रविवार, 8 सितंबर 2013

ढाणी मनिदर में आंगी देखने उमड़े भक्त



पर्वाधिराज पयर्ुषण पर्व का सातवां दिन

ढाणी मनिदर में 
आंगी देखने उमड़े भक्त


बाड़मेर।

पर्वाधिराज पयर्ुषण महापर्व के दौरान जिनालयों में सजावट एवं भगवान की सुन्दर अंग रचना की गर्इ। ढाणी जैन मंदिर के ट्रस्टी पवन संखलेचा ने बताया कि रविवार रात्रि में ढाणी जैन मनिदर में परमात्मा विमलनाथ, आदिनाथ एवं दादा गुरूदेव आदि सभी जैन प्रतिमाओं की भव्य आंगी रचार्इ गर्इ। चन्द्रा मेहता एवं गुडडी, गौतम संखलेचा, के नेतृत्व में आंगी एवं रंग - बिरंगी रंगौली ने जिनालय की सजावट में चार-चांद लगा दिये हैं। चमचम एवं रंगीली शोभायमान लार्इटिंग सजावट आकर्षण का केन्द्र बनी रही। साज-सजावट एवं आंगी में जय मां वांकल बाल युवा गु्रप एवं महावीर सेवा संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी ग्रुप के तत्वावधान में ढाणी जैन मंदिर प्रांगण में भकित संध्या का भी आयोजन किया गया। वहीं महाआरती का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्टी सम्पतराज छाजेड़, पवन सिंघवी, श्रवण मालू, दिनेश डूंगरवाल, सुरेश, मेवाराम पटवारी, पुजारी मेवाराम, कपिल मालू, अक्ष़्ाय पूजारी, मेवाराम दलाल सहित कर्इ जनों का सहयोग रहा।

फोटो कैप्शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें