शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

कुछ देर में होगी चुनावो की घोषणा तो पावरलेस हो जाएगी सरकार



कुछ देर में होगी चुनावो की घोषणा तो पावरलेस हो जाएगी सरकार


बाड़मेर चुनाव आयोग आज शाम तक पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों की घोषणा कर देगी। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी ,जिसके चलते सरकार कोई ऐसा नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी जिससे चुनाव प्रभावित हो। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी घोषनाओ पर भी विराम लग जाएगा वही सरकार के सभी मंत्रियो से सरकारी सुविधाए वापस ले ली जाएगी ,मंत्रियो की लाल बत्ती की गाडिया मोटर गेराज में जाएगी ,विधायको के सहायक और गन में वापस होंगे , के बाद जन प्रतिनिधि पॉवर लेस हो जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें