बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

बाडमेर मेढ़ स्वर्णकार समाज का महासम्मेलन शुक्रवार को,

मेढ़ स्वर्णकार समाज का महासम्मेलन शुक्रवार को,
अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित

बाडमेर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बाडमेर का दो दिवसीय
सम्मेलन 11 एवं 12 अक्टुबर 13 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक
धार्मिक कार्यक्रमो ंका आयोजन किया जायेगा।

समाज सदस्य धनराज माहर ने बताया कि महासम्मेलन के आयोजन के
संबंध में बुधवार को चैहटन रोड स्थित समाज के जगदम्बा माता मंदिर में
समाज की आम बैठक अध्यक्ष धनराज मायछ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक
में सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अन्तिम
रूप दिया गया। इसके तहत समाज के समस्त प्रतिष्ठान गुंरूवार तथा शुक्रवार
को बन्द रखे जायेगे। सम्मेलन के आरंभ में माता जगदम्बा तथा समाज आदि
पूर्वज श्री अजमीढजी महाराज की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा
माल्यार्पण कर किया जायेगा। 

इसके पश्चात समाज कीं पुरानी कार्यकारिणी को
भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण
समारोह के पश्चात समाज प्रतिभाओ का समाजोपयोगी उत्कृष्ट कार्यों में
योगदान पर साफा एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया जायेगा। सम्मेलन में समाज
सुधार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। शुक्रवार रात्रि को जाने
माने भजन गायकों द्वारा मां दुर्गा की स्तुति में भजनों की प्रस्तुति दी
जायेगी। शनिवार को चैहटन रोड स्थित समाज के जगदम्बा माता मंदिर मे शिव
परिवार, राम दरबार, काला गोरा भैरव तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों
की प्राण-प्रतिष्ठा का वैदिक मंत्रोचार के साथ की जायेगी।
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात मंदिर प्रांगण मे दुर्गाष्टमी हवन
का आयोजन पण्डित मदनलाल गौड के सानिय में किया जायेगा। हवन के पश्चात
महाआरती तथा महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। इस तैयारी बैठक में
अमृतलाल कूकरा, रायचन्द कडेल, मनोहरलाल मौसूण, पुखराज मौसूण, पन्नालाल
देवाल, छोगालाल मौसूण, गणपत कूकरा सहित सैकडों समाज बन्धुओ ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें