बीकानेर। राजस्थान सरकार ने चालू वित्तीय वष्ाü में प्राथमिक स्तर तक के नए सरकारी स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी है। मंजूरी के तहत राज्य के बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 110 स्कूल खोले जाएंगे। प्रदेश में कुल 228 नए स्कूलों को मंजूरी मिली है। बाड़मेर जिले को रिफायनरी के बाद सर्वाधिक प्राथमिक स्कूलों के रूप में दूसरा बड़ा तोहफा मिला है।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव आरसी ढेनवाल ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को परिपत्र जारी कर दिया है। इसके अनुसार ये नए प्राथमिक स्कूल इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे। नए विद्यालय खोले जाने की जगह से एक किलोमीटर के क्षेत्र में कोई अन्य सरकारी स्कूल न होने की शर्त रखी गई है। इसके साथ ही स्कूल खोले जाने के लिए आरटीई के मानकों के अनुसार छात्र उपलब्ध होने चाहिए। विभाग से जारी सूची के अनुसार अजमेर छह, अलवर 14, बांसवाड़ा तीन, भरतपुर व सवाईमाधोपुर एक, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ तीन, चूरू पांच, जालौर 10, झुंझुनूं 14, जोधपुर 10, कोटा 7, नागौर 11, पाली 7, प्रतापगढ़ 2, सीकर एक तथा उदयपुर जिले में 15 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव आरसी ढेनवाल ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को परिपत्र जारी कर दिया है। इसके अनुसार ये नए प्राथमिक स्कूल इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे। नए विद्यालय खोले जाने की जगह से एक किलोमीटर के क्षेत्र में कोई अन्य सरकारी स्कूल न होने की शर्त रखी गई है। इसके साथ ही स्कूल खोले जाने के लिए आरटीई के मानकों के अनुसार छात्र उपलब्ध होने चाहिए। विभाग से जारी सूची के अनुसार अजमेर छह, अलवर 14, बांसवाड़ा तीन, भरतपुर व सवाईमाधोपुर एक, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ तीन, चूरू पांच, जालौर 10, झुंझुनूं 14, जोधपुर 10, कोटा 7, नागौर 11, पाली 7, प्रतापगढ़ 2, सीकर एक तथा उदयपुर जिले में 15 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें