सोमवार, 23 सितंबर 2013

बाड़मेर में खुलेंगे 110 प्राथमिक स्कूल

बीकानेर। राजस्थान सरकार ने चालू वित्तीय वष्ाü में प्राथमिक स्तर तक के नए सरकारी स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी है। मंजूरी के तहत राज्य के बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 110 स्कूल खोले जाएंगे। प्रदेश में कुल 228 नए स्कूलों को मंजूरी मिली है। बाड़मेर जिले को रिफायनरी के बाद सर्वाधिक प्राथमिक स्कूलों के रूप में दूसरा बड़ा तोहफा मिला है। बाड़मेर में खुलेंगे 110 प्राथमिक स्कूल
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव आरसी ढेनवाल ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को परिपत्र जारी कर दिया है। इसके अनुसार ये नए प्राथमिक स्कूल इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे। नए विद्यालय खोले जाने की जगह से एक किलोमीटर के क्षेत्र में कोई अन्य सरकारी स्कूल न होने की शर्त रखी गई है। इसके साथ ही स्कूल खोले जाने के लिए आरटीई के मानकों के अनुसार छात्र उपलब्ध होने चाहिए। विभाग से जारी सूची के अनुसार अजमेर छह, अलवर 14, बांसवाड़ा तीन, भरतपुर व सवाईमाधोपुर एक, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ तीन, चूरू पांच, जालौर 10, झुंझुनूं 14, जोधपुर 10, कोटा 7, नागौर 11, पाली 7, प्रतापगढ़ 2, सीकर एक तथा उदयपुर जिले में 15 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे।

लखनऊ: जोश में एनडी तिवारी, महिला संग जबरन किया डांस

लखनऊ: नारायण दत्त तिवारी के कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाई उनकी बढ़ती उम्र. लखनऊ में एक कार्यक्रम में पहुंचे तिवारी ने डांस में अपना हुनर दिखाने की कोशिश की.
मौका कोई भी, नारायण दत्त तिवारी अपना जोश दिखाने से नहीं चूकते. यूपी और उत्तराखण्ड के सीएम रह चुके 88 साल के तिवारी के कदम लखनऊ में कुछ ऐसे थिरके कि देखने वाले दंग रह गए.

यहां तो उन्होंने कार्यक्रम की मेजबान को भी अपने साथ डांस करने को मजबूर कर दिया. ये कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी ने शहीदों की याद में किया था जिसमें तिवारी मुख्य अतिथि थे.

सूरत में बाढ़ का खतरा, बढ़ रहा है उकाई बांध का जलस्तर

सूरत: गुजरात के सूरत में तेज़ बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

उकाई डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा हैं जिसकी वजह से सूरत के निचले इलाकों में बाढ का पानी घुसने लगा है. साथ ही के दक्षिण गुजरात में पिछले 24 घंटों से भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

सूरत में बाढ़ की वजह ताप्ती नदी का पानी है. उकाई डैम ताप्ती नदी में करीब साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

सूरत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2006 में उकाई से छोड़े गए पानी के चलते पूरा सूरत शहर लगभग 22 फिट पानी में डूब गया था और एसे हालात एक हफ्ते तक थे. उस समय लोगो को काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा था.

पार्टी में विरोध के बाद आंजना पर इस्तीफे की तलवार

जयपुर। डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर के बाद दुष्कर्म के आरोपों में फंसे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना पर इस्तीफे की तलवार लटकने लगी है। आंजना पर लगे आरोपों के बाद पार्टी उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से भी हटा सकती है। इस संबंध में सोमवार शाम तक कांग्रेस पार्टी की ओर से निर्णय लिया जा सकता है। पार्टी में विरोध के बाद  आंजना पर इस्तीफे की तलवार
पार्टी सूत्रों के अनुसार, दुष्कर्म के आरोपों से घिरने के बाद पार्टी के अंदर ही आंजना का विरोध शुरू हो गया है और कई नेता उनको पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। विरोधी नेताओं ने आंजना की शिकायत पार्टी आलाकमान तक भी पहुंचा दी है। उनका कहना है कि मामले में पार्टी की ज्यादा फजीहत न हो इसको देखते हुए अध्यक्ष को आंजना से इस्तीफा ले लेना चाहिए।

महिला के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे!
आंजना सोमवार को जयपुर आए और यहां उन्होंने अपने वकील से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंजना यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पर मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं। इसके अलावा जयपुर में ही पुलिस उनसे पूछताछ भी करेगी।

बढ़ रहा है दबाव
पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न केंद्रीय नेताओं के राजस्थान के दौरे के चलते प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व्यस्त थे। सोमवार को उनके पीसीसी पहुंचने की संभावना है। ऎसे में आंजना मामले में वे पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार दिन के प्रदेश दौरे पर हैं। लगातार बढ़ते दबाव के चलते अध्यक्ष अपने स्तर पर भी निर्णय ले सकते हैं।

यह है मामला
निम्बाहेड़ा से कांग्रेसी विधायक उदयलाल आंजना पर नागौर के फतेहपुरा निवासी एक महिला ने आरोप लगाया था कि आंजना ने उससे शादी का वादा कर 1988 में दुष्कर्म किया। पीडिता ने न्यायालय में इस्तगासा दायर किया था। नागौर के मूंडवा थाना पुलिस ने उदयलाल आंजना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मामला सीआईडी सीबी को सुपुर्द कर दिया। अब पीडिता ने सीबीआई जांच की मांग की है।

गुपचुप जयपुर आए सेना प्रमुख जनरल सिंह


जयपुर। सेना को लेकर देश में चजल रहे विवादों के बीच थलसेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह गुपचुप सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान के दो दिवसीय दौरे पर आए। जनरल बिक्रम सिंह 22 सितंबर को जयपुर आए और सोमवार को वापिस लौट गए। उन्होंने दक्षिणी-पश्चिमी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण से कमान के बारे में जानकारी ली।

जनरल सिंह ने कमान की ऑपरेशनल गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यो का जायजा लिया। जयपुर स्थित 61 कैवलरी की स्थापना की डायमंड जुबली पर जनरल सिंह ने यूनिट का दौरा किया। गौरतलब है कि 61 कैवलरी भारतीय सेना की एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट है और जनरल सिंह इसके कर्नल कमांडेंट भी है। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

जनरल सिंह के साथ आई उनकी पत्नी ने सेना पत्नी कल्याण संगठन के कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सैनिक परिवारों से भी बात की

बाड़मेर चुनाव रणभेरी 2013 चौहटन विधानसभा मुस्लिम जाट मेघवाल गठजोड़ के बनते बिगड़ते रहे समीकरण

बाड़मेर चुनाव रणभेरी 2013 चौहटन विधानसभा क्षेत्र चुनाव अब तक


मुस्लिम जाट मेघवाल गठजोड़ के बनते बिगड़ते रहे समीकरण

सात बार कांग्रेस जीती पांच बार अन्य 


बाड़मेर भारत पकिस्य्तन की सरहद पर बसे चोहटन विधानसभा क्षेत्र की निराली हें। चौहटन विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चुनाव १९५२ में अस्तित्व में नहीं थी ,प्रथम चुनाव में बाड़मेर तृतीय विधाम्न्सभा के रूप में थी तब सांचोर जिला जालोर का एक भाग इसी के साथ था ,दुसरे चुनाव 1957 में प्रथम बार विधान सभा के रूप में यह सीट अस्तित्व में आई ,इस सीट पर सर्वाधिक छह बार चुनाव जीते जिसमे चार बार कांग्रेस से दो बार अन्य दलों से चुनाव जीते ,तो दो मर्तबा भगवान दास डोशी विधायक बने एक बार कांग्रेस से दूसरी बार भाजपा के समर्थन से निर्दलीय ,एक एक बार गंगा राम चौधरी ,वाली मोहम्मद ,फ़तेह सिंह और पदमा राम मेघवाल विधायक बने। 


अब तक चोहटन में हुए बारह विधानसभा चुनाव का लेखा जोखा


प्रथम चुनाव 1957


सीमावर्ती चोहटन विधान सभा के 1957 में पहली बार चुनाव हुए ,प्रथम 49621 मतदाता थे जिसमे से 17084 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,चुनावो में कांग्रेस ने वल्ली मोहम्मद को मैदान में उतार तो राम राज्य परिषद् के नाथू सिंह उनके सामने थे ,वाली मोहम्मद को 9315 ,नाथू सिंह को 2228 और निर्दलीय वीरमा को 682 मत ,मिले पहली बार हुए चुनावो में कांग्रेस ने की।


द्वितीय चुनाव 1962


चौहटन विधान सभा का दूसरा चुनाव 19 फरवरी 1962 को हुए जिसमे 61795 मतदाताओं में से २४०८० मतदाताओं ने वोट डाले , चुनावो में राम राज्य परिषद् के फ़तेह सिंह ,कांग्रेस के अहमद ब़क्स मैदान में थे ,इन चुनावो में फ़तेह सिंह को 12076 ,अहमद बक्स को 9890 ,निर्दलीय अब्दुल रहमान को 981 और वीरमा को 234 मत मिले ,इस प्रकार दुसरे चुनावो में फ़तेह सिंह ने २१८६ मतों से विजय हासिल की


तृतीय चुनाव 1967

चोहटन विधानसभा चुनावो में चुनावो में 67359 मतदाताओ में से 29148 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ,21 फरवरी 1967 को संपन हुए इन चुनावो में कांग्रेस के अब्दुल हादी और स्वतंत्र पार्टी के फतेहपुरी केबीच सीधा मुकाबला हुआ। अब्दुल हादी को 14056 और फतेहपुरी को 10902 वोट मिले। अब्दुल हादी ने चुनाव 3154 मतों से जीता पहली बार विधायक बने


चौथा चुनाव 1972


चौथे विधानसभा चुनावो में चौहटन में कुल 73799 मतदाताओं में से 40138 पुरुष और 33661 महिला मतदाता थी। छ मार्च को संपन हुए इन चुनावो में कांग्रेस के अब्दुल हादी निरादाली मुला राम चौधरी सहित चार उम्मीदवार मैदान में थे। इन चुनावो में हादी को 24413 निर्दलीय मूलाराम को 16240 ,दुर्गाराम को 1256 आसू लाल बोथरा को 659 मत मिले ,हादी लगातार दूसरी बार 8173 के लम्बे अंतर से चुनाव जीत विधायक बने


पांचवा चुनाव 1977


पांचवे चुनाव में काफी राजनितिक समीकरणों का उलटफेर हुआ ,दो बार विधायक रहे कांग्रेस के अब्दुल हादी लगातार तीसरा चुनाव लड़ा ,इन चुनावो में क्षेत्र के 100 मतदान बुथो पर 81624 मतदाताओ में से 47348 मतदाताओं ने वोट डाले ,कांग्रेस के अब्दुल हादी को 25485 जनता पार्टी के अब्दुल हक़ को 10152 ,निर्दलीय भगवान दास को 7761 ,चतरा को 2975 वोट मिले ,अब्दुल हादी ने लगातार तीसरी बार इस विधानसभा क्षेत्र से 15333 मतों के अंतर से चुनाव जीता।


छठा चुनाव 1980 

31 मई 1980 को चौहटन विधानसभा में छठा चुनाव संपन हुआ। इन चुनावों में चौहटन के 132 बूथ पर 112879 मतदाता जिनमे 61000 पुरुष और 51879 महिला मतदाताओ में से 65589 मतदाताओ ने वोट डाले ,इन चुनावो में कांग्रेस ने तीन बार चुनाव जीते अब्दुल हादी के सामने भगवान दास डोशी को मैदान में उतरा ,हादी कांग्रेस के विभाजन के साथ कांग्रेस अर्स में .तॆन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिनमे कांग्रेस के भगवन दस को 33600 ,अब्दुल हादी कांग्रेस अर्स को 29299 निर्दलीय को मिले इस बार पहली बार भगवान दस डोशी ४३०१ मतों से विजयी हुए कांग्रेस अब्दुल हादी चौथी बार विधायक नहीं बन पाए 


सातवाँ चुनाव 1985

चौहटन विधान सभा में सातवाँ चुनाव 5 मई को संपन हुआ जिसमे चौहटन के 134835 मतदाता जिसमे 74119 पुरुष और 60716 महिला मतदाताओ में से 82359 मतदाताओ ने वोट डाले ,162 बूथ पर संपन हुए चुनावो में कांग्रेस अर्स छोड़ कर अब्दुल हादी ने लोकदल का थाम मैदान में उतारे। कांग्रेस ने मोहनलाल डोशी उतारा ,इन चुनावो में छ उम्मीदवार मैदान में थे ,अब्दुल हादी को 42695 ,मोहनलाल को 31152 ,अब्दुल गफूर को 1054 ,द्वारका को 548 रूपराम को 394 ,पदमाराम को 407 मत मिले ,लोकदल में आये हादी ने पुनः इन सीट पर 6543 वोटो से जीत हासिल कर कब्ज़ा जमाया चौथी बार विधायक बने 


आठवां चुनाव 1990


27 फरवरी को आठवां चुनाव हुआ। इन चुनावो में चौहटन के 150130 मतदाता जिसमे 81556 68574 महिला मतदाता शामिल थे में से 82887 मतदाताओ ने 172 बूथ पर मत डाले ,इन चुनावो में एक बार फिर अब्दुल हादी नयी जनता दल से चुनाव लड़ने उतारे कांग्रेस ने उनकरे सामने गनपत सिंह को मैदान में उतारा। अब्दुल हादी को 43840 ,गनपत सिंह को 33249 ,निर्दलीय नाथू सिंह को 2354 ,खेराज राम को 335 ,हीरालाल को 267 पदमाराम को 232 को मत मिले। अब्दुल हादी ने फिर 10541 मतों से विजय का परचम लहराया।


नवा चुनाव 1993


नवीं विधानसभा के लिए 11 नवम्बर को चुनाव , चुनावो में 162516 मतदाता थे जिसमे 89166 पुरुष और 73350 महिला मतदाता थी ,इनमे से 101602 मतदाताओ ने 176 बूथ पर वोट डाले इन बार चुनावो में पार्टिया बदल रहे अब्दुल हादी फिर कांग्रेस में लौट। कांग्रेस ने अब्दुल हादी को तो भगवन दास डोशी कांग्रेस से नाराज हो पार्टी छोड़ दी। भाजपा के समर्थन से निर्दलीय मैदान में उतरे। इन चुनावो में भगवन दास को 60640 ,अब्दुल हादी को 36035 तगाराम को 1324 ,खेताराम को 697 ,नगाराम को 153 ,जगदीश को 578 ,अब्दुल गफूर को 197 मत मिले। कांग्रेस में वापसी हादी को राष नहीं आई। भगवन दास से 24602 ने मात खा बेठे।


दसवाँ चुनाव 1998


दसवा चुनाव 25 नवम्बर को हुआ जिसमे इस विधानसभा क्षेत्र के 168689 मतदाता जिसमे 76896 पुरुष और 91777 महिला से 106589 मतदाताओ ने वोट किये। इन चुनावो में कांग्रेस ने अब्दुल हादी को मैदान में उतरा तो भाजपा ने पहली बार इस क्षेत्र भगवान बनाया ,इन चुनावो में अब्दुल हादी को 64588 ,भगवन दास को 38768 ,श्रवन को 1566 मत मिले ,गत चुनावो में हार का बदल अब्दुल हादी ने भगवन दास को 25820 मतों से हरा कर लिया। अब्दुल हादी विधायक बने


ग्यारहवा चुनाव 2003 


ग्यारवाँ चुनाव 11 दिसंबर को राजस्थान भर में , इन चुनावो में चौहटन के 205361 मतदाता जिसमे 110992 पुरुष और ९४३६९ महीला मतदाताओं में से112776 मतदाताओ ने मत डाले। इस बार चुनावो में जाट नेता गंगाराम चौधरी भाजपा से अपने पुराने साथी अब्दुल हादी के सामने थे ,इन चुनावो में निर्दलीय तरुण काग हीरा राम ने अब्दुल हादी का अनुसूचित जाती का समीकरण बिगाड़ दिया ,गंगा राम को 59168 ,अब्दुल हादी को 52545 ,तरुण काग को 17686 ,बसपा के कायम को 4822 ,हीरा राम को 3737 ,हनुमानराम को 2985 ,हरचंद को २८३८ मत मिले ,गंगाराम ने भाजपा को दूसरी बार 6573 मतों से कामयाबी दिला विधायक बने।


बाहरवा चुनाव 2008

तेहरवीं विधानसभा के लिए चौहटन में 4 दिसंबर को चुनाव संपन हुए ,इस बार परिसीमन के चलते चौहटन सीट अनुसूचित जाती वर्ग के लिए आरक्षित हो जाने से हादी परिवार को झटका लगा साथ ही उनके राजनितिक भविष्य पर भी चिन्ह लग गया ,चुनावो में गत चुनावो के मुकाबले इस बार मतदाता घट गए.चौहटन का बीन्जराद सर्किल शिव विधानसभा में मिल गया ,चुनावो में कांग्रेस ने पदमाराम तो भाजपा ने तरुण काग को मैदान में उतारा। इन चुनावो में 193839 मतदाताओ में से 127654 मतदाताओ ने वोट डाले ,पदमाराम को 69275 ,तरुन्कागा को 45319 ,बसपा के महेंद्र को 4436 किस्तुरा राम को 1767 चिमनाराम को 2385 दौलत राम को 4447 वोट मिले। पदमाराम ने यह सीट 6573 मतों के अंतर से जीती ,पहली बार विधानसभा पहुंचे 

आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: हर नागरिक को पहचान देने वाला आधार कार्ड बनवाना अब अनिवार्य नहीं है। यह बात खुद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कही है। सरकार ने यह भी कहा है कि आधार कार्ड बनाने का फैसला लोगों की इच्छा पर है।आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र औऱ राज्यों सरकारों को आदेश दिए हैं कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी अवैध नागरिक का आधार कार्ड न बने। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि आवश्यक सुविधाओं जैसे एलपीजी, टेलीफोन कनेक्शन वगैरह के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

गौरतलब है कि सरकार अपनी कई योजनाओं को पहले ही आधार कार्ड से जोड़ चुकी है। ऐसे में सरकार का सुप्रीम कोर्ट में यह कहना कि इसे बनवाना लोगों की इच्छा पर है उस पर कई सवाल उठते हैं।

मुंबई में सनसनी, कई टुकड़ों में मिला लड़की का शव



देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को सी-लिंक के पास एक युवती के शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को शक है कि पाए गए शव के टुकड़े किसी मॉडल के हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मिले टुकड़ों में युवती का सिर और धड़ गायब है।
Image Loading


पुलिस के मुताबिक मारी गई युवती की उम्र करीब 25 साल रही होगी। शव को ठिकाने लगाने के मकसद से धारदार हथियार से कई टुकडों में काटा गया है।



पुलिस के मुताबिक लाश का केवल शरीर के नीचे का आधा हिस्सा ही मिला है, जबकि बाकी घड़ और सिर का हिस्सा गायब है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है शव के साथ बंधे हुए कपड़ों को देखकर साफ लगता है कि ये लड़की समृद्ध परिवार की है और उसे मौत के घाट उतारकर सुनियोजित तरीके से उसकी लाश को कई हिस्सों में काटा गया है। उसके बाद अलग-अलग बोरों में भरकर बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के पास समुद्र में फेंका गया है।



यहां पर दुर्गध फैलने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला, तो उसमें ये अधकटी लाश मिली। पुलिस इसकी जांच के लिए बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पत्नी ने लगाया पति पर रेप का आरोप

रायपुर। एक अजीबोगरीब मामले में एक पत्नी ने अपने पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पत्नी यहां एक विद्यालय में अध्यापिका है जबकि पति डीआरडीओ में वैज्ञानिक है।पत्नी ने लगाया पति पर रेप का आरोप
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय पत्नी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआडीआ)े की खाद्य सुरक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला में काम कर रहे पति तापस कुमार मजुमदार पर रेप का मामला दर्ज करवाया है। दोनों की शादी 2011 में हुई थी।

पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति का पूर्व में भी विवाह हो चुका है। पति ने बताया था कि उसकी पूर्व पत्नी से तलाक हो चुका है। दूसरी तरफ पत्नी का कहना है कि तापस का तलाक अभी तक नहीं हुआ है। फिलहाल तापस मसूरी में पदस्थ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संतोष कुंवर ने जीवित रहते हुए अपनी एक आंख दान कर दी

माउंट आबू। देलवाड़ा क्षेत्र की संतोष कुंवर ने जीवित रहते हुए अपनी एक आंख दान कर दी। दरअसल, मंदिर से लौटते वक्त संतोष कुंवर पर शनिवार को मादा भालू और उसके दो बच्चों ने हमला कर दिया था। जीवित महिला ने दान कर दी एक आंख
बुरी तरह घायल हुई संतोष की एक आंख निकल गिर गई थी। उसका मोबाइल भी गिर गया था, जिसे ढूंढ़ने उसका बेटा किशोरसिंह 14 घंटे बाद वहां पहुंचा। बेटे को वहां मां की आंख मिल गई। नेत्र चिकित्सक ने जांच कर आंख को सुरक्षित बताया।

घायल महिला के आंख के समीप का हिस्सा बुरी तरह जख्मी होने से प्रत्यारोपण संभव नहीं था। इस पर परिजनों ने इसे दान कर दिया है। रात भर सड़क से अनेक वाहन गुजर जाने के बावजूद आंख का सुरक्षित रहना अचरज ही है। वहां के डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह जीवित नेत्रदान का दुनिया में यह संभवत पहला मामला है।


करिश्मा कुदरत का या...

भालू के वार से आंख इतनी सुरक्षित निकली कि कोई चिकित्सक नहीं निकाल सकता और जिस कोण से यह जंगल में लकड़ी पर गिरी थी, उसी कोण पर लैब में इसे रखा जाता है। बारिश ने डिस्टिल वाटर का काम किया। आंख निकालने के बाद डॉक्टर डिस्टिल वाटर में ही इसे धोकर सोल्यूशन में रखते हैं। माउण्ट आबू का तापमान इसके लिए मुफीद था। (नेत्र सर्जन सुधीरसिंह के मुताबिक ये वो कारण रहे, जिसके चलते आंख 14 घंटे तक सुरक्षित रही। आमतौर पर लैब में ही आंख को सुरक्षित रखा जा सकता है)

बाड़मेर जिलेभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश,


30 दिन के इंतजार बाद ६० मिनट बरसे बादल 

 बाड़मेर जिलेभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश,
 

बाड़मेर जिलेभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश, आसमान पर दिनभर रहा बादलों का डेरा, शहर में दो राउंट में एक घंटे तक बरसे बादल, मौसम में घुली ठंडक,  

जिले में रविवार को  दिन भी कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। जहां पूरे भादौ में तेज गर्मी और उमस ने बेहाल किए रखा, वहीं दो दिनों से जारी बारिश के दौर ने आमजन को उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिलाई। इससे पहले 24 अगस्त को शहर में शाम के समय तेज बारिश हुई थी। 

जिला मुख्यालय पर दोपहर में हुई बारिश से शहर तर-ब-तर हो गया, वहीं दोपहर बाद फिर तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में बरसाती पानी जमा हो गया। रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही होने से शहरवासी उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। दोपहर करीब पौने तीन बजे तेज बारिश होने लगी, जिससे फिजां में ठंडक घुल गई। हालांकि दिन में बारिश का दौर थोड़ी देर तक ही जारी रहा। इसके बाद शाम पौने चार बजे फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ तथा करीब पौन घंटे तक जमकर पानी बरसा। इसके चलते निचली बस्तियों समेत कई स्थानों पर बरसाती पानी जमा हो गया। साथ ही डाक बंगला के पास मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से इस मार्ग पर कई बार ट्रैफिक भी जाम होता रहा। शाम होते-होते ठंडी हवा चलने लगी जिससे मौसम और भी सुहाना हो गया।



लंबे समय से बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई थीं।

कुछ देर की बारिश से सड़कों पर भरा पानी

शहर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही और करीब पौने तीन बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 15 मिनट बारिश ने सड़कों को तर कर दिया। इसके बाद फिर से शाम छ बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब पौन घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर भी पानी बहने लगा। साथ ही शहर के निचले इलाकों में स्थित घरों के बाहर पानी जमा होने से शहरवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

सुहाना हुआ मौसम, गर्मी से मिली राहत

जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया। गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली। शनिवार को जहां जिले के कई इलाकों में बारिश होने से ठंडी हवा का दौर शुरू हो गया था, वहीं रविवार को फिर से बारिश होने से शहरवासियों ने गर्मी से राहत महसूस की। पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी। बारिश के बाद मौसम भी मनभावन हो गया।

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी है : शैतानसिंह

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी है : शैतानसिंह 


भणियाणा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित




पोकरण. उपखण्ड मुख्यालय भणियाणा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता शैतानसिंह सांकड़ा उपस्थित थे।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगलकिशोर व्यास ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री रणवीर गोदारा, विक्रमसिंह नाचना, संजय व्यास, मदनसिंह राजमथाई, छात्र नेता उम्मेदसिंह, तरुण व्यास व अनिल रंगा उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शैतानसिंह ने कहा कि हमें जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र ध्येय को ध्यान में रखना चाहिए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी को पोकरण क्षेत्र में विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा से ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। कार्यकर्ताओं के बिना किसी भी पार्टी का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को राज्य सत्ता सौंपने के लिए तैयार है। इस अवसर पर जुगलकिशोर व्यास, रणवीर गोदारा, मदनसिंह, संजय व्यास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनिल व्यास, नरपतसिंह, गोरधनराम चौधरी, चंद्रवीरसिंह, श्यामसिंह दांतल, कंवराजसिंह, कैप्टन बागसिंह, रूपाराम भील, हमीद खां, अमजद खिलजी, लालदीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

युग के प्रवाह में संस्कृति और संस्कार बहते जा रहे हैं' रोलसाहबसर

युग के प्रवाह में संस्कृति और संस्कार बहते जा रहे हैं' 

राजपूत छात्रावास में सद्भावना आयोजित सम्मेलन में संघ प्रमुख रोलसाहबसर ने कहा


 जैसलमेर


युग के प्रवाह में संस्कृति और संस्कार बहते जा रहे हैं। जो समाज इतिहास व संस्कृति को भुला देते है वो मिट जाते हैं। राजपूत जाति का गौरवशाली इतिहास उसके उज्जवल चरित्र से बचा है। आज भी रजपूती को बचाना है तो अपने चरित्र को उज्जवल बनाए रखें। संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने श्रीजवाहिर राजपूत छात्रावास में आयोजित सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमारे भीतर के रावण को मारे। संघ के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण में सहयोगी बने। मध्यकाल में शौर्य व वीरता का तथा सिर कटने पर लडऩे का इतिहास बनाया। तो दूसरी और हमारी चरित्र की गिरावट भी सामने आई है। अकबर के साथ मानसिंह का मिलना हमारे चारित्रिक मूल्यों का उदाहरण है। महाराणा प्रताप संघर्ष करने भी महान बने।

रोलसाहबसर ने क्षत्रिय युवक संघ के साधना पथ का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यष्टि समष्टि से परमेष्टि की ओर बढऩे की सीढ़ी है। इसलिए समाज सेवा भगवान की पूजा है। तनसिंह ने इसी रुप में कार्य कर संघ के रुप में कौम को एक मार्गदर्शन दिया है। आज आवश्यकता है हम उसका अनुसरण करें।

पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व प्रमुख रेणुका भाटी, चन्द्रवीरसिंह भालू, अभयसिंह, उम्मेदसिंह, इन्द्रसिंह, प्रेमसिंह, रतनसिंह, अनोपसिंह, लालूसिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किए। सम्मेलन में विक्रमसिंह नाचना, हमीरसिंह पूनमनगर, पूनमसिंह नगो की ढाणी, मगसिंह रामगढ़, सुल्तानसिंह, शैतानसिंह, सवाईसिंह, किशनसिंह सहित अन्य उपस्थित थे। सम्मेलन का प्रारंभ यज्ञ, गणेश वंदना व प्रार्थना के साथ किया गया। सद्भावना प्रकोष्ठ प्रभारी सवाईसिंह देवड़ा ने सम्मेलन की भूमिका प्रस्तुत की। आयोजन व सहभोज की व्यवस्था बादलनाथ सोसायटी के अध्यक्ष कमलसिंह पोछिना व कुडा सरपंच गोरधन ने की।

रविवार, 22 सितंबर 2013

पचपदरा में रिफाइनरी शिलान्यास समारोह की झलकियां



पचपदरा मेंरिफाइनरी शिलान्यास समारोह की झलकियां
ओम सोनी की एफबी वाल से

बालोतरा। पचपदरा में रिफाइनरी शिलान्यास समारोह के दौरान एक ओर जहां प्रदेश को सबसे बड़ी सौगात दी जा रही थी। वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी की एक झलक पाने के लिए संभाग भर से उमड़ी भीड़ का गर्मी व उमस से हाल बेहाल था। अनेक लोग तो यही चर्चा करते नजर आये कि यह रिफाइनरी होती क्या है? हमें तो केवल इंदिरा गांधी की बहु आ रही है उसे देखना है। साथ ही भारत की आला मुख्या की सभा के दौरान कानून एक हाशिये पर आंसू बहाता नजर आया। सोनिया गांधी की सभा में आने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार की यातायात व्यवस्था नहीं होने से आधे लोग तो टे्रफिक में ही फंस गए और सभा स्थल तक पहुंच ही नहीं पाये। अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि एक रुपये का पानी पाऊच लोगों को पांच रुपये में खरीदकर हलक तर करने पड़े। पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को 10 रुपये की पानी की बोतल दुगने दाम में खरीदनी पड़ी। समारोह स्थल के बाहर स्थानीय व्यापारियों द्वारा चाय नाश्ते की दुकानों की व्यवस्था होने के कारण लोगों को जरूर राहत मिली।
झलकियां -

कठै है पाणी री व्यवस्था

समारोह स्थल में शुरूआत से ही सोनिया गांधी की एक झलक पाने के लिए अंदर बैठे लोग कई बार समारोह स्थल के बाहर आकर चक्कर काटते दिखे। हालांकि पानी के टेंकरो की व्यवस्था की गई थी लेकिन लाखों लोगों की भीड़ में वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर थी। साथ ही समारोह स्थल में प्रवेश के दौरान जांच में ही पानी की बोतले तक अंदर नहीं ले जानी दी गई, जिससे लोगों की मुश्किल ओर बढ़ गई। ठैठ ग्रामीण इलाकों से आने वाली महिलाएं समारोह स्थल से बाहर आकर पूछती दिखी की कठै है पीवा रो पाणी।

गर्मी से परेशान, आधी सभा में ही किया टाटा

समारोह स्थल पर विशाल शामियानो के पीछे लगाये गए टेंटो में किसी भी प्रकार के पंखो की व्यवस्था नहीं होने के कारण भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। ऊपर से सिक्योरटी जांच में किसी भी प्रकार का अखबार या अन्य कागज अंदर ले जाने की रोक होने के कारण लोग अपने रूमालो से हवा खाते नजर आये। बाद में गर्मी सहन नहीं होने व सभा में देरी को देखते हुए लोगों ने आधी सभा में ही टाटा करना मुनासीब समझा।

बारिश अंधड़ ने अटकायी सांसे

सोनिया गांधी के आगमन से ऐन पहले मौसम के बदले व्यवहार व नासाजपन ने आयोजनकर्ताओं की सांसे अटका दी। एक बारगी पश्चिम दिशा से उठे अंधड़ से ऐसा लगा कि अब तेज बारिश होगी। लेकिन मामूली बूंदाबांदी के बाद जब मौसम सामान्य हुआ तब आयोजनकर्ताओं की सांस में सांस आयी। गनीमत यह रही कि सभा स्थल से करीब आधा किलोमीटर की रेडियस में बादल बरसे। बारिश होने की स्थिति में रंग में भंग पड़ सकता था।

पानी के लिए हुई जेब ढेली

शिलान्यास समारोह में भाग लेने आये लोगों को तेज गर्मी में हलक तर करने के लिए दुगने दाम चुकाकर पानी खरीदकर पीना पड़ा। आम दिनों में 10 रुपये में बाजार में उपलब्ध पानी की बोतल 20 रुपये में बिकती रही। साथ ही पानी के पाऊच की भी कीमत पांच रुपये वसूली गई।

चले ओवर लोड वाहन, कायदा-कानून दरकिनार

सोनिया गांधी की सभा में आने वाले वाहनों के लिए किसी भी प्रकार का कानून कायदा कहीं नहीं दिखा। सभा में आते व जाते वक्त अंधाधुंध गति से ओवरलोड वाहन चलते रहे। जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद होते हुए भी केवल नजारा देखते रहे।

टे्रफिक जाम, पुलिस नदारद, मंत्री भी फंसे जाम में

सभा के खत्म होने के बाद वापिस जाने के लिए लोगों में होड़ मच गई। ओवरलोड वाहनों के तेज गति व अंधाधुंध रफ्तार से सडक़ पर दौडऩे से सभा स्थल से लेकर मेगा हाईवे तक चारों ओर जाम लग गया। पूरे दिनभर की ड्यूटी करने के बाद पुलिसकर्मी भी कहीं पर व्यवस्थाओं में लगे नजर नहीं आये। आलम यह रहा कि कई आला अधिकारियों व मंत्रीयों की गाडिय़ां करीब आधे घंटे तक जाम में फंसी रही। पुलिस अधिकारियों के निजी अंगरक्षको ने जरूर यातायात दुरस्त करने की कवायद की।

आपाधापी में वीआईपी के वाहन हुए गुम

सभा के बाद एक बारगी इतनी अफरा-तफरी ओर आपाधापी मच गई कि कई मंत्रीयों, आला अधिकारियों और वीआईपी लोगों के वाहन भीड़ में नदारद हो गए। भीड़ से परेशान अधिकारी, कर्मचारी, मंत्री, जनप्रतिनिधि सहित आम लोग अपने-अपने वाहनों को ढूंढ़ते नजर आये।

पचपदरा से भीड़ रही कम

सोनिया गांधी की सभा में मेजबान असक्रिय नजर आये। समूचे संभाग से बड़ी तादाद में लोग और वाहन पचपदरा पहुंचे। वहीं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से महज दर्जनों गाडिय़ां सहित इतने ही लोग पहुंचे।

जनसभा बनी शक्ति प्रदर्शन स्थल

विधानसभा चुनावों को लेकर दूर-दराज के इलाकों से आने वाले जनप्रतिनिधियों और टिकट के दावेदारों ने सोनिया गांधी की जनसभा में अपने-अपने इलाके से अधिक से अधिक तादाद में लोगों को लाने की कवायद की। जनप्रतिनिधियों ने रिफाइनरी के शिलान्यास समारोह और सोनिया की चुनावी रैली को शक्ति प्रदर्शन के रूप में लिया। राजनैतिक जानकारों के अनुसार इस सभा में जिन जनप्रतिनिधियों ने दमखम दिखाया है उसका असर आगामी चुनाव के टिकट वितरण पर अवश्य पड़ेगा।

बेंगलूरू में मोदी की रैली के लिए 10 रूपए चार्ज

बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में अगले महीने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली प्रस्तावित है। रैली में शामिल होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं से 10 रूपए लिए जाएंगे। बेंगलूरू में मोदी की रैली के लिए 10 रूपए चार्ज
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि 10 रूपए चार्ज को लेकर पार्टी में विचार चल रहा था। लगभग अंतिम फैसला ले लिया गया है। मोदी अगले महीने के दूसरे सप्ताह में रैली को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी की स्टेट यूनिट को रैली के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होने की उम्मीद है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू रैली के इंचार्ज हैं। मोदी की रैली के लिए पार्टी उचित स्थान की तलाश कर रही है। रैली में करीब पांच लाख लोगों के आने की संभावना है। इसी साल हैदराबाद में मोदी के रैली में आने वालों से पांच रूपए चार्ज लिया गया था। यह राशि उत्तराखण्ड के बाढ़ पीडितों की मदद के लिए ली गई थी।

25 सितंबर को भोपाल में मोदी की रैली में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच रूपए लिए जाएंगे। भाजपा का कहना है कि चार्ज करना परिवार के सम्मेलनों में आम है। फीस देकर ही लोग सम्मेलों में भाग लेते हैं। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी,विचारधारा और मोदी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का अवसर है। 10 रूपए का ऑनलाइन पास खरीदकर पार्टी कार्यकर्ता रैली में शामिल हो सकते हैं।