शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

रामदेव ने पीएम को कहा नामर्द




रायपुर।। यूपीए सरकार पर लगातार हमला बोलने वाले योगुरु बाबा रामदेव ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री को नामर्द कहा। बाबा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मैडम का शहजादा कुछ ज्यादा ही कूद रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मर्द होते हुए भी नामर्द जैसा काम कर रहे हैं। बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि करप्शन के मामले में जो लालू के साथ हुआ है, वही हाल यूपीए सरकार के 90 फीसदी मंत्रियों के साथ होगा।
baba-ramdev-new
इसके पहले लंदन के हीथ्रो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उनके साथ की गई पूछताछ के लिए भी उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि जब मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि आपसे किस कारण पूछताछ की गई तो उन्होंने जवाब दिया था कि इसकी वजह सोनिया (कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी) से पूछो।

ध्यान रहे कि बाबा रामदेव ने पिछले 28 सितंबर को अमेरिका में पत्रकारों के बातचीत के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी का जीतना सौ फीसद पक्का है। उन्होंने कहा था, 'मैंने देखा है कि भारत क्रांति और परिवर्तन के लिए तैयार है। चुनाव (लोकसभा) में कांग्रेस को 100 सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगियों को 250 से 300 सीटें मिलेंगी।' बाबा यहां भी इतना पर ही नहीं मानें, उन्होंने कहा कि चुनाव बाद कांग्रेस का गुरूर टूटने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें