बाड़मेर जिलेभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश,
बाड़मेर जिलेभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश, आसमान पर दिनभर रहा बादलों का डेरा, शहर में दो राउंट में एक घंटे तक बरसे बादल, मौसम में घुली ठंडक,
जिले में रविवार को दिन भी कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। जहां पूरे भादौ में तेज गर्मी और उमस ने बेहाल किए रखा, वहीं दो दिनों से जारी बारिश के दौर ने आमजन को उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिलाई। इससे पहले 24 अगस्त को शहर में शाम के समय तेज बारिश हुई थी।
जिला मुख्यालय पर दोपहर में हुई बारिश से शहर तर-ब-तर हो गया, वहीं दोपहर बाद फिर तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में बरसाती पानी जमा हो गया। रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही होने से शहरवासी उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। दोपहर करीब पौने तीन बजे तेज बारिश होने लगी, जिससे फिजां में ठंडक घुल गई। हालांकि दिन में बारिश का दौर थोड़ी देर तक ही जारी रहा। इसके बाद शाम पौने चार बजे फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ तथा करीब पौन घंटे तक जमकर पानी बरसा। इसके चलते निचली बस्तियों समेत कई स्थानों पर बरसाती पानी जमा हो गया। साथ ही डाक बंगला के पास मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से इस मार्ग पर कई बार ट्रैफिक भी जाम होता रहा। शाम होते-होते ठंडी हवा चलने लगी जिससे मौसम और भी सुहाना हो गया।
लंबे समय से बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई थीं।
कुछ देर की बारिश से सड़कों पर भरा पानी
शहर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही और करीब पौने तीन बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 15 मिनट बारिश ने सड़कों को तर कर दिया। इसके बाद फिर से शाम छ बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब पौन घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर भी पानी बहने लगा। साथ ही शहर के निचले इलाकों में स्थित घरों के बाहर पानी जमा होने से शहरवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सुहाना हुआ मौसम, गर्मी से मिली राहत
जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया। गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली। शनिवार को जहां जिले के कई इलाकों में बारिश होने से ठंडी हवा का दौर शुरू हो गया था, वहीं रविवार को फिर से बारिश होने से शहरवासियों ने गर्मी से राहत महसूस की। पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी। बारिश के बाद मौसम भी मनभावन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें