नई दिल्ली। अगले नौ महीने तक मैं पंतजलि योग पीठ नहीं जाऊंगा, केवल पूरे भारत में भ्रमण करूंगा और सबको यह बताऊंगा कि देश में कांग्रेस ने सिवाय अराजकता फैलाने के औऱ कुछ नहीं किया है। मैं लोगों को बताऊंगा कि कांग्रेस ने देश को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। यह कहना है देश के योग गुरू बाबा रामदेव का। जिन्होंने न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर खास बातचीत के दौरान अपनी बातें कहीं। गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने ऐलान किया है कि 13 सितंबर से वह कांग्रेस शासन के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। एमपी से उनके सफर की शुरूआत होगी।
यही नहीं बाबा रामदेव ने कहा कि वह केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। बाबा रामदेव ने चैनल से खास बातचीत में कहा कि देश के मुखिया मनमोहन सिंह ने किस हक से कहा कि राहुल गांधी पीएम पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं और वह राहुल के अंडर में काम करना चाहते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मनमोहन सिंह की बातों से पता चलता है कि उन्होंने सोच लिया है कि देश केवल एक परिवार की ही बदौलत चलता है। हद होती है चाटुकारिता की। एक बार फिर से राहुल गांधी को बाबा रामदेव ने कहा कि वह को पप्पू हैं और किसी चॉकलेटी ब्वॉय और पप्पू के हाथ में देश की सत्ता नहीं दी जा सकती है क्योंकि मनमोहन सिंह ने तो अभी सोनिया गांधी के कहने पर देश को गिरवी रखा है कल को राहुल के हाथ में सत्ता आयी तो देश गुलाम हो जायेगा और खत्म हो जायेगा।