मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

108 दीपो की महाआरती

108 दीपो की महाआरती

छगन सिंह 
बाड़मेर - जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से गरबा महोत्सव के अंतिम दिन 108 दीपो की महा आरती आयोजन किया गया !आरती दोरान भक्तो की भारी उमड़ी और भक्तो ने महा आरती का लाभ लिया ! गरबा नृत्य को लेकर मां के भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मां अम्बे की आराधना के साथ शुरू हुऐ कार्यक्रम व गरबों का दौर देर रात तक जारी रहा। यहां तक की गरबा पंडाल में तो बनाए अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से गरबा, नाटक सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। मां अम्बे की आरती के बाद युवक-युवतियों की टोलियां गरबा पंडाल में पहुंच उत्साह व जोश के साथ डांडिया टकराते हुए गरबा नृत्य किया। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से हमीरपुरा में गरबा महोत्सव चरम पर रहा। जय मां अम्बे नवरात्र गरबा महोत्सव का समापन शांतिपूर्वक हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि समारोह में भामाशाह एवं अतिथियों का बहुमान किया गया। साथ ही 9 दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ! गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह देखा गया !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें