बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

नवरात्र पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों थार नगरी में धूम

नवरात्र पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों थार नगरी  में धूम


बाड़मेर।थार नगरी गुजरात के नजदीक होने के कारण यहां पर गुजराती गरबों की झलक ज्यादा नजर आती है हर वर्ष की भांति इस बार भी शहरभर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है। कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स गरबा गीतों की धुनें लोगों को थिरकने को मजबूर कर रहीं हैं। रात गहराने के साथ डांडिया न र्तकों का उत्साह भी बढऩे लग जाता है।नवरात्र पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों शहर के गली-मोहल्लों में देर रात तक धूम है। शाम होने के साथ ही गरबा पांडालों में डांडिया नृत्य की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। रंग-बिरंगी और दूधिया रोशनी से सजे पांडालों में शाम होने के साथ नन्हे-मुन्हे बच्चे युवक-युवतियों की चहल-पहल के साथ डांडियों की खनखनाहट सुनाई देने लगती है। जैसे-जैसे अंधेरा होता है वैसे-वैसे गरबा पांडालों की रंगत और जमने लगती है। शहर के ब्रज नगर में नवरात्र पर संचियाय माँ गरबा समिति द्वारा डांडिया रास पर बचे गरबे खेल रहे है गरबा समिति के अध्यक्ष पपू कुमार ब्रजवाल ने बताया की गरबा नृत्य का आयोजन हुआ। वही गरबा स्थलों पर कई प्रकार की प्रतियोगितायो भी आयोजित हो रही है जिसमे महिलाये व बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिसा है जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें