बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

बायतू भाटी ने दौरा कर सुनी जन समस्या

बायतू भाटी ने दौरा कर सुनी जन समस्या



बायतू विधानसभा में बसपा नेता सबलसिह भाटी ने विभिन्न गांवो का दौरा कर
जन समस्यायें सुनी और प्रदेष में कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियों ने
राजस्थान को अन्य प्रदेषों से काफी पिछड़ा दिया है।
बसपा नेता सबलसिह भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सवाउ
पदमसिंह, सवाऊ मूलराज, रेतऊ, कानोड़, परेऊ सहित विभिन्न कई गांवो का दौरा
कर जन समस्यायंे सुनी और उन्होने लोगो को भरोसा दिलाय कि हमारी पार्टी
आपकी सारी समस्याओं का निराकरण करेगी। मूलभूत सुविधाओं की जो कमी है उस
कमी को दूर करने का प्रयास करेगी। और भाटी ने कहा कि आज भी बायतू
विधानसभा में कई गांव पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और आज भी कई
ढाणियाॅ अंधेरे में डूबी हुई है। जन समस्याॅ को सुनकर गांवों वालो को
विष्वास दिलाया है कि आगामी विधानसभा में बसपा अपना परचम लहरायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें