बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वीप विंग

मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वीप विंग

-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिस्टेमेटिक वोटर एज्युकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन योजना के तहत स्वीप विंग मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता का कार्य करेगी।
बाड़मेर, 09 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान सिस्टेमेटिक वोटर एज्युकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन योजना के तहत स्वीप विंग मतदाताआें को जागरूक करेगी। लोकतंत्र निर्माण में मतदान एवं वोट की कीमत का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। बाड़मेर जिले में इसको लेकर वृहद कार्य योजना बनार्इ गर्इ है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी स्वीप के जरिए बाड़मेर जिले में मतदाताआें को मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य करेगी। शत-प्रतिशत मतदाताअ®ं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने एवं उनको मतदाता पहचान-पत्र (ईपिक) उपलब्ध कराने के अलावा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आय®ग Þस्वीपÞ (व्यवसिथत मतदाताअ®ं शिक्षा व चुनावी भागीदारी) स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारियाें क® व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 1950 एवं काल सेंटर के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही आमजन को बताया जाएगा कि वे मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जुड़वा सकते हंै। मतदान के दौरान अशä मतदाता अपनी सहायता के लिए एक सहायक ले जा सकते हंै, लेकिन ऐसे सहायक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं ह®नी चाहिए। नि:शä मतदाताअ®ं के लिए हर मतदान केन्द्र में पहुंचने के लिए रैम्प बनाए गए हंै ताकि उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सुविधा ह® सके. आम नागरिकों क® यह भी बताया गया कि ऐसे भवन जिसमें तीन से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हंै। उनमें मतदाताअ®ं की सुविधा के लिए वर्णक्रम में तैयार मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।
मतदान प्रकि्रया की देंगे जानकारी:मतदाताआें को स्वीप के जरिए बताया जाएगा कि इलेक्ट्रानिक व®टिंग मशीन से मतदान करना बहुत ही आसान है. मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने लगे बटन क® दबा कर अपना मत दे सकते हंै। बटन दबाते ही बजने वाली लंबी बीप यह बताती है कि मतदान ह® गया है।
स्वीप प्रकोष्ठ गठित: विधानसभा आम चुनाव की कार्य योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने एक आदेश जारी कर प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ गठित किया है। इसमें अधिशाषी अभियंता एस.पी.माथुर, अधिशाषी अभियंता अशोक गोयल, पीएम एससीडीसी तेजाराम कोडेचा, आर्इर्इसी मैनेजर मदन बारूपाल एवं नाथूराम को शामिल किया गया हंै।
विधानसभा वार होगा स्वीप टीम का गठन: निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियाें को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर स्वीप कार्य योजना की कि्रयानिवति के लिए एक समर्पित टीम गठित करने के निर्देश दिए है। यह टीम समय-समय पर गत विधानसभा चुनाव के दौरान कम वोटर टर्न आउट वाले मतदान केन्द्राें का भ्रमण करेगी तथा वहां के मतदाताआें से व्यकितगत संवाद कर कारणाें का पता लगाएगी। साथ ही आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें