शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने जरूरत: सिरवी
बाड़मेर।
मंगलवार को कांग्रेस के सहप्रभारी भीखालाल सिरवी और जिलाध्यक्ष फतेहखां की मौजुदगी में कांग्रेस के शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सहप्रभारी भीखालाल सिरवी ने कार्यक्रम के समस्त ब्लॉक प्रभारियों द्वारा अब तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर तक जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की गयी। पदाधिकारियों ने ब्लॉक प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से पुरे जोर-शोर से चुनाव अभियान में जुड़कर पार्टी की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहखां ने आगामी चुनावों में सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कही।
कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने मौजुद कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शांति, सद्भाव और भाईचारा कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि हर ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़े। जोशी ने कहा कि लोगों के अधिकाधिक जुड़ाव से इस कार्यक्रम के उदेश्य को हासिल किया जा सकेगा।
बैठक को शांति मंगल, मूलाराम मेघवाल, चैनसिंह भाटी, हंसराज गोदारा, विजय लक्ष्मी राजपुरोहित, शारदा चौधरी, सोहनलाल चौधरी, डॉ. मूलचंद चौधरी, लूणकरण बोथरा, भूराराम भील, हुसैनखां, सोनाराम टाक, गोविंद थोरी, जगजीवनराम, रविन्द्र चौधरी, नितिन गढ़वीर, ठाकराराम माली, नजीर मोहम्मद, गोरधनसिंह, बच्चूखां, पाताराम, खुमाराम चौधरी, दिनेश कुलदीप, पदमसिंह पादरू, दमाराम परमार, लक्ष्मणसिंह गोदारा, नरेश भादू, फिरोजखां, जोगेन्द्र प्रजापत, भंवरलाल भाटी, नवाराम मेघवाल, रहीमखां, विनोद लोढ़ा,ईशाकखां, सतीश खीवंसरा, रेंवतसिंह राठौड़, एवं कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें