बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

नवरात्र पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों थार नगरी में धूम

नवरात्र पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों थार नगरी  में धूम


बाड़मेर।थार नगरी गुजरात के नजदीक होने के कारण यहां पर गुजराती गरबों की झलक ज्यादा नजर आती है हर वर्ष की भांति इस बार भी शहरभर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है। कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स गरबा गीतों की धुनें लोगों को थिरकने को मजबूर कर रहीं हैं। रात गहराने के साथ डांडिया न र्तकों का उत्साह भी बढऩे लग जाता है।नवरात्र पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों शहर के गली-मोहल्लों में देर रात तक धूम है। शाम होने के साथ ही गरबा पांडालों में डांडिया नृत्य की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। रंग-बिरंगी और दूधिया रोशनी से सजे पांडालों में शाम होने के साथ नन्हे-मुन्हे बच्चे युवक-युवतियों की चहल-पहल के साथ डांडियों की खनखनाहट सुनाई देने लगती है। जैसे-जैसे अंधेरा होता है वैसे-वैसे गरबा पांडालों की रंगत और जमने लगती है। शहर के ब्रज नगर में नवरात्र पर संचियाय माँ गरबा समिति द्वारा डांडिया रास पर बचे गरबे खेल रहे है गरबा समिति के अध्यक्ष पपू कुमार ब्रजवाल ने बताया की गरबा नृत्य का आयोजन हुआ। वही गरबा स्थलों पर कई प्रकार की प्रतियोगितायो भी आयोजित हो रही है जिसमे महिलाये व बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिसा है जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

पति के साली से अनैतिक संबंध,पत्नी ने किया सुसाइड

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम लाला का पुरा में एक विवाहिता द्वारा आग लगाकर सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने उसके पति और छोटी बहन के खिलाफ सुसाइड के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गय है। पति के साली से अनैतिक संबंध,पत्नी ने किया सुसाइड
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी जेपी शाक्य ने बताया कि ग्रामलाला का पुरा निवासी नरेन्द्र जाटव की शादी फूल कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद फूल कुमारी की छोटी बहन संतोष भी उसके साथ आ गई। संतोष भी शादीशुदा थी।

इसी दौरान नरेन्द्र जाटव के अनैतिक संबंध अपनी साली के साथ बन गए। जब फूल कुमारी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। गुस्से में आकर उसने अपने शरीर पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली।

गम्भीर अवस्था में उसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया, जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि नरेन्द्र जाटव के शादीशुदा साली के साथ अनैतिक संबंध हो जाने पर दोनों शादी करना चाहते थे, इसलिए फूल कुमारी ने सुसाइड कर लिया। दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

सरकारी नौकरी के लिए पत्नी बनी रात भर गैंगरेप की शिकार

बरेली। दिल्ली गैंगरेप कांड के दरिंदों को फांसी की सजा मिलने के बाद भी लगता है कि देश में रह रहे लोगों की शर्म ही मर गई है। हाल ही उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रेप का एक ऎसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकार आप की हैरान रह जाएंगे।सरकारी नौकरी के लिए पत्नी बनी रात भर गैंगरेप की शिकार
एक 23 वर्षीय युवती ने अपने पति पर ही रेप करवाने का मामला दर्ज करवाया है। युवती का कहना है कि उसके पति ने रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए उसे रेलवे के दो अधिकारियों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया। युवती का कहना है कि दोनों अफसरों ने पूरी रात उसके साथ बलात्कार किया।

पीडिता ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति बबलू ने उसे नौकरी के बारे में बताया। उसे बबलू ने बताया कि अगर वह अधिकारियों को खुश कर दे तो उसे नौकरी मिल सकती है। इस पर उसने ऎसा करने से मना कर दिया।

पर इसके बावजूद दो अक्तूबर को दो लोग उसके घर पहुंचे। बबलू ने इन दोनों के साथ अपनी बीवी को जबरन कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने उसके साथ रेप किया। इसके बाद एक दिन पीडिता मौका मिलते ही भागकर अपनी मां के पास आ गई।

हालांकि अभी यह भी शक है कि दोनों विवाहित हैं या नहीं। क्योंकि पहले पीडिता बबलू के साथ बिन शादी ही साथ रह रही थी। लेकिन दबाव के बाद उसे बबलू एक दिन बरेली के एक कोर्ट में ले गया। जहां कुछ कागजी खाना पूर्ति के बाद उसे बताया गया कि दोनों की कोर्ट मैरिज हो गई है। इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे।

थार की चुनावी धार। पचपदरा विधानसभा . अशोक गहलोत के लिए रिफायनरी पचपदरा प्रतिष्ठा की सीट बनी


थार की चुनावी धार। पचपदरा विधानसभा . अशोक गहलोत के लिए रिफायनरी पचपदरा प्रतिष्ठा की सीट बनी 

धाकड़ उम्मीदवार देख रहे हें गहलोत। .भाजपा का अमराराम पर भरोसा 


भाटी चन्दन सिंह 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में चौदहवी विधानसभा के लिए वाले विधानसभा चुनावो में दोनों प्रमुख दलों में टिकट वितरण में हो रही देरी से नेताओ की नींद उडी हुई हें खासकर वर्तमान विधायको की। कांग्रेस जन्हा एंटी इन्कम्बसी का असर ख़त्म करने के लिए वर्तमान विधायको की टिकट काटने की रही हें बाड़मेर जिले के तीन विधायको पर आशंका के बादल मंडरा रहे हें। सबसे प्रमुख नाम पचपदरा विधानसभा का हें मदन प्रजापत विधायक हें।इसी स्थान पर अशोक गहलोत ने रिफायनरी का शिलान्यास श्रीमती सोनिया गांधी से कराया जिसके कारन यह सीट कांग्रेस और अशोक गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन ,गयी वर्तमान विधायक का असंतुष्ट कार्यकाल अशोक गहलोत की नज़रो में हें। विधायक ने जनहित और विकास कार्यो की बजाय प्रोपर्टी डीलिंग कार्यो तथा अधिकारियो कर्मचारियों के ट्रांसफर में दिलचस्पी दिखाई। विधायक ने बालोतरा और आसपास में कई अवेध आवासीय कालोनिय काटी। भूमाफियो के साथ सरकारी जमीनों पर कब्जे के आरोप भी लगे। इसी के चलते उनकी टिकट कटना तय हें। वर्तमान में भंवर सिंह राजपुरोहित ,निर्मलदास ,अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ,क्षेत्रीय सांसद के नाम दावेदारों में प्रमुख तौर पर लिए रहे हें। पचपदरा से संजीवनी क्रेडिट कोपरेटिव के मालिक विक्रम सिंह इन्द्रोई ने भी अपनी दावेदारी की मगर इस क्षेत्र के कांग्रेस्सियो ने उनके खिलाफ लामबंद होकर उनकी दावेदारी को कमज़ोर कर दिया। पचपदरा से भाजपा की और से सशक्त दावेदार वरिष्ठ नेता अमराराम चौधरी हें ,भाजपा को ही तवज्जो दे रही हें ,हालाँकि यहाँ भाजपा के एक दर्जन नेताओं ने दावेदारी पेश की हें। नगर पालिका अध्यक्ष महेश बी कतार में हें ,मगर वर्तमान परिस्ताथियो में एक मात्र अमराराम पर ही पार्टी भरोसा कर रही हें। बसापा बे अपना राजपूत उम्मीदवार उतार कर इरादे साफ़ कर दिए हें। कांग्रेस यहाँ गुटबाजी और भीतरघात से कैसे बचेगी यह देखने की बात हें। इस विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाती के तीस हज़ार ,कलबी बीस हज़ार ,राजपूत रवाना राजपूत बीस हज़ार ,जाट पांच हज़ार ,पुरोहित जैन बीस से पचीस हज़ार मुसलमान आठ से दस हज़ार ,माली दस हज़ार हज़ार मोटे तौर पर हें। पचपदरा से पटौदी आर आई सर्कल परिसीमन के बाद अलग हो गया। वर्तमान में मदन प्रजापत के खिलाफ असंतोष भाजपा के पक्ष में हें। कांग्रेस को जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहा। कांग्रेस और गहलोत के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हें ,जिसे हर हाल में कांग्रेस जीतना चाहती हें। 

गत चुनावो में दोनों दलों में भितरघात था मगर कांग्रेस ने समय रहते दिया ,भाजपा के भंडारी ने भाजपा के समीकरण तहस नहस कर लिए ,अमराराम चौधरी इसी कारन हार गए। भाजपा की गुटबाजी तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के दौरे पर साफ़ दिखी। गुटबाजी के कारन और कार्यकर्ताओ के आक्रोश को चतुर्वेदी झेल नहीं पाए भाग खड़े हुए। पचपदरा में अमराराम का खासा प्रभाव हें ,आम आदमी की जिंदगी जीने वाले अमराराम आम लोगो के बीच हमेशा उपलब्ध रहे हें यही उनकी खाशियत हें। अमराराम पर गुडा विधायक के साथ कलबी जाति के मतदाताओ के क्रोस पेक्ट का आरोप भी हें जिसके चलते भाजपा बार बार गुडा से हार रही हें। पचपदरा से कांग्रेस की श्रीमती मदन कौर कई बार विधायक रही उनका भी खासा प्रभाव था। बाईजी के नाम से मशहूर मदन कौर ने पचपदरा में लगातार हार के बाद क्षेत्र छोड़ दिया था ,अब दस सालो से जिला प्रमुख हें। --

बायतू भाटी ने दौरा कर सुनी जन समस्या

बायतू भाटी ने दौरा कर सुनी जन समस्या



बायतू विधानसभा में बसपा नेता सबलसिह भाटी ने विभिन्न गांवो का दौरा कर
जन समस्यायें सुनी और प्रदेष में कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियों ने
राजस्थान को अन्य प्रदेषों से काफी पिछड़ा दिया है।
बसपा नेता सबलसिह भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सवाउ
पदमसिंह, सवाऊ मूलराज, रेतऊ, कानोड़, परेऊ सहित विभिन्न कई गांवो का दौरा
कर जन समस्यायंे सुनी और उन्होने लोगो को भरोसा दिलाय कि हमारी पार्टी
आपकी सारी समस्याओं का निराकरण करेगी। मूलभूत सुविधाओं की जो कमी है उस
कमी को दूर करने का प्रयास करेगी। और भाटी ने कहा कि आज भी बायतू
विधानसभा में कई गांव पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और आज भी कई
ढाणियाॅ अंधेरे में डूबी हुई है। जन समस्याॅ को सुनकर गांवों वालो को
विष्वास दिलाया है कि आगामी विधानसभा में बसपा अपना परचम लहरायेगी।

मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वीप विंग

मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वीप विंग

-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिस्टेमेटिक वोटर एज्युकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन योजना के तहत स्वीप विंग मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता का कार्य करेगी।
बाड़मेर, 09 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान सिस्टेमेटिक वोटर एज्युकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन योजना के तहत स्वीप विंग मतदाताआें को जागरूक करेगी। लोकतंत्र निर्माण में मतदान एवं वोट की कीमत का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। बाड़मेर जिले में इसको लेकर वृहद कार्य योजना बनार्इ गर्इ है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी स्वीप के जरिए बाड़मेर जिले में मतदाताआें को मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य करेगी। शत-प्रतिशत मतदाताअ®ं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने एवं उनको मतदाता पहचान-पत्र (ईपिक) उपलब्ध कराने के अलावा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आय®ग Þस्वीपÞ (व्यवसिथत मतदाताअ®ं शिक्षा व चुनावी भागीदारी) स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारियाें क® व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 1950 एवं काल सेंटर के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही आमजन को बताया जाएगा कि वे मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जुड़वा सकते हंै। मतदान के दौरान अशä मतदाता अपनी सहायता के लिए एक सहायक ले जा सकते हंै, लेकिन ऐसे सहायक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं ह®नी चाहिए। नि:शä मतदाताअ®ं के लिए हर मतदान केन्द्र में पहुंचने के लिए रैम्प बनाए गए हंै ताकि उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सुविधा ह® सके. आम नागरिकों क® यह भी बताया गया कि ऐसे भवन जिसमें तीन से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हंै। उनमें मतदाताअ®ं की सुविधा के लिए वर्णक्रम में तैयार मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।
मतदान प्रकि्रया की देंगे जानकारी:मतदाताआें को स्वीप के जरिए बताया जाएगा कि इलेक्ट्रानिक व®टिंग मशीन से मतदान करना बहुत ही आसान है. मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने लगे बटन क® दबा कर अपना मत दे सकते हंै। बटन दबाते ही बजने वाली लंबी बीप यह बताती है कि मतदान ह® गया है।
स्वीप प्रकोष्ठ गठित: विधानसभा आम चुनाव की कार्य योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने एक आदेश जारी कर प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ गठित किया है। इसमें अधिशाषी अभियंता एस.पी.माथुर, अधिशाषी अभियंता अशोक गोयल, पीएम एससीडीसी तेजाराम कोडेचा, आर्इर्इसी मैनेजर मदन बारूपाल एवं नाथूराम को शामिल किया गया हंै।
विधानसभा वार होगा स्वीप टीम का गठन: निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियाें को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर स्वीप कार्य योजना की कि्रयानिवति के लिए एक समर्पित टीम गठित करने के निर्देश दिए है। यह टीम समय-समय पर गत विधानसभा चुनाव के दौरान कम वोटर टर्न आउट वाले मतदान केन्द्राें का भ्रमण करेगी तथा वहां के मतदाताआें से व्यकितगत संवाद कर कारणाें का पता लगाएगी। साथ ही आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

बाडमेर मेढ़ स्वर्णकार समाज का महासम्मेलन शुक्रवार को,

मेढ़ स्वर्णकार समाज का महासम्मेलन शुक्रवार को,
अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित

बाडमेर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बाडमेर का दो दिवसीय
सम्मेलन 11 एवं 12 अक्टुबर 13 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक
धार्मिक कार्यक्रमो ंका आयोजन किया जायेगा।

समाज सदस्य धनराज माहर ने बताया कि महासम्मेलन के आयोजन के
संबंध में बुधवार को चैहटन रोड स्थित समाज के जगदम्बा माता मंदिर में
समाज की आम बैठक अध्यक्ष धनराज मायछ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक
में सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अन्तिम
रूप दिया गया। इसके तहत समाज के समस्त प्रतिष्ठान गुंरूवार तथा शुक्रवार
को बन्द रखे जायेगे। सम्मेलन के आरंभ में माता जगदम्बा तथा समाज आदि
पूर्वज श्री अजमीढजी महाराज की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा
माल्यार्पण कर किया जायेगा। 

इसके पश्चात समाज कीं पुरानी कार्यकारिणी को
भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण
समारोह के पश्चात समाज प्रतिभाओ का समाजोपयोगी उत्कृष्ट कार्यों में
योगदान पर साफा एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया जायेगा। सम्मेलन में समाज
सुधार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। शुक्रवार रात्रि को जाने
माने भजन गायकों द्वारा मां दुर्गा की स्तुति में भजनों की प्रस्तुति दी
जायेगी। शनिवार को चैहटन रोड स्थित समाज के जगदम्बा माता मंदिर मे शिव
परिवार, राम दरबार, काला गोरा भैरव तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों
की प्राण-प्रतिष्ठा का वैदिक मंत्रोचार के साथ की जायेगी।
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात मंदिर प्रांगण मे दुर्गाष्टमी हवन
का आयोजन पण्डित मदनलाल गौड के सानिय में किया जायेगा। हवन के पश्चात
महाआरती तथा महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। इस तैयारी बैठक में
अमृतलाल कूकरा, रायचन्द कडेल, मनोहरलाल मौसूण, पुखराज मौसूण, पन्नालाल
देवाल, छोगालाल मौसूण, गणपत कूकरा सहित सैकडों समाज बन्धुओ ने भाग लिया।

रमेश सिंह इन्दा मोट्यार परिषद् के प्रदेश मंत्री मनोनित

रमेश सिंह इन्दा मोट्यार परिषद् के प्रदेश मंत्री मनोनित



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के सक्रीय कार्यकर्ता रमेश सिंह इन्दा को राजस्थानी मोट्यार परिषद् का प्रदेश मंत्री मनोनित किया गया हें। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की परिषद् के प्रदेश संयोजक अनिल जांदू ने दफ्तरी हुकम जारी कर रमेश सिंह इन्दा को प्रदेश मंत्री मनोनित किया हें ,उन्होंने लिखा हें की बाड़मेर में समिति के अभियान से सक्रीय रूप से कार्य करने तथ्गा को जोड़ने में उन्होंने बेहतर कार्य किया ,परिषद् उन्हें अब दुसरे जिलो में संगठन को गति देने की जिम्मेदारी सौंप रही हें। इन्दा के मनोनय पर राजस्थानी भाषा समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर की।

राजस्थानी भाषा एक दिया माँ दुर्गा के नाम

राजस्थानी भाषा एक दिया माँ दुर्गा के नाम 

माँ दुर्गा को राजस्थानी भाषा के लिए दीपदान होगा 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा एक दिया माँ दुर्गा के नाम कार्यक्रम आयोजित करेगा। समिति संयोजक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता काम जल्द पूर्ण होने की मनिकमना लेकर समिति के कार्यकर्ता नवरात्रि पर माँ दुर्गा को दीपदान करेंगे ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता का मार्ग प्रसस्त हो रहा हें। इस साल आर पी एस सी में राजस्थानी संस्कृति ,इतिहास परंपरा रीती रिवाजों आदि से जुड़े साथ फीसदी प्रश्न शामिल होंगे वही सेट में राजस्थानी भाषा का प्रश्न पत्र होगा। राजस्थान के इतिहास में प्रथम बार राजस्थानी व्याख्याताओ के बाईस पदों [आर एक साथ भर्ती निकली हें। जो समिति के भरसक प्रयासों का नतीजा हें। उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता की मनोकामना लेकर शुक्रवार शाम को गढ़ जोगमाया मंदिर प्रांगन में दीपमाला माँ दुर्गा के चरणों में भेंट की जायेगी। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश इकाई के आदेशानुसार दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हें ,उन्होंने समिति के समस्त कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों से शुक्रवार शाम पांच बजे गढ़ मंदिर पहुँचने की अपील की।

बाड़मेर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती। . अभ्यर्थियों की पसंद के लग गए अध्यापक ड्यूटी पर

बाड़मेर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती। . अभ्यर्थियों की पसंद के लग गए अध्यापक ड्यूटी पर




बाड़मेर ग्यारह अक्तूबर को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर अध्यापक लगाने की तगड़ी सेटिंग हुई। बाड़मेर शहर के करीब आधा दर्जन केन्द्रों पर उप खंड कार्यालय बाड़मेर के कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों की पसंद के अध्यापको को लगा कर धांधली के रास्ते खोल दिए। एक तरफ जन्हा जिला प्रशासन परीक्षा में बरतने के दावे कर रहे हें वही उप खंड कार्यालय जिसके अधीन अध्यापको को परीक्षा केन्द्रों पर जमकर धांधली की गयी ,शहर के करीब आधा दर्जन निजी विद्यालय हाई जेक हो गए जहा परीक्षार्थियों को पास करने तथा प्रश्न पत्र हल करने के लिए पसंद के अध्यापक लगाये गए हें। कई संगठनो ने इसकी शिकायक जिला कलेक्टर से की हें। जिन केन्द्रों पर अध्यापक लगाये गए हें उनकी पूरी जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। --

मारने के लिए पटरी पर बांधा, ट्रेन लेट, मौत टली

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में रस्सी से बांधकर मरने के लिए रेल की पटरियों पर छोड़ दिए गए युवक की किस्मत अच्छी थी कि उस पटरी पर आने वाली रेलगाड़ी निर्धारित समय से 10 मिनट लेट हो गई और युवक की जान बच गई। प्रदीप यादव (20) की हत्या की साजिश रचने वाले उसके रिश्तेदार पांच अक्टूबर को उसे रस्सी से बांधकर बोइसर के पास रेल की पटरियों पर लिटा कर मरने के लिए छोड़ गए थे।मारने के लिए पटरी पर बांधा, ट्रेन लेट, मौत टली
मामले की जांच कर रहे बोइसर पुलिस स्टेशन के अधिकारी विश्वास पाटिल ने बताया कि रेलगाड़ी के अपने समय पर न पहुंचने की वजह से प्रदीप को मदद की गुहार लगाने का समय मिल गया। पाटिल ने बताया, "प्रदीप की किस्मत अच्छी थी कि एक स्थानीय ग्रामीण ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी और दौड़कर उसकी मदद के लिए पहुंचा, उसने उसके बंधन खोले और पास के नर्सिग होम में इलाज के लिए लेकर गया। उसने नर्सिग होम से ही हमें फोन किया और हम शिकायत दर्ज करने वहां पहुंचे।"

पाटिल और उनकी टीम ने प्रदीप के बयान के आधार पर हत्या की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया है। उन्हें पालघर अदालत में पेश करने के बाद शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।

पाटिल ने बताया, "हमने प्रदीप के दो चचेरे भाइयों दिनेश यादव और चंद्रबाली यादव को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश कर रहे हैं।" प्रदीप की हत्या की साजिश की वजह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में स्थित पुश्तैनी जमीन और पुराने पारिवारिक विवाद का मसला है।

बोइसर में सरोवर होटल में वेटर का काम करने वाले प्रदीप का सोमवार को उसके चचेरे भाइयों ने अपहरण कर लिया और स्कॉर्पियो एसयूवी में डाल कर उसकी पिटाई की और रस्सी से बांधकर रेलवे पटरी पर छोड़ गए। पाटिल ने कहा कि सभी आरोपियों पर हिंसा, अपहरण और हत्या की साजिश के मामले दर्ज किए गए हैं।

तेजी से सेक्स करने पर चली जाती है जान

सिडनी। अवैध संबंधों के चलते हत्या, ऎसी खबरें आप रोज सुनते हैं, लेकिन क्या सेक्स करने से जान भी जा सकती है, ऎसा आपने कभी नहीं सुना होगा। तेजी से सेक्स करने पर चली जाती है जान
लेकिन ये बात सौ फीसदी सच है। एक नए अध्ययन से पता चलता है कि मार्सुपियल्स (खास स्तनपायी प्रजाति) इतनी तेजी से सेक्स करते हैं कि उनकी जान तक चली जाती है। ये अध्ययन पीएनएएस जर्नल में छपा है।

ताजा अध्ययन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी अमरीका और पापुआ न्यू गिनी में कीड़े खाने वाली 52 मार्सुपियल्स प्रजातियों के जीवों के यौन व्यवहार का अध्ययन किया गया।

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऎसे नर जीव ज्यादा से ज्यादा मादाओं के साथ सहवास करते हैं और उनके ये सहवास सत्र कई बार 14 घंटों तक लगातार चलते हैं।

यह अध्ययन क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी की डॉक्टर डायना फिशन के नेतृत्व में हुआ है। उनका कहना है कि जो मादाएं ज्यादा नरों के साथ सहवास करती हैं, वो अच्छी गुणवत्ता वाले शुक्राणुओं को ही धारण करती हैं।

पिता बनने की कीमत है "जान"
एंटेचाइनस, फैसकोगेल और डेसीकालुटा जैसी जीवों में नर को पिता बनने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ सकती है। जान के लिए जोखिम बनने वाली ये प्रवृत्ति उन क्षेत्रों में खास तौर से पाई जाती है, जहां साल की एक विशेष अवधि में अत्यधिक खाना होता है।

ऎसे में इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि मादाएं सहवास के समय को छोटा रखें ताकि जब वो बच्चे को जन्म दें तो भरपूर खाना हो। मादाएं इस दौरान बहुत से नरों के साथ सहवास करती हैं। डॉक्टर फिशर कहती हैं कि रसायनों में बदलाव के कारण उनमें तनाव का स्तर बहुत बढ़ जाता है, जिसके चलते उनकी जान तक चली जाती है।

यूपी में राहुल गांधी ने अखिलेश सरकार को लिया आड़े हाथ

अलीगढ़: केंद्र की योजनाएं गिनाते हुए राहुल ने कहा, हम अधिकार की बात करते हैं। हमने शिक्षा का अधिकार दिया, सूचना का अधिकार दिया, रोजगार का अधिकार दिया और अब भोजन का अधिकार दे रहे हैं।यूपी में राहुल गांधी ने अखिलेश सरकार को लिया आड़े हाथ
राहुल ने कहा, हम किसी एक धर्म या जाति की बात नहीं करते। हम हर हिंदुस्तानी के विकास की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी सभी को बराबरी की नजर से देखती है।

भूमि अधिग्रहण विधेयक को कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए राहुल ने कहा, मैंने भट्टापारसौल की घटना के बाद आप लोगों से वादा किया था कि कांग्रेस आपके लिए संघर्ष करेगी। बिना आपकी मर्जी के आपकी जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सकेगा। हम भूमि अधिग्रहण विधेयक लेकर आए।

राहुल ने कहा, विपक्षी दलों ने इस विधेयक को रोकने के लिए तमाम बाधाएं खड़ी कीं, लेकिन हम इसे संसद में लेकर आए। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस विधेयक से जितना फायदा अलीगढ़ के किसी व्यक्ति को होगा। देश की किसी और जगह के किसान को नहीं होगा।

अखिलेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, यहां लैपटॉप की सरकार है, लेकिन बिजली नहीं आती। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अखिलेश ने जो बड़े-बड़े वायदे पूरे किए थे उन्हें पूरा किया? प्रदेश सरकार कैसा काम कर रही है? कुछ हो रहा है यहां पर ? रोजगार मिल रहा है?

इस दौरान राहुल ने दागी नेताओं को बचाने के लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर दिए अपने विवादित बयान पर कहा, मुझे जो सही लगा वही मैंने कहा। सच बोलने के लिए समय नहीं देखना चाहिए।

उन्होंने बुधवार को मुजफ्फरनर दंगों पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सियासी फायदे के लिए मुजफ्फरनगर में हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाया गया।

अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मुजफ्फननगर में दंगा हुआ। उस दंगे में हिंदू और मुसलमान दोनों मारे गए। मैं वहां गया। दोनों वर्गों के लोगों बात की। उन लोगों ने मुझे बताया कि हमारे बीच दुश्मनी नहीं है। ये राजनीतिक लोगों ने किया है। हमें लड़ाया और बर्बाद किया।

राहुल ने कहा, उत्तर प्रदेश में राजनीतिक फायदे के लिए लड़ाई कराई जाती है। आम आदमी लड़ना नहीं चाहता। वह आपस में मिलकर काम करके देश की तरक्की करना चाहता है।

राहुल ने कहा, प्रदेश में ऐसी राजनीतिक शक्तियां हैं जो जानती हैं अगर लड़ाई नहीं हुई तो वे चुनावों में जीत नहीं पाएंगे। इसीलिए वे यहां हिन्दू-मुसलमान को लड़ा रहे हैं, लेकिन हम ऐसी ताकतों को समाज को बांटकर लड़ाने नहीं देंगे।

राहुल ने लोगों ने कहा, उत्तर प्रदेश पीछे जा रहा है। इसका कारण है कि आपको बांटा जा रहा है। जब तक आप लोग एक नहीं होंगे। जब तक आप लोग उत्तर प्रदेश की बात नहीं करोगे। ये प्रदेश आगे नहीं बढ़ेगा।

उन्होंने कहा, ये काम कांग्रेस आपके साथ मिलकर करेगी। उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और सूबे को आगे बढ़ाएंगे।

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

बीकानेर। जामसर इलाके के बम्बलू कोचरान गांव से विवाहिता को पिकअप में ले जाने व सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक लूणकरनसर प्रहलादसिंह ने शुरू की। इसक्रम में उन्हाेंने मंगलवार को मौका देखा। पीडिता का मेडिकल बुधवार को कराया जाएगा। जामसर एसएचओ कुलदीप चारण ने बताया कि विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि उसके गांव के अन्नाराम नायक, रतीराम व खिंयाराम जाट रोजाना अभद्रता करते और हम बिस्तर होने के लिए दबाव डाल रहे थे।विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
गत पांच अक्टूबर को रात बारह बजे वह पति के साथ घर में थी तभी एक पिकअप में पांच जने आए और पति के मुंह पर हाथ रख कर उसे पिकअप में डाल ले गए। तीन-चार किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर रतीराम, अन्नाराम व खिंयाराम ने उससे दुष्कर्म किया। एक अन्य इसी कोशिश में था तभी पति व अन्य ग्रामीण आ गए तो ये लोग भाग गए। वारदात के चार दिन बाद भी कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है।

उप्र में काबीना मंत्री की कारस्तानी से महिला परेशान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार जहां एक तरफ उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहती रहती है, वहीं दूसरी तरफ इसी सरकार के एक काबीना मंत्री एवं आए दिन में सुर्खियों में रहने वाले उनके पुत्र ने एक महिला के करोड़ों की सम्पत्ति को फर्जी खतौनी के आधार पर अपने ही एक नौकर के नाम बैनामा करा लिया।उप्र में काबीना मंत्री की कारस्तानी से महिला परेशान
सूत्रों के मुताबिक, उस जमीन पर पारित आदेश एवं मालिकाना हक पीडिता के नाम है, मगर काबीना मंत्री एवं उनके मनबढ़ पुत्र ने बीते 22 जून को अपने पद एवं ऊंची पहुंच का दुरूपयोग करते हुए उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।

यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मरदानपुर मोहल्ले की है जहां की निवासी उषा देवी पत्नी राज बहादुर के अनुसार, वह जमीन धारा 145/146 के अंतर्गत कुर्क है। इसकी शिकायत प्रदेश के महिला आयोग, लोकायुक्त, मुख्यमंत्री सहित सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लिखित रूप से किया गया, परंतु आज तक मंत्री एवं उनके पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही उनका कब्जा उक्त जमीन से हटवाया गया।

पीडिता की मानें तो मंत्री एवं उनके पुत्र ने संबंधित अधिकारी के ऊपर दबाव बनाकर अपने पक्ष में आदेश कराने के अलावा पीडिता व उसके परिवार को जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी लगातार दी जा रही है। पीडिता ने कहा कि यदि उपरोक्त मामले में अतिशीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आत्मदाह करेगी।

पीडिता का कहना है कि लोकायुक्त एवं मुख्यमंत्री इस बात की जांच कराएं कि मंत्री के नौकर को करोड़ों की सम्पत्ति खरीदने की हैसियत है कि नहीं। पीडिता के अनुसार सभी कागजात उसके पक्ष में होते हुये भी मंत्री जी उक्त जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा किये हैं जिसमें जिला प्रशासन भी बखूबी साथ निभा रहा है।

बकौल उषा देवी उसके पिता खदेरन निवासी पचहटियां थाना लाइन बाजार की हत्या में हो गई थी जिसमें 4 सितंबर 2002 को हत्यारोपी को आजीवन कारावास हुई। 20 सितंबर 2007 को सिविल जज जू.डी. चतुर्थ ने हत्यारोपी को उत्तराधिकार से वंचित करते हुए मृतक की पुत्रियां उषा देवी एवं निर्मला देवी के पक्ष में निर्णय दिया जिसे उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा।

4 दिसंबर 2002 को उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय से उक्त जमीन सुरक्षित रखने के लिए कुर्क कर दी गइ। बावजूद इसके मंत्री एवं उनके पुत्र ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुये फर्जी खतौनी के आधारपर 11 फरवरी 2013 को अपने नौकर के नाम उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इतना ही नहीं, 22 जून से जमीन पर अवैध कब्जा भी कर रखा गया है।