मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

गम के बादल तले मनाई जाएगी ईदुल अजहा



गम के बादल तले मनाई जाएगी ईदुल अजहा


बाबा ए कोम ए मिल्लत रहबरे कौम के नाम से जाने वाले मुफित आजम राजस्थान मुफित मोहम्मद असफाक हुसैन नाईमि इस दुनिया में नहीं रहे मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पुर्व सदर असरफ अली खिलजी ने बताया असफाक हुसैन का
आज सांय 4 बजे दारुल उलुम ईसाकिया जोधपुर में इन्तकाल हो गया उनके इन्तकाल की खबर सुनते ही पुरे राजस्थान में शोक की लहर फैल गई। उनके इन्तकाल होने से कल ईदुल अजहा गम के बादल के सांय ईद मनाई जाऐगी मुफित आजम राजस्थान 103 की उम्र में 75 साल तक राजस्थान मुस्लिम कौम की खिदमत की उन्होने पुरे राजस्थान में इलम फैलाने का काम किया जिनकों इलम का समुन्दर कहा जाता था। मुफित आजम राजस्थान को कल 3 बजे दारुल उलुम इसाकिया जोधपुर से कब्रस्तिान में सुपूर्ते खाक किया जाएगा। इनके जनाजे में हिन्दुस्तान भर के धार्मिक हस्तीया और मुस्लिम कौम लोग सरीक होगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें