सोमवार, 23 सितंबर 2013

सूरत में बाढ़ का खतरा, बढ़ रहा है उकाई बांध का जलस्तर

सूरत: गुजरात के सूरत में तेज़ बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

उकाई डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा हैं जिसकी वजह से सूरत के निचले इलाकों में बाढ का पानी घुसने लगा है. साथ ही के दक्षिण गुजरात में पिछले 24 घंटों से भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

सूरत में बाढ़ की वजह ताप्ती नदी का पानी है. उकाई डैम ताप्ती नदी में करीब साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

सूरत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2006 में उकाई से छोड़े गए पानी के चलते पूरा सूरत शहर लगभग 22 फिट पानी में डूब गया था और एसे हालात एक हफ्ते तक थे. उस समय लोगो को काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें