शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

जय हो। । सेट में होगा राजस्थानी भाषा का पेपर



जय हो। । सेट में होगा राजस्थानी भाषा का पेपर


बाड़मेर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य पात्रता परिक्ष सेट में इस बार राजस्थानी भाषा का पेपर होगा। आर पी ऐ सी अध्यक्ष हबीब खान गौरण के अनुसार यु जी सी द्वारा इसकी अनुमति दे दी ,हें आगामी परीक्षाओ में राजस्थानी भाषा का प्रश्न पत्र शामिल होगा

आयोग के इस निर्णय का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने स्वागत करते हुए गौरण का आभार जताया। संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया समिति के प्रयासों से यह संभव हो सका ,इससे राजस्थान प्रदेश के युवाओ को सीधा लाभ मिलेगा। भर्तियो में पुरे अवसर मिलेंगे। राजस्थानी भाषा का पेपर शामिल होना गौरवमयी हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें