सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

घर में खाट पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका


घर में खाट पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका 

रावतसर क्षेत्र की घटना, महिला के पहने आभूषण गायब, तिजोरी के टूटे मिले ताले 

बाड़मेर(रावतसर). सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव में चोरी की नियत से विधवा महिला की हत्या करने की आशंका का मामला दर्ज हुआ है। घर पर अकेली रह रही विधवा महिला का शव उसके ही घर में खाट पर पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों व सुसराल पक्ष के लोगों ने चोरी की नियत से महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

रावतसर निवासी बाबूलाल पुत्र डूंगराराम मेघवाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि कालू देवी मेघवाल घर पर अकेली थी। उसके दो पुत्र मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। ऐसे में घर में चोरी की नियत से आए चोरों ने कालू देवी की हत्या कर दी और उसके पहना हुए आभूषण व घर में रखी नकदी चुरा ले गए। परिजनों को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली। जिसके बाद मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। कालू देवी के पति खेताराम की दो वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। दो पुत्र बाहर थे। दो पुत्रियां हैं वे ससुराल हैं। जिसके बाद वह घर पर काफी दिनों से अकेली ही थी। ससुर सहित अन्य लोगों ने जब महिला की तलाश की तो उसका शव घर में ही पड़ा मिला। पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाने से थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल और डिप्टी मौके पर पहुंचे। परिजन महिला की मौत के पीछे हत्या की आशंका जता रहे है। फिलहाल महिला का शव बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद ही महिला की हत्या हुई है या फिर मौत का खुलासा होगा। महिला की मौत को करीब 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के कारण शव बुरी तरह से बदबू मार रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें