मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

मुसलमानों को नरेंद्र मोदी के डर दिखाकर वोट ले रही है कांग्रेस: मदनी



नई दिल्ली। जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मदनी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का आरोप लगाया है। मदनी ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया है और वो पूरी तरह नाकाम रही है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसने मुस्लिमों के लिए क्या किया है।


 मदनी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है और गलत तरीके से वोट लेने की कोशिश कर रही है। मदनी ने पूछा कि कांग्रेस ये बताए कि उसने मुसलमानों के लिए अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर दलों को हमें डराकर वोट लेने के बजाए मेनिफेस्टो में क्या वादे किए गए थे और उनमें से कितने पूरे हुए बताना चाहिए। उनका क्या प्लान है और क्या देना चाहते हैं।



मदनी ने कहा कि मैं सभी दलों से पूछना चाहता हूं कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के लिए उनकी क्या योजना है जो पूरी तरह पिछड़ चुकी है। अगर कोई प्लान है तो जरूर वोट देंगे। मदनी ने कांग्रेस पर राजस्थान में मुस्लिमों की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां लोग मारे गए, लूटे गए, जलाए गए। कातिल आजाद घूम रहे हैं और राज्य सरकार कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।



लेकिन नरेंद्र मोदी के सवाल पर मदनी ने चुप्पी साध ली। इस सवाल पर कि क्या बीजेपी या नरेंद्र मोदी विकल्प हो सकते हैं, मदनी ने कहा कि अभी चुनाव दूर हैं, इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।



कांग्रेस ने जताई हैरानी


कांग्रेस ने मदनी के बयान पर हैरानी जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि हमने कोई हव्वा पैदा नहीं किया है, वो तो पहले से है। मदनी साहब गुजरात में कैंप लगाकर काम करते रहे हैं। उनको अच्छी तरह मालूम होगा। मुझे बड़ी हैरत है कि उन्होंने ये बयान दिया है।



बीजेपी ने किया स्वागत


वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है मुसलमानों को ये समझाने की कि बीजेपी के शासनकाल में उनका भला नहीं हो सकता। लेकिन मुसलमान भी अब समझ चुके हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में ही उनका विकास कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा हुआ है। वहीं प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मदनी ने वही कहा जो बीजेपी कहती आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें