मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा 26 को

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा 26 को


निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 15 अक्टूबर। 
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेष जारी कर उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु अति. जिला कलक्टर अरूण पुरोहित को समन्वयक एवं जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक षिक्षा) पृथ्वीराज दवे को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 13 परीक्षा केन्द्रों में कुल 5200 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु भूमि अवाप्ति अधिकारी (ओएनजीसीएल) नखतदान बारहट, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर राकेष कुमार षर्मा, उपखण्ड अधिकारी षिव मोहनसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी चैहटन राकेष कुमार एवं राउमावि बाछडाउ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाष व्यास को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए चार सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। 

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधिक्षक के अलावा एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए है जो कि सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। ये पर्यवेक्षक तहसीलदार होंगे। उन्होने पर्यवेक्षकों को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र को जायजा लेकर आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है।

उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 24 से 25 अक्टूबर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 26 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पष्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें