मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

बेशर्मी की हदें पार कर दी इन छात्र-छात्राओं ने

इस शहर की कड़ाके की ठंड में हजारों छात्र-छात्राएं सस्ती शराब पीने और मजे करने के मकसद से बेहद कम कपड़ों में सड़कों पर आ गए। शराब इतनी पी कि ना कपड़ों का होश रहा और ना ही खुलेआम बेशर्मी करने का।बेशर्मी की हदें पार कर दी इन छात्र-छात्राओं ने
यह नजारा था लंदन के लिवरपुल में पिछली रात का। लिवरपुल में छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित "कार्नेज पब क्राअल" का। कार्नेज की थीम सर्कस थी। मतलब सभी छात्र-छात्राओं को विशेष पोशाक में आने की हिदायत। लालच था सस्ते में शराब उड़ाने और मौज-मस्ती करने का। एक शॉट शराब की कीमत मात्र 1 पौंड (करीब 100 रूपए) और एक बोतल शराब की कीमत 5 पौंड (करीब 500 रूपए)।

इस कार्नेज में हजारों स्टूडेंट्स उमड़े। खूब शराब पी। जमकर हा-हल्ला हुआ। नशे में धुत होने के बाद युवक-युवतियां बेशर्मी की हदें पार करते देखे गए। अश्लील हरकतों, गाली-गलौच और नंगेपन ने आस-पास रहने वाले लोगों के सब्र की जमकर परीक्षा ली।

यहां की कड़ाके की ठंड में युवतियो ने छोटे टीर्शट और मिनी स्कर्टस पहनी। इन छोटे कपड़ो में से अधोवस्त्र साफ दिख रहे थे। कई जोड़े बेहद अंतरंग होते देखे गए। सड़कों और गलियों में शराब और उल्टी की बदबू ने स्थानीय निवासियों का सांस लेना मुश्किल कर दिया। यहां पर व्यवसाय चलाने वाले लोगों में भी इसे लेकर गुस्सा है, लेकिन इस इवेंट में कमाई को देखते हुए ये लोग सब सहन करते हैं।

पुलिस ने इस इवेंट पर कड़ी नजर रखी। हालांकि युवाओं के लड़ने-झगड़ने, चिल्लाने और बेशर्मी करने पर उन्हें एतराज नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें