बीजिंग. सानिया मिर्जा ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए चाइना ओपन के फाइनल में जगह बना ली। जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में हराया।
महज 1 घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और ब्लैक की जोड़ी ने रोबर्टा विंची और सारा ईरानी के इतालवी पेयर को 6-4, 6-4 से पराजित किया।
इंडो-जिम्बाब्वियन जोड़ी का खिताबी मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल की विनिंग जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वेरा दुशेविना और अरांतक्सा सांतोन्जा का सामना सू वी सीह और शुआई पेंग की जोड़ी से है।
वायुसेना स्टेशन जैसलमेर में 81वें वायुसेना दिवस के उपलक्ष में
अनेक कार्यक्रमों का आयोजनजैसलमेर 81वें वायुसेना दिवस ;08 अक्टूबर 2013द्ध के उपलक्ष में वायुसेना स्टेशन जैसलमेर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रमों की शुरूआत 01 अक्टूबर 2013 को आयोजित रक्तदान शिविर से हुर्इ जिसमें वायु योद्धाओं और स्टेशन की महिलाओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा वायु सेना स्टेशन जैसलमेर के कैम्पस के भीतर वृक्षारोपण अभियान, खेल-कूद गतिविधियां, वायुयोद्धाओं एवं उनके परिवारों के लिए सांस्कृतिक संध्या के आयोजन हुए। इस पखवाड़े के दौरान अन्य गतिविधियां जैसे कार्मिकों द्वारा शपथ-ग्रहण, एयरो-माडलिंग, पैरा-सैलिंग आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कल हाक एयरक्राफट के साथ एयरो-माडलिंग फलार्इंग का भी प्रदर्शन होगा।
वायु सेना स्टेशन जैसलमेर के वायु अफसर कमाणिडंग एयर कमोडोर चन्द्रमौलि ने सभी वायुयोद्धाओं को सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आव्हान किया। इन आयोजनों में वायु सेना के सेवा निवृत्त वायु योद्धाओं को भी आमंत्रित किया गया है।
ये कार्यक्रम वायुयोद्धाओं एवं उनके परिवारों में सदभाव को और मज़बूत करेंगे। इस दौरान वायु अफसर कमाणिडंग बड़ाखाना में वायु योद्धाओं के साथ शामिल होंगे।
जैसलमेर वायु सेना स्टेशन वर्तमान में व्यस्तम बेस में से एक है। नियमित होने वाले फायर पावर डेमोन्सट्रेशन की व्यवस्था अस्सी के दशक से ही इसी स्टेशन के तहत होती हैं। यह स्टेशन थार रेगिस्तान में स्टेट-आफ-आर्ट संकि्रयात्मक एवं प्रशासनिक सुविधाओं वाला स्टेशन है।
इलाज में लापरवाही से महिला की मोत से मचा बवाल
अस्पताल कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही की मांग दुसरे दिन भी नहीं उठाया शव बाड़मेर -बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निजि चिकित्सालय डीएचटी में इलाज के दौरान तारातरा निवासी लुणी देवी की मौत के बाद परिजनो ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंन्कार करते हुए दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये । दरजी समाज ने आज जमकर प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर निजी अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने तथा चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग की। दरजी समाज समाचार लिखे जाने तक महिला का शव उठाने को राजी नहीं हुए। .पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम ,उप खंड अधिकारी सहित समाज के लोगो के बीच समाझाईस का दौर चल रहा हें
बाड़मेर शहर में निजी अस्पताल में एक महिला को इलाज के आभाव में अपनी जिदंगी से हाथ धोना पड़ा महिला चिलत रही लेकिन निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरो का कलेजा नहीं कापा और सोते रहे आखिर में महिला की मोत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो से समझाईस की लेकिन परिजनो ने चिकित्सको पर आरोप लगाते हुए कहा की रात भर कोई चिकित्सक कई बुलाने के बाद भी नही पहुंचे जिसकी वजह से पुरी रात तड़पते हुए महिला ने दम तोड़ा है अगर मौके पर चिकित्सक पहुंचते तो शायद हम आगे लेकर जाते लेकिन चिकित्सको की लापरवाही से महिला की मौत हुई है
जिसके लिए जब तक दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तब तक शव को नही उठाया जाएगा । वही चिकित्सा प्रबंधन ने कहा की महिला की मौत हार्ट अटेक से हुई है और परिजन अब मुआवजे की मांग कर रहे है हमारी कोई लापरवाही नही है ।
इस घटना को करीब को सामने आए आज दूसरा दिन हें लेकिन पुलिस ने अब जाकर मामल दर्ज कर जाच शरू की है वही परिजनो का साफ़ तोर कहना है कि जब तक अस्पताल के प्रबंधक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम शव नहीं उठाएगे परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले कुछ घंटो में कोई कारवाही नहीं की गई तो हम धरना प्रदशन शरू कर देंगे
जालम राजपुरोहित राजस्थानी छात्र परिषद् नगर अध्यक्ष मनोनित बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी छात्र परिषद् के नगर अध्यक्ष पद पर जालम सिंह राजपुरोहित को मनोनित किया हें। समिति के जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेंन्द्र सिंह बारहट और संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती के निर्देशानुसार जालम सिंह राजपुरोहित को नगर अध्यक्ष मनोनित कर उन्हें सात दिन में कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हें।
भलिसर हत्याकांड ग्रामीणों का धरना जरी बाड़मेर जिले के धोरिमाना थाना क्षेत्र के भलीसर 24 दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने तीसरे दिन धरना जरी रखा ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सुपुर्द किया धोरीमन्ना गुरूवार को बंद रखा गया था इस घटना के विरोध में , धरना स्थल पर सेंकडो ग्रामीणों द्वारा आज तीसरे दिन धरना जारी रखा तथा संभागीय आयुक्त जोधपुर को जापन तहसीलदार धोरीमन्ना के माध्यम से भेजा तथा मामले के जाँच की मांग की
क्या होती है आदर्श चुनाव संहिताजिस दिन चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है, उसी दिन से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। कोई भी पार्टी या उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते, जिसके कारण अलग-अलग जाति, समुदाय या धर्म के लोगों के बीच तनाव बढ़ने की स्थिति पैदा हो। - दूसरे दलों की आलोचना उसकी नीति, कार्यक्रम और किए गए काम के आधार पर की जा सकती है। निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं किया जा सकता। -वोट सुनिश्चित करने के लिए जातिगत और सांप्रदायिक भावनाएं नहीं फैलाई जा सकतीं। मीटिंग - प्रस्तावित मीटिंग के वक्त और जगह की सूचना पार्टी या उम्मीदवार को लोकल पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए। - मीटिंग के सिलसिले में अगर लाउडस्पीकर आदि का इस्तेमाल करना है, तो संबंधित अधिकारियों से पहले इजाजत लेनी होगी। रैली - पार्टी या उम्मीदवार को रैली की तारीख और जगह के बारे में पहले तय करना होगा। साथ ही रैली किस रास्ते से गुजरेगी और किस वक्त कहां खत्म होगी, यह भी पहले ही बताना होगा। -आयोजक को रैली के लिए जगह की दिक्कत ना हो इसलिए पहले से इंतजाम करना होगा ताकि ट्रैफिक जाम न हो। पोलिंग के दिन -पोलिंग के दिन और इससे 24 घंटे पहले कोई पार्टी या उम्मीदवार शराब नहीं बांट सकता। - पोलिंग बूथ के पास बने उम्मीदवारों के कैंप पर गैर जरूरी भीड़ जमा नहीं हो सकती। पोलिंग बूथ -वोटर के अलावा कोई भी शख्स चुनाव आयोग से जारी एंट्री पास के बगैर पोलिंग बूथ में प्रवेश नहीं कर सकता।पर्यवेक्षक - अगर किसी उम्मीदवार या उसके एजेंट को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत है तो वह इसकी जानकारी पर्यवेक्षक को दे सकता है। सत्ताधारी पार्टी - कोई भी सत्ताधारी पार्टी चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की, चुनाव प्रचार में अपनी ऑफिशियल पोजिशन का इस्तेमाल नहीं कर सकती। कोई मंत्री आधिकारिक भ्रमण को चुनाव के काम के साथ नहीं जोड़ सकता और न ही प्रचार के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर सकता है। - चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज को प्रभावित करने के लिए किसी तरह के सरकारी विज्ञापन नहीं दे सकते और न ही सत्ताधारी दल की उपलब्धियों के विज्ञापन दे सकते हैं। - कोई भी मंत्री इस दौरान सहायता राशि जारी नहीं कर सकता है।
बाड़मे र राजस्थान ें विधानसभा चुनाव एक दिसंबर को एक ही चरण में होंगे। मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में 11 और 19 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। एमपी में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान में एक ही चरण में एक दिसंबर को चुनाव होंगे। दिल्ली और मिजोरम में चार दिसंबर को चुनाव होंगे।
आठ दिसंबर को सभी राज्यों के चुनावों की मतगणना होगी।
--
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वे हैं-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम। राजस्थान और मध्य प्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी विधानसभा चुनावों का कार्यकाल लगभग एक ही समय समाप्त होने जा रहा है, इसलिए सभी राज्यों में एक साथ चुनावों का ऐलान किया जा रहा है। सभी राज्यों में सम्मिलित रूप से करीब 11 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि इन सभी राज्यों में लगभग सभी मतदाताओं को पहचान पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में सुरक्षा और चुनाव निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इस घोषणा के साथ ही पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
इन सभी राज्यों में 630 विधानसभा सीटों के लिए एक लाख तीस हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहली बार इन चुनावों के दौरान जागरूकता ऑब्जर्बर तैनात किए जाएंगे।
आयुक्त ने कहा कि इन चुनावों में पहली बार वोटरों की सुविधाओं जैसे, पानी, इलाज आदि का ख्याल रखा जाएगा। शिकायतों के लिए इस अवसर कॉल सेंटर भी मौजूद होंगे, जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे।
आयुक्त ने कहा कि इन्हीं चुनावों से राइट टू रिजेक्ट लागू होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस संबंध में आदेश देते हूए इसे लागू करने का आयोग को आदेश दिया था।
ये चुनाव नवंबर के आखिर में संभावित हैं। जानकारों का मानना है कि इन राज्यों के चुनावी परिणाम केंद्रीय राजनीति की दिशा को तय कर सकते हैं।
कुछ देर में होगी चुनावो की घोषणा तो पावरलेस हो जाएगी सरकार बाड़मेर चुनाव आयोग आज शाम तक पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों की घोषणा कर देगी। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी ,जिसके चलते सरकार कोई ऐसा नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी जिससे चुनाव प्रभावित हो। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी घोषनाओ पर भी विराम लग जाएगा वही सरकार के सभी मंत्रियो से सरकारी सुविधाए वापस ले ली जाएगी ,मंत्रियो की लाल बत्ती की गाडिया मोटर गेराज में जाएगी ,विधायको के सहायक और गन में वापस होंगे , के बाद जन प्रतिनिधि पॉवर लेस हो जायेंगे
दागियों के अध्यादेश से किसी तरह पीछा छुड़ा पाई केंद्र सरकार तेलंगाना के मसले में फंसती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में राजनीतिक गणित दुरुस्त करने के इरादे से केंद्र ने तेलंगाना के गठन को हरी झंडी क्या दी, कांग्रेस सांसदों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया।
सबसे पहले तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में करीब सवा घंटे चली कैबिनेट की बैठक में ही तेलंगाना समर्थक और विरोधी मंत्रियों के बीच घमासान हो गया। फिर अलग तेलंगाना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीमांध्र से आने वाले केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी सहित चार कांग्रेसी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे की भी आशंकाएं गरम हैं।
वहीं, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने फैसले के खिलाफ 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है। सीमांध्र के वकीलों की संयुक्त कार्रवाई समिति के साथ ही संयुक्त आंध्र समर्थकों ने 48 घंटे का बंद बुलाया है।
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने नए राज्य के गठन की न सिर्फ जरूरत बताई, बल्कि पक्ष में तमाम तर्क भी रखे। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू और केएस राव के विरोध पर प्रधानमंत्री ने कहा कि फैसला तो हो चुका है। जब राजू पीएम के बीच में बोले तो जयराम ने हस्तक्षेप किया और दोनों के बीच बहस हो गई। सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना विरोधी मंत्रियों ने कहा कि अब उनके सामने इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
तेलंगाना का मुद्दा कैबिनेट के सामने आने की खबर से ही सीमांध्र उबल पड़ा। दिल्ली में शाम को प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी तेलंगाना विरोधी प्रदर्शन करने पहुंच गए। विरोध के बावजूद कैबिनेट ने जुलाई में लिए कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय पर मुहर लगाने का फैसला किया। साथ ही दोनों राज्यों के बीच संसाधनोंके बंटवारे के लिए मंत्रिमंडलीय समूह बनाने का निर्णय भी लिया।
फैसले के तहत अगले 10 साल तक हैदराबाद दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी होगी। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि इस दौरान सीमांध्र में नई राजधानी बना ली जाएगी। कैबिनेट की हरी झंडी के बाद अब इसे राज्य विधानसभा के पास विचार के लिए भेजा जाएगा, लेकिन विधानसभा में तेलंगाना विरोधियों की बड़ी संख्या के कारण इसका पारित होना मुश्किल है। ऐसे में केंद्र सरकार इंतजार किए बिना शीतकालीन सत्र में नए राज्य के गठन का विधेयक संसद में पेश कर देगी। सरकार की कोशिश इस साल के अंत तक तेलंगाना गठन को अमलीजामा पहनाने की है।
कैबिनेट के फैसले से गुस्साए चिरंजीवी ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय को फैक्स कर दिया। वहीं, सीमांध्र क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस सांसद यू अरुण कुमार ने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। अनंतपुर से सांसद अनंत वी. रेड्डी ने इस्तीफे की घोषणा कर दी, जबकि सांसद साई प्रताप ने कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया। माना जा रहा है कि शुक्रवार को तीन और केंद्रीय मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं।
इधर, वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि आंध्रप्रदेश के विभाजन के केंद्र के फैसले के खिलाफ कल से वह अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। जगन ने संवाददाताओं से कहा कि तटीय आंध्र और रायलसीमा के साथ की जा रही नाइंसाफी पर ध्यान दिलाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति और अन्य से मिलने दिल्ली जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की ओर किया जा रहा आंदोलन समूचे राज्य में चलता रहेगा। उन्होंने आश्चर्य जाहिर किया कि इतना महत्पवपूर्ण मुद्दा आंध्रप्रदेश विधानसभा में लाए बिना राज्य का कैसे विभाजन किया जा सकता है।
कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों के बीच विवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा आंध्रप्रदेश के विभाजन के बाद पानी का किस तरह बंटवारा होगा।
जय हो। । सेट में होगा राजस्थानी भाषा का पेपर बाड़मेर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य पात्रता परिक्ष सेट में इस बार राजस्थानी भाषा का पेपर होगा। आर पी ऐ सी अध्यक्ष हबीब खान गौरण के अनुसार यु जी सी द्वारा इसकी अनुमति दे दी ,हें आगामी परीक्षाओ में राजस्थानी भाषा का प्रश्न पत्र शामिल होगा आयोग के इस निर्णय का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने स्वागत करते हुए गौरण का आभार जताया। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया समिति के प्रयासों से यह संभव हो सका ,इससे राजस्थान प्रदेश के युवाओ को सीधा लाभ मिलेगा। भर्तियो में पुरे अवसर मिलेंगे। राजस्थानी भाषा का पेपर शामिल होना गौरवमयी हें
रायपुर।। यूपीए सरकार पर लगातार हमला बोलने वाले योगुरु बाबा रामदेव ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री को नामर्द कहा। बाबा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मैडम का शहजादा कुछ ज्यादा ही कूद रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मर्द होते हुए भी नामर्द जैसा काम कर रहे हैं। बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि करप्शन के मामले में जो लालू के साथ हुआ है, वही हाल यूपीए सरकार के 90 फीसदी मंत्रियों के साथ होगा।
इसके पहले लंदन के हीथ्रो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उनके साथ की गई पूछताछ के लिए भी उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि जब मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि आपसे किस कारण पूछताछ की गई तो उन्होंने जवाब दिया था कि इसकी वजह सोनिया (कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी) से पूछो।
ध्यान रहे कि बाबा रामदेव ने पिछले 28 सितंबर को अमेरिका में पत्रकारों के बातचीत के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी का जीतना सौ फीसद पक्का है। उन्होंने कहा था, 'मैंने देखा है कि भारत क्रांति और परिवर्तन के लिए तैयार है। चुनाव (लोकसभा) में कांग्रेस को 100 सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगियों को 250 से 300 सीटें मिलेंगी।' बाबा यहां भी इतना पर ही नहीं मानें, उन्होंने कहा कि चुनाव बाद कांग्रेस का गुरूर टूटने वाला है।
रांची।। रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को अब राजनीतिशास्त्र का नया टीचर मिल गया है। चारा घोटाला के एक मामले में पांच साल की सजा पाए आरजेडी सुप्रीमो और कैदी नंबर 3312 लालू प्रसाद यादव को जेल में पढ़ाने का काम मिला है। इसके लिए उन्हें 25 रुपये रोजाना के हिसाब से मिलेगा।
लालू यादव कैदियों को राजनीति शास्त्र और मैनेजमेंट का ज्ञान देंगे। जेल सूत्रों की मानें तो लालू को उनकी मर्ज़ी से ये काम दिया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि लालू यादव की सेहत और सियासी हैसियत देखते हुए उन्हें कठिन श्रम वाला काम नहीं दिया जा सकता था।
गौरतलब है कि लालू यादव ने पटना के बिहार नैशनल कॉलेज से राजनीतिशास्त्र में डिग्री ली थी। बाद में उन्होंने पटना लॉ कॉलेज से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की थी। हालांकि, लालू की क्लास कब और कहां लगेगी यह अभी तय नहीं है।गौरतलब हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले मालमे में गलत तरीके से 37.7 करोड़ रुपये निकालने के मामले में गुरुवार को 5 साल की कैद और 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले की वजह से वह संसद की सदस्यता गंवा बैठेंगे। साथ ही अगले 11 साल तक वह चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे।
लालू के साथ कई और राजनीतिज्ञों को कड़ी सजा दी गई है। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव भगत आदि शामिल हैं।
बाड़मेर जैसलमेर भाजपा उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय नहीं
गुडामालानी में लादूराम विश्नोई पर सहमति
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वसुंधराजे की अध्यक्षता में गुरूवार को जयपुर में हुई चुनाव समिति की बैठक में बाड़मेर जैसलमेर के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गई ,बाड़मेर की गुडामालानी से लादू राम विश्नोई पर सहमति हो गयी। शिव विधानसभा में पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह की पसंद का उम्मीदवार होगा। बाड़मेर में प्रियंका चौधरी सहित कुछ गैर जाट नामो पर चर्चा हुई। बायतु में दोनों उम्मीदवारों के बीच पनपे असंतोष के कारन तीसरा विकल्प तलाशने की जरुरत बताई। सिवान में कान सिंह ,हमीर सिंह के नामों पर चर्चा हुई। शिव में तरुण राय ,काग पूरा राम मेघवाल पर ,पचपदरा में अमराराम चौधरी के नाम पर चर्चा हुई ,वाही जैसलमेर में छोटू सिंह और रणवीर सिंह। पोकरण में शैतान सिंह के नाम पर चर्चा हुई ,चुनाव समिति की ग्फ्होशाना एक दो दिन में होने के बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी
पुलिस को देखकर शराब तस्कर चलती ट्रक से कूदकर भाग रहा था, कार की चपेट में आने से मौत,इधर बीवी ने दिया पुत्र को जन्म बाड़मेर हरमाड़ा थाना इलाके में बीती रात को आबकारी पुलिस दल की टीम को देखकर अवैध शराब से भरी ट्रक का चालक नीचे कूदकर दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर भाग रहा था। इस दौरान एक कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल ले आई। मृतक की शिनाख्त बाड़मेर निवासी अणदराम (26) पुत्र जगमाल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तस्कर की पत्नी बाड़मेर में पुलिस कांस्टेबल हें। अणदाराम के कल ही पुत्र हुआ हें। मृतक का शव गाँव लाया गया। पुलिस ने बताया कि बीती रात को दिल्ली की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। ट्रक में अवैध शराब के 1050 कार्टून थे। जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान ट्रक चालक पीछे आ रही आबकारी पुलिस दल की गाड़ी को देखकर पुलिस से बचने के लिए ट्रक से नीचे उतरकर भाग रहा था। इस दौरान एक कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कार्टून थे। ट्रक चालक की केबिन में मोबाइल मिला। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर मृतक द्वारा अंतिम बातचीत से शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। ट्रक घटनास्थल पर स्टार्ट ही खड़ा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।