सोमवार, 23 सितंबर 2013

गुपचुप जयपुर आए सेना प्रमुख जनरल सिंह


जयपुर। सेना को लेकर देश में चजल रहे विवादों के बीच थलसेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह गुपचुप सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान के दो दिवसीय दौरे पर आए। जनरल बिक्रम सिंह 22 सितंबर को जयपुर आए और सोमवार को वापिस लौट गए। उन्होंने दक्षिणी-पश्चिमी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण से कमान के बारे में जानकारी ली।

जनरल सिंह ने कमान की ऑपरेशनल गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यो का जायजा लिया। जयपुर स्थित 61 कैवलरी की स्थापना की डायमंड जुबली पर जनरल सिंह ने यूनिट का दौरा किया। गौरतलब है कि 61 कैवलरी भारतीय सेना की एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट है और जनरल सिंह इसके कर्नल कमांडेंट भी है। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

जनरल सिंह के साथ आई उनकी पत्नी ने सेना पत्नी कल्याण संगठन के कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सैनिक परिवारों से भी बात की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें