बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

बीकानेर। जामसर इलाके के बम्बलू कोचरान गांव से विवाहिता को पिकअप में ले जाने व सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक लूणकरनसर प्रहलादसिंह ने शुरू की। इसक्रम में उन्हाेंने मंगलवार को मौका देखा। पीडिता का मेडिकल बुधवार को कराया जाएगा। जामसर एसएचओ कुलदीप चारण ने बताया कि विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि उसके गांव के अन्नाराम नायक, रतीराम व खिंयाराम जाट रोजाना अभद्रता करते और हम बिस्तर होने के लिए दबाव डाल रहे थे।विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
गत पांच अक्टूबर को रात बारह बजे वह पति के साथ घर में थी तभी एक पिकअप में पांच जने आए और पति के मुंह पर हाथ रख कर उसे पिकअप में डाल ले गए। तीन-चार किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर रतीराम, अन्नाराम व खिंयाराम ने उससे दुष्कर्म किया। एक अन्य इसी कोशिश में था तभी पति व अन्य ग्रामीण आ गए तो ये लोग भाग गए। वारदात के चार दिन बाद भी कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें