सोनिया गांधी की जन सभा में बटे बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ के पर्चे से मचा कांग्रेस में हडकंप
राजस्थान के बाड़मेर में रिफाईनरी के शिलान्यास के लिए बाड़मेर के पचपदरा इलाके में पहुंची सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा में पर्चो के बांटे जाने से भूचाल मच गया और कांग्रेस के आला नेताओ में हडकंप मच गया । कांग्रेस के नेता उस वक़्त भोच्क्के रहे गये जब यह घटना उन्होंने देखी। इन पर्चो पर सुमेरपुर की विधायक और वन मंत्री बीना काक के खिलाफ आक्रोश था और उसमे लिखा था बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ। इस घटना से चुनावी साल को देखते हुए कांग्रेस नेताओं के होश फ़ाख्ता हो गये। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए इस पर्चा अभियान को अब गम्भीरता से लेने के भी आसार नज़र आ रहे हैं। गौरतलब हैं कि वन मंत्री बीना काक के खिलाफ इससे पूर्व भी पर्चे बंटे थे। लेकिन उस दौरान यह उम्मीद नही की जा रही थी यह सिलसिला जारी रहेगा। पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से आए कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने सोनिया गाँधी के सभा के बीच ही बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ। को पुरे पंडाल में बाते इन कांग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है कि वन मंत्री बीना काक के विधायक बनाने के बाद उन्होंने हमारे विधानसभा में न तो समय दिया और न ही हमारे इलाके का विकास किया आज हम लोगो के पर्चो के बांटे जाने के पीछे एक ही मकसद है कि सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत को यह बताना कि आने वाले विधानसभा में स्थानीय नेताओ को ही टिकट दे अगर वन मंत्री बीना काक को पार्टी दुबारा तिक्त दी तो हम चुनावो में वन मंत्री बीना काक का पुरजोर विरोध करेगे