और इस हमले में एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गया।जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब सवा छह बजे कौर्ट की तरफ से खुलने वाले जेल के दरवाजे पर किसी के खटखटाने की आवाज आई। उस वक्त जेल की सुरक्षा में तैनात संतरी हनुमाना राम ने दरवाजा खोल दिया तो सामने से आठ लोग हाथों में पिस्तौल ताने लपके और जेल में कार्यरत कार्मिको से जेल की चाबी छीन ली। हमलावरों ने जेल में बंद चौतीस कैदियों में से तीन को बाहर निकाल दिया और गोलीबारी करते हुए भाग गये। जेल में हुई गोलीबारी से सिपाही सुरेन्द्र सिंह जख्मी हुआ हैं जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया हैं। हमलावर कुख्यात अपराधी तस्करी और अपहरण मामले में लिप्त अनिल उर्फ़ पांडिया , राम कुमार और गोपा राम दरजी को छुडा कर ले गये गए हैं। जिसके बाद जेल में कार्यरत हेडकानिस्टेबल जगदीश प्रसाद ने पुलिस को सूचित किया उअर पुलिस ने उसके बाद नाकेबंदी करवाई हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर आसपास के जिलो के थानों में भी नाकेबंदी करवाई गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें