मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

सर्वे:बीजेपी भारी,केजरीवाल भी कम नहीं

सर्वे:बीजेपी भारी,केजरीवाल भी कम नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चार दिसंबर होने वाले चुनाव के पूर्व एबीपी न्यूज नील्सन सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा होगी और भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।

सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा को 28 सीटें कांग्रेस को 22 सीटें और आम आदमी पार्टी को 18 सीटें एवं अन्य को दो सीटें मिलेंगी। आप के समर्थन के बिना किसी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी।

सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा को 34 प्रतिशत, कांग्रेस को 27 प्रतिशत और आप को 26 फीसदी वोट मिलेंगे। इसके मुताबिक आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है वह सबसे लोकप्रिय नेता हैं 32 प्रतिशत लोगों की पसंद केजरीवाल हैं जबकि 27.27 फीसदी लोगों ने शीला दीक्षित और विजय गोयल को बेहतर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है।

गोयल की बजाय हर्षवर्द्धन भाजपा के दिल्ली सीएम उम्मीदवार!

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल नवंबर में हो रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डॉक्टर हर्षवर्घन को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का फैसला किया है। पार्टी ने यह फैसला उस ओपिनीयन पोल के बाद लिया है जिसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली में मुख्य विपक्षी पार्टी विजय गोयल के नेतृत्व में उतरती है तो उसे सत्ता हासिल करने में मुश्किल हो सकती है। गोयल की बजाय हर्षवर्द्धन भाजपा के दिल्ली सीएम उम्मीदवार!
भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने चुनावों मे ऎसे नेता के साथ मैदान मे उतरना चाहती है जिसकी छवि साफ सुथरी हो। हर्षवर्घन पर कोई आरोप नहीं हैं,इसलिए पार्टी ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

हालांकि,पार्टी ने इस साल फरवरी में विजय गोयल को दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया था,लेकिन उनके आठ महीने के कार्यकाल में पार्टी में आपसी मतभेद और गुटबाजी बढ़ गई थी। इससे,कांग्रेस को आगामी चुनावों में फायदा होता दिख रहा था।

बढ़ती गुटबाजी के चलते भाजपा का गोयल के साथ किया गया प्रयोग विफल होता नजर आ रहा था,इसलिए पार्टी को लगा की दिल्ली जैसे राज्य में उम्मीदवार की छवि मतदाताओं के बीच बहुत मायने रखती है। विजय गोयल लोगों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके काम करने के तरीकों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।

हर्षवर्घन के नाम पर आगामी कुछ दिनों में पार्टी के केन्द्रीय नेता आधिकारिक तौर पर मुहर लगा देंगे। हालांकि, गोयल के समर्थक उन्हें हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं,लेकिन पार्टी को लगता है कि पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज शीला दीक्षित को हटाना है तो गोयल की कुर्बानी देनी ही पड़ेगी।

बाड़मेर में अवैध रूप से संचालित चैनल बंद होंगे?

बाड़मेर में अवैध रूप से संचालित चैनल बंद होंगे?

बाड़मेर जिले में केबल के जरिए अवैध रूप से दिखाए जा रहे चैनल बंद होंगे। चुनाव आयोग ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियो को इसके आदेश । चुनाव आयोग ने आदेश में लिखा हें की निजी स्तर पर सी.डी., कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से समाचार चैनलों के प्रसारण किए जाने की सूचना मिली है। 

ऎसे चैनलों की ओर से विधानसभा प्रत्याशियोें का चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है, जो पेड न्यूज की श्रेणी में आता है। ऎसे निजी चैनल सैटेलाइट चैनल नहीं है और न ही भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लाइसेंस प्राप्त है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऎसे केबल टेलीविजन नेटवर्क को, जो अवैध रूप से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।
--

शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने जरूरत: सिरवी

शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने जरूरत: सिरवी
बाड़मेर। 
मंगलवार को कांग्रेस के सहप्रभारी भीखालाल सिरवी और जिलाध्‍यक्ष फतेहखां की मौजुदगी में कांग्रेस के शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सहप्रभारी भीखालाल सिरवी ने कार्यक्रम के समस्‍त ब्‍लॉक प्रभारियों द्वारा अब तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए वार्ड और ग्राम पंचायत स्‍तर तक जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की गयी। पदाधिकारियों ने ब्‍लॉक प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से पुरे जोर-शोर से चुनाव अभियान में जुड़कर पार्टी की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की।
कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष फतेहखां ने आगामी चुनावों में सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कही।
कांग्रेस के जिलाउपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने मौजुद कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि हर ग्राम पंचायत और वार्ड स्‍तर पर अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़े। जोशी ने कहा कि लोगों के अधिकाधिक जुड़ाव से इस कार्यक्रम के उदेश्‍य को हासिल किया जा सकेगा।
बैठक को शांति मंगल, मूलाराम मेघवाल, चैनसिंह भाटी, हंसराज गोदारा, वि‍जय लक्ष्‍मी राजपुरोहित, शारदा चौधरी, सोहनलाल चौधरी, डॉ. मूलचंद चौधरी, लूणकरण बोथरा, भूराराम भील, हुसैनखां, सोनाराम टाक, गोविंद थोरी, जगजीवनराम, रविन्‍द्र चौधरी, नितिन गढ़वीर, ठाकराराम माली, नजीर मोहम्‍मद, गोरधनसिंह, बच्‍चूखां, पाताराम, खुमाराम चौधरी, दिनेश कुलदीप, पदमसिंह पादरू, दमाराम परमार, लक्ष्‍मणसिंह गोदारा, नरेश भादू, फिरोजखां, जोगेन्‍द्र प्रजापत, भंवरलाल भाटी, नवाराम मेघवाल, रहीमखां, विनोद लोढ़ा,ईशाकखां, सतीश खीवंसरा, रेंवतसिंह राठौड़, एवं कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे।

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा 26 को

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा 26 को


निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 15 अक्टूबर। 
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेष जारी कर उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु अति. जिला कलक्टर अरूण पुरोहित को समन्वयक एवं जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक षिक्षा) पृथ्वीराज दवे को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 13 परीक्षा केन्द्रों में कुल 5200 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु भूमि अवाप्ति अधिकारी (ओएनजीसीएल) नखतदान बारहट, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर राकेष कुमार षर्मा, उपखण्ड अधिकारी षिव मोहनसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी चैहटन राकेष कुमार एवं राउमावि बाछडाउ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाष व्यास को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए चार सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। 

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधिक्षक के अलावा एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए है जो कि सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। ये पर्यवेक्षक तहसीलदार होंगे। उन्होने पर्यवेक्षकों को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र को जायजा लेकर आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है।

उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 24 से 25 अक्टूबर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 26 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पष्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा। 

लोकतंत्र एक्सप्रेस करेगी मतदाताआंे को जागरूक

लोकतंत्र एक्सप्रेस करेगी मतदाताआंे को जागरूक


बाड़मेर जिले मंे आमजन तक मतदान के प्रति जागरूकता का संदेष पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है।



बाड़मेर,15 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे मतदाताआंे तक मतदान जागरूकता संदेष पहुंचाने के लिए लोकतंत्र एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह लोकतंत्र एक्सप्रेस दूरदराज के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले इलाकांे मंे मतदान के प्रति जागरूकता का संदेष देगी। इसके अलावा जन जागरण के लिए जागरूकता रैलियांे, प्रतियोगिताआंे के साथ फिल्म प्रदर्षन किया जाएगा। स्वीप की कार्य योजना एवं अब तक हुई गतिविधियांे की मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी एल.आर.गुगरवाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने समीक्षा की।


इस दौरान मतदाताआंे तक मतदान के प्रति जागरूकता संदेष पहुंचाने की कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्ष किया गया। बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे से अब तक स्वीप के तहत की गई कार्यवाही एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियांे की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं जिला प्रषासन की ओर से आगामी दो दिनांे मंे लोकतंत्र एक्सप्रेस की षुरूआत की जाएगी। यह लोकतंत्र एक्सप्रेस आडियो, वीडियो के साथ पोस्टर,बैनर के जरिए आमजन को मतदान करके लोकतंत्र को मजबूती देने का संदेष देगी। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, षिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, महाविद्यालयों, एनसीसी, स्काउट, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जिला रसद अधिकारी समेत अन्य विभागांे की मदद से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए गए। इसके तहत रोडवेज बसों, सार्वजनिक स्थानांे पर मतदान जागरूकता संबंधित पोस्टर इसके तहत रोडवेज बसों, सार्वजनिक स्थानांे पर मतदान जागरूकता संबंधित पोस्टर लगाने एवं मिष्ठान भंडार मालिकों की ओर भी मिठाई के पैकेटांे पर जागरूकता संदेष के स्टीकर लगवाने का निर्णय लिया गया।


स्वीप की बैठक 17 कोः स्वीप की आगामी कार्ययोजना तैयार करने एवं अब तक की प्रचार-प्रसार गतिविधियांे की समीक्षा के लिए स्वीप की बैठक 17 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ कार्यालय मंे रखी गई है। संबंधित अधिकारियांे को पिछली बैठक मंे दिए गए निर्देषांे की पालना मंे की गई प्रचार-प्रसार गतिविधियांे के विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि इस बैठक मंे उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुक्त नगर परिषद, तहसीलदार, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, जिला परियोजना एवं समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, सचिव जिला साक्षरता समिति, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, कमाडेंटएनसीसी, प्रभारी अधिकारी एन.एस.एस, महाविद्यालय बाड़मेर, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप को आमंत्रित किया गया है।

गम के बादल तले मनाई जाएगी ईदुल अजहा



गम के बादल तले मनाई जाएगी ईदुल अजहा


बाबा ए कोम ए मिल्लत रहबरे कौम के नाम से जाने वाले मुफित आजम राजस्थान मुफित मोहम्मद असफाक हुसैन नाईमि इस दुनिया में नहीं रहे मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पुर्व सदर असरफ अली खिलजी ने बताया असफाक हुसैन का
आज सांय 4 बजे दारुल उलुम ईसाकिया जोधपुर में इन्तकाल हो गया उनके इन्तकाल की खबर सुनते ही पुरे राजस्थान में शोक की लहर फैल गई। उनके इन्तकाल होने से कल ईदुल अजहा गम के बादल के सांय ईद मनाई जाऐगी मुफित आजम राजस्थान 103 की उम्र में 75 साल तक राजस्थान मुस्लिम कौम की खिदमत की उन्होने पुरे राजस्थान में इलम फैलाने का काम किया जिनकों इलम का समुन्दर कहा जाता था। मुफित आजम राजस्थान को कल 3 बजे दारुल उलुम इसाकिया जोधपुर से कब्रस्तिान में सुपूर्ते खाक किया जाएगा। इनके जनाजे में हिन्दुस्तान भर के धार्मिक हस्तीया और मुस्लिम कौम लोग सरीक होगे।

बायतु विधानसभा क्ष्रेत्र। ऱिफ़यनरि की राजनीती भारी पड़ सकती हें कर्नल को चुनावो में

बाड़मेर चुनावी रणभेरी 2013

बायतु विधानसभा क्ष्रेत्र। ऱिफ़यनरि की राजनीती भारी पड़ सकती हें कर्नल को चुनावो में 


बाड़मेर सरहदी जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र जन्हा दूसरी बार विधायक आगामी चुनाव में चुना जाना हें ,इस बार बायतु में राजनीति करवटें लेने लगी हें ,बायतु के विधायक कर्नल सोनाराम बायतु में मजबूती से जमे थे मगर रिफायनरी पर की गयी राजनीती में उन्हें क्षेत्र में कमज़ोर कर दिया। खासकर श्रीमती सोनिया गांधी के पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास करने के बाद। बायतु गत चुनावो से पहले विधानसभा बनी ,गत चुनावो में भाजपा के कैलाश चौधरी से उनका मुकाबला हुआ। जिसमे कर्नल ने बड़ी जीत हासिल की। कर्नल गत पांच सालो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की खिलाफत में गुजरे ,बायतु में रिफायनरी लगाने की घडी में सरकार ने किसानो द्वारा अधिक मुआवजा मांगने की आड़ में रिफायनरी पचपदरा शिफ्ट कर ली। जन प्रतिनिधि कुछ नहीं कर पाए। कर्नल सोनाराम चौधरी और उनके पुत्र डॉ रमण चौधरी ने रिफायनरी बायतु में ही लगे इसके लिए आन्दोलन की अगुवाई की। जिला मुख्यालय पर यह आन्दोलन चलता ही रहा। बायतु की जनता कर्नल के दिलेरी की खुले में प्रसंशा करते नहीं थकते थे ,की कर्नल साब रिफायनरी बायतु जरुर ले आयेंगे ,इसी बीच कर्नल सोनाराम चौधरी को कांग्रेस की चुनाव समिति में सदस्य बना दिया ,इस समिति में आने के बाद कर्नल का विरोध स्वर लडखडा गया। अशोक गहलोत ने पचपदरा में रिफायनरी समिति की विरोध की चेतावनी की बावजूद सोनिया गांधी से शिलान्यास करा दिया ,बायतु के ,गए आगामी विधानसभा चुनावप में इसका असर जरुर देखने को मिलेगा ,हालांकि भाजपा भी इस मुद्दे पर कोई कारगर रणनीति नहीं अपना पाई ,कर्नल का क्रेज युवा वर्ग में जरुर हें मगर रिफायनरी पर की राजनीती से बायतु कर्नल से खफा हें ऐसा बायतु के लोग बताते हें। वही बायतु में रिफायनरी या पेट्रोकेमिकल यूनिवर्सिटी ना ला पान कर्नल की कमज़ोर कड़ी में शुमार हें। सोनिया गाँधी का पचपदरा में शांतिपूर्वक शिलान्यास होना कर्नल के उस दावे पर भरी पद सकती हे जिसमे उह्नोने बायतु में रिफायनरी ना लगने पर शिलान्यास ना होने देने की चेतावनी दी थी। बहरहाल कर्नल के सामने भाजपा के कई उम्मीदवार तयारी में जुटे हें। हाल में बायतु में संकल्प रथ यात्रा गाँव गाँव घूम रही हें जिसे जनता का समर्थन ठीक ठाक से ज्यादा मिल रहा हें। ऐसे में अब बायतु चल रहा कर्नल सोनाराम का एक तरफ़ अभियान थमता नज़र आ रहा हें 

बेशर्मी की हदें पार कर दी इन छात्र-छात्राओं ने

इस शहर की कड़ाके की ठंड में हजारों छात्र-छात्राएं सस्ती शराब पीने और मजे करने के मकसद से बेहद कम कपड़ों में सड़कों पर आ गए। शराब इतनी पी कि ना कपड़ों का होश रहा और ना ही खुलेआम बेशर्मी करने का।बेशर्मी की हदें पार कर दी इन छात्र-छात्राओं ने
यह नजारा था लंदन के लिवरपुल में पिछली रात का। लिवरपुल में छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित "कार्नेज पब क्राअल" का। कार्नेज की थीम सर्कस थी। मतलब सभी छात्र-छात्राओं को विशेष पोशाक में आने की हिदायत। लालच था सस्ते में शराब उड़ाने और मौज-मस्ती करने का। एक शॉट शराब की कीमत मात्र 1 पौंड (करीब 100 रूपए) और एक बोतल शराब की कीमत 5 पौंड (करीब 500 रूपए)।

इस कार्नेज में हजारों स्टूडेंट्स उमड़े। खूब शराब पी। जमकर हा-हल्ला हुआ। नशे में धुत होने के बाद युवक-युवतियां बेशर्मी की हदें पार करते देखे गए। अश्लील हरकतों, गाली-गलौच और नंगेपन ने आस-पास रहने वाले लोगों के सब्र की जमकर परीक्षा ली।

यहां की कड़ाके की ठंड में युवतियो ने छोटे टीर्शट और मिनी स्कर्टस पहनी। इन छोटे कपड़ो में से अधोवस्त्र साफ दिख रहे थे। कई जोड़े बेहद अंतरंग होते देखे गए। सड़कों और गलियों में शराब और उल्टी की बदबू ने स्थानीय निवासियों का सांस लेना मुश्किल कर दिया। यहां पर व्यवसाय चलाने वाले लोगों में भी इसे लेकर गुस्सा है, लेकिन इस इवेंट में कमाई को देखते हुए ये लोग सब सहन करते हैं।

पुलिस ने इस इवेंट पर कड़ी नजर रखी। हालांकि युवाओं के लड़ने-झगड़ने, चिल्लाने और बेशर्मी करने पर उन्हें एतराज नहीं था।

108 दीपो की महाआरती

108 दीपो की महाआरती

छगन सिंह 
बाड़मेर - जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से गरबा महोत्सव के अंतिम दिन 108 दीपो की महा आरती आयोजन किया गया !आरती दोरान भक्तो की भारी उमड़ी और भक्तो ने महा आरती का लाभ लिया ! गरबा नृत्य को लेकर मां के भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मां अम्बे की आराधना के साथ शुरू हुऐ कार्यक्रम व गरबों का दौर देर रात तक जारी रहा। यहां तक की गरबा पंडाल में तो बनाए अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से गरबा, नाटक सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। मां अम्बे की आरती के बाद युवक-युवतियों की टोलियां गरबा पंडाल में पहुंच उत्साह व जोश के साथ डांडिया टकराते हुए गरबा नृत्य किया। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से हमीरपुरा में गरबा महोत्सव चरम पर रहा। जय मां अम्बे नवरात्र गरबा महोत्सव का समापन शांतिपूर्वक हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि समारोह में भामाशाह एवं अतिथियों का बहुमान किया गया। साथ ही 9 दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ! गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह देखा गया !

पूनम लापता, दो राज्यों की पुलिस परेशान!

पूनम लापता, दो राज्यों की पुलिस परेशान!
मुंबई। मॉडल से एक्टर बनी हॉट एंड सेक्सी पूनम पांडे को दो राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है।

मुंबई और बेंगलूरू पुलिस एक मामले में पूनम पांडे को नोटिस देना चाहती है। लेकिन पूनम लापता हो गई हैं। बेंगलूरू की एक कोर्ट में निजी शिकायत की गई थी। इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।

एस उमेश ने कोर्ट में शिकायत की थी कि भगवान विष्णु के चित्र के साथ पूनम पांडे ने सेमी न्यूड फोटो खिंचवाया था। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। 2012 में पूनम पांडे के सेमी न्यूड वाला विज्ञापन छपा था।

शिकायत के बाद पुलिस ने पूनम पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत केस दर्ज किया था। कोर्ट ने 7 नवंबर 2012 और 26 फरवरी 2013 को पूनम के खिलाफ समन जारी किया। पूनम को अपनी सफाई देने के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा गया। दोनों बार वह कोर्ट में पेश नहीं हुई।

पुलिस का कहना है कि पूनम पांडे लापता है, इसलिए वह उसे समन नहीं दे पाई है। इसी साल जून में भी पूनम के खिलाफ समन जारी किया गया।

इस बार समन मुंबई के पुलिस कमिश्नर के जरिए देने को कहा गया लेकिन इस बार भी पूनम पांडे को समन नहीं मिला क्योंकि एक आईटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए वह बेंगलूरू में है।

अब सेक्स,मर्डर में फंसेंगे बाबा रामदेव ?

अब सेक्स,मर्डर में फंसेंगे बाबा रामदेव ?

नई दिल्ली। बाबा शंकरदेव के लापता होने के मामले में नारको टेस्ट के लिए तैयार योग गुरू बाबा रामदेव सेक्स,ड्रग्स और मर्डर मामलों में फंस सकते हैं। खुद रामदेव ने इसकी आशंका जताते हुए कांग्रेसियों पर आरोप लगाया है कि वे इन झूठे मामलों में उन्हें फंसाना चाहते हैं।

योग गुरू रामदेव ने कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग उन्हें सेक्स,ड्रग्स और मर्डर मामलों में फंसाने की साजिश रच रहे हैं।

सीबीआई ने की 1 घंटे पूछताछ

एक टीवी चैनल से योग गुरू ने कहा है कि सीबीआई ने बाब शंकरदेव के लापता होने के बारे में उनसे लगभग 1 घंटे तक पूछताछ की है और उन्हें इस मामले में दुबारा बुलाया गया है। इस दौरान रामदेव ने कहा कि वे अपने गुरू बाबा शंकरदेव के लापता होने के मामले में नारको टेस्ट के लिए वह तैयार हैं।

बढ़ती तोंद से परेशान हैं तो ऎसा करें

बढ़ती तोंद से परेशान हैं तो ऎसा करें

लॉस एंजेलिस। पेट का निकल आना कई बीमारियों को न्योता देने वाला साबित हो सकता है।

अमेरिका के वाशिंगटन में डाइजेस्टिव सेंटर की स्थापना करने वाले गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट रॉबिन चुटकन ने अपनी नई पुस्तक में कहा है कि पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं में तोंद निकलने की शिकायत अधिक होती है।

इसका मुख्य कारण यह है कि औरतों के आंत की लंबाई अधिक होती है। चुटकन ने अपनी इस नई पुस्तक में बताया है कि महिलाओं एवं पुरूषों के पाचन तंत्र में कुछ मूल अंतर होते हैं। इसलिए पेट को निकलने से बचाने के लिए कुछ परहेज बरते जाने चाहिए।

चुटकन के सुझाव
नमक कम खाएं: भोजन में नमक का अधिक प्रयोग करने से भी पेट फूल सकता है। एक दिन में अधिकतम 1500 मिलीग्राम नमक ही खाएं।

अधिकतर रेशेयुक्त भोजन लें: घुलनशील एवं अघुलनशील रेशेयुक्त भोजन की मिश्रित मात्रा का प्रयोग करना चुस्त-दुरूस्त एवं छरहरा रहने का सबसे अच्छा तरीका है। पेट के अत्यधिक भरे होने से बचें, क्योंकि इससे कब्ज होती है।

पोटैशियम से भरपूर भोजन लें: सोडियम चूंकि शरीर में जल के स्तर को बनाए रखता है, वहीं पोटैशियम अतिरिक्त जल से निजात दिलाने में मददगार होता है। केले और शकरकंद जैसे पोटैशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन करने से कमर के मध्य हिस्से को पतला करने में मदद मिलती है।

शरीर में जल की मात्रा बरकरार रखें : पर्याप्त मात्रा में जल का सेवन करने से भोजन के रेशे अपना कार्य कहीं बेहतर तरीके से कर पाते हैं, और कब्ज की शिकायत को दूर रखते हैं।

पाचन के तनाव से बचें: ऎसे खाद्य पदार्थो से दूर रहें जो पचने में मुश्किल हों, जैसे चीनी या वसायुक्त खाद्य पदार्थ।

कृत्रिम मिठास वाले पदार्थो से बचें: फ्लेवर्ड पेय पदार्थो, कम कार्बोहाइड्रेट वाले एवं चीनीरहित खाद्य पदार्थो को हमारा शरीर आसानी से नहीं पचा पाता।

बड़ी आंत में पाए जाने वाले जीवाणु उन्हें फर्मेट करने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण पेट में गैस बनती है और पेट फूल जाता है।

नेहरू की संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका...!

शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने विशेष आमंत्रित सदस्यों की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभय अवस्थी, विधायक अनुग्रह नारयण सिंह और शेखर बहुगुणा जोशी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है और हाईकमान को भी प्रस्ताव की कॉपी भेज दी है। बैठक में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन का फैसला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर छोड़ दिया है।
Image Loading
बैठक में बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि इलाहाबाद से नेहरू परिवार का बेहद करीबी रिश्ता रहा है। यदि नेहरू परिवार से इलाहाबाद या फूलपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया जाय तो यह कांग्रेसजनों और इलाहाबाद की जनता के लिए अच्छा होगा।

इससे पूर्व बैठक में पदाधिकारियों ने फूलपुर, इलाहाबाद संसदीय सीट व इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र से तीन-तीन नामों के सुझाव दिए। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से नामित पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह, अनिल सिंह मौजूद रहे।

बैठक में पदाधिकारियों ने एकमत से कहा कि प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया नवंबर माह तक हर हाल में पूरी कर ली जाय। उधर, जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी पदाधिकारियों ने मौखिक रूप से पर्यवेक्षक को अपनी पसंद के उम्मीदवारों के नाम बताए।

इस बैठक में प्रत्याशी के चयन के लिए नामों का सुझाव लिखित रूप से नहीं मांगा गया। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने दो टूक कह दिया है कि हेलीकॉप्टर से आया उम्मीदवार नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। उम्मीदवार वही चुना जाएगा जो संबंधित संसदीय क्षेत्र से होगा।

मुसलमानों को नरेंद्र मोदी के डर दिखाकर वोट ले रही है कांग्रेस: मदनी



नई दिल्ली। जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मदनी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का आरोप लगाया है। मदनी ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया है और वो पूरी तरह नाकाम रही है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसने मुस्लिमों के लिए क्या किया है।


 मदनी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है और गलत तरीके से वोट लेने की कोशिश कर रही है। मदनी ने पूछा कि कांग्रेस ये बताए कि उसने मुसलमानों के लिए अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर दलों को हमें डराकर वोट लेने के बजाए मेनिफेस्टो में क्या वादे किए गए थे और उनमें से कितने पूरे हुए बताना चाहिए। उनका क्या प्लान है और क्या देना चाहते हैं।



मदनी ने कहा कि मैं सभी दलों से पूछना चाहता हूं कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के लिए उनकी क्या योजना है जो पूरी तरह पिछड़ चुकी है। अगर कोई प्लान है तो जरूर वोट देंगे। मदनी ने कांग्रेस पर राजस्थान में मुस्लिमों की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां लोग मारे गए, लूटे गए, जलाए गए। कातिल आजाद घूम रहे हैं और राज्य सरकार कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।



लेकिन नरेंद्र मोदी के सवाल पर मदनी ने चुप्पी साध ली। इस सवाल पर कि क्या बीजेपी या नरेंद्र मोदी विकल्प हो सकते हैं, मदनी ने कहा कि अभी चुनाव दूर हैं, इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।



कांग्रेस ने जताई हैरानी


कांग्रेस ने मदनी के बयान पर हैरानी जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि हमने कोई हव्वा पैदा नहीं किया है, वो तो पहले से है। मदनी साहब गुजरात में कैंप लगाकर काम करते रहे हैं। उनको अच्छी तरह मालूम होगा। मुझे बड़ी हैरत है कि उन्होंने ये बयान दिया है।



बीजेपी ने किया स्वागत


वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है मुसलमानों को ये समझाने की कि बीजेपी के शासनकाल में उनका भला नहीं हो सकता। लेकिन मुसलमान भी अब समझ चुके हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में ही उनका विकास कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा हुआ है। वहीं प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मदनी ने वही कहा जो बीजेपी कहती आ रही है।