शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

बाड़मेर जैसलमेर भाजपा उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय नहीं



बाड़मेर जैसलमेर भाजपा उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय नहीं


गुडामालानी में लादूराम विश्नोई पर सहमति



बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वसुंधराजे की अध्यक्षता में गुरूवार को जयपुर में हुई चुनाव समिति की बैठक में बाड़मेर जैसलमेर के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गई ,बाड़मेर की गुडामालानी से लादू राम विश्नोई पर सहमति हो गयी। शिव विधानसभा में पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह की पसंद का उम्मीदवार होगा। बाड़मेर में प्रियंका चौधरी सहित कुछ गैर जाट नामो पर चर्चा हुई। बायतु में दोनों उम्मीदवारों के बीच पनपे असंतोष के कारन तीसरा विकल्प तलाशने की जरुरत बताई। सिवान में कान सिंह ,हमीर सिंह के नामों पर चर्चा हुई। शिव में तरुण राय ,काग पूरा राम मेघवाल पर ,पचपदरा में अमराराम चौधरी के नाम पर चर्चा हुई ,वाही जैसलमेर में छोटू सिंह और रणवीर सिंह। पोकरण में शैतान सिंह के नाम पर चर्चा हुई ,चुनाव समिति की ग्फ्होशाना एक दो दिन में होने के बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें