आला रे आला ग्रीन गणेशा आला..
-सीसीडीयू ने शुरू किया नया अभियान
-एक हजार पोधो को मिलेगा जीवनदान
बाड़मेर , देश भर की ही तरह रेतीले बाड़मेर में भी दस दिवशीय गणेश महोत्सव का आगाज सोमवार की रोज गाजे बजे के साथ हुआ। लेकिन इस आयोजन में सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग ने एक अनूठे अभियान की भी शुरुवात की। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया की देश जहा आगामी दस दिनों तक विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करेगा वही बाड़मेर में यह दस दिन कुदरत को सहेजने का सन्देश पूजा आयोजन के साथ साथ दिए जाएँगे जिसकी शुरुवात स्थानीय आजाद चोक स्थित आजाद युवा ग्रुप के गणपति आयोजन में बाड़मेर रावत त्रिभूवन सिंह ने की। इस अवशर पर आयोजन की रुपरेखा की ही तरह बच्चो में पोधारोपन के लिए पोधो का वितरण किया गया। इस मोके पर बाड़मेर रावत त्रिभूवन सिंह ने कहा की जिन आयोजनों में लोगो की धार्मिक भावनाए जुडी होती है ऐसे उत्सवो में पर्यावरण के सरक्षण की बात करने की शुरुवात करना आपने आप में ख़ास रहता है। इसे में ग्रीन गणेशा केमेपेनिग ख़ास बन पड़ी है। इस मोके पर समाज सेवी माधो सिंह राजपुरोहित ने कहा की बच्चो को पोधो के महत्व को बताने के साथ साथ इसे पूजा और धार्मिक आयोजन से जोड़ना सार्थक पहल है। इस मोके पर खुशवंत खत्री ने कहा की इस तरह के आयोजनों की आज सबसे ज्यादा जरूरत है। बाड़मेर के सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा करावे जा रहे जन हितेषी कार्यक्रमों की सूचि में ग्रीन गणेशा केमेपेनिग सबसे अहम है। सिंह ने बताया कि ग्रीन गणेशा केमेपेनिग के तहत आगामी दस दिनों में एक हजार पोधो का वितरण एवं पोधारोपन का कार्यक्रम रखे गये है वही साथ ही आगामी दस दिनों में शहर भर में आयोजित किये जा रहे गणेश महोत्सव मंडलों में इको फ्रेंडली मंडलों का चयन कर उन्हें इनोमो से नवाजा जायेगा। इस मोके पर बच्चो को पोधे देने के कार्यक्रम के बाद आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आजाद युवा ग्रुप के नारायण सोनी, प्रवीन बोथरा, जितेंदर सोनी, अमित रामवत , रवि सोनी , संदीप रामवत , महेश सिंह , राजू सिंह , नविन जसोड़ , मिश्री लाल खत्री , कपिल मेहता , मागीलाल जैन, भूपेंदर रामावत समेत कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें