सोमवार, 9 सितंबर 2013

9 महीने बाद नये भारत को जन्‍म देंगे बाबा रामदेव

नई दिल्ली। अगले नौ महीने तक मैं पंतजलि योग पीठ नहीं जाऊंगा, केवल पूरे भारत में भ्रमण करूंगा और सबको यह बताऊंगा कि देश में कांग्रेस ने सिवाय अराजकता फैलाने के औऱ कुछ नहीं किया है। मैं लोगों को बताऊंगा कि कांग्रेस ने देश को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। यह कहना है देश के योग गुरू बाबा रामदेव का। जिन्होंने न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर खास बातचीत के दौरान अपनी बातें कहीं। गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने ऐलान किया है कि 13 सितंबर से वह कांग्रेस शासन के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। एमपी से उनके सफर की शुरूआत होगी। 

यही नहीं बाबा रामदेव ने कहा कि वह केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। बाबा रामदेव ने चैनल से खास बातचीत में कहा कि देश के मुखिया मनमोहन सिंह ने किस हक से कहा कि राहुल गांधी पीएम पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं और वह राहुल के अंडर में काम करना चाहते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मनमोहन सिंह की बातों से पता चलता है कि उन्होंने सोच लिया है कि देश केवल एक परिवार की ही बदौलत चलता है। हद होती है चाटुकारिता की। एक बार फिर से राहुल गांधी को बाबा रामदेव ने कहा कि वह को पप्पू हैं और किसी चॉकलेटी ब्वॉय और पप्पू के हाथ में देश की सत्ता नहीं दी जा सकती है क्योंकि मनमोहन सिंह ने तो अभी सोनिया गांधी के कहने पर देश को गिरवी रखा है कल को राहुल के हाथ में सत्ता आयी तो देश गुलाम हो जायेगा और खत्म हो जायेगा।

आला रे आला ग्रीन गणेशा आला..



आला रे आला ग्रीन गणेशा आला..

-सीसीडीयू ने शुरू किया नया अभियान



-एक हजार पोधो को मिलेगा जीवनदान

बाड़मेर , देश भर की ही तरह रेतीले बाड़मेर में भी दस दिवशीय गणेश महोत्सव का आगाज सोमवार की रोज गाजे बजे के साथ हुआ। लेकिन इस आयोजन में सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग ने एक अनूठे अभियान की भी शुरुवात की। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया की देश जहा आगामी दस दिनों तक विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करेगा वही बाड़मेर में यह दस दिन कुदरत को सहेजने का सन्देश पूजा आयोजन के साथ साथ दिए जाएँगे जिसकी शुरुवात स्थानीय आजाद चोक स्थित आजाद युवा ग्रुप के गणपति आयोजन में बाड़मेर रावत त्रिभूवन सिंह ने की। इस अवशर पर आयोजन की रुपरेखा की ही तरह बच्चो में पोधारोपन के लिए पोधो का वितरण किया गया। इस मोके पर बाड़मेर रावत त्रिभूवन सिंह ने कहा की जिन आयोजनों में लोगो की धार्मिक भावनाए जुडी होती है ऐसे उत्सवो में पर्यावरण के सरक्षण की बात करने की शुरुवात करना आपने आप में ख़ास रहता है। इसे में ग्रीन गणेशा केमेपेनिग ख़ास बन पड़ी है। इस मोके पर समाज सेवी माधो सिंह राजपुरोहित ने कहा की बच्चो को पोधो के महत्व को बताने के साथ साथ इसे पूजा और धार्मिक आयोजन से जोड़ना सार्थक पहल है। इस मोके पर खुशवंत खत्री ने कहा की इस तरह के आयोजनों की आज सबसे ज्यादा जरूरत है। बाड़मेर के सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा करावे जा रहे जन हितेषी कार्यक्रमों की सूचि में ग्रीन गणेशा केमेपेनिग सबसे अहम है। सिंह ने बताया कि ग्रीन गणेशा केमेपेनिग के तहत आगामी दस दिनों में एक हजार पोधो का वितरण एवं पोधारोपन का कार्यक्रम रखे गये है वही साथ ही आगामी दस दिनों में शहर भर में आयोजित किये जा रहे गणेश महोत्सव मंडलों में इको फ्रेंडली मंडलों का चयन कर उन्हें इनोमो से नवाजा जायेगा। इस मोके पर बच्चो को पोधे देने के कार्यक्रम के बाद आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आजाद युवा ग्रुप के नारायण सोनी, प्रवीन बोथरा, जितेंदर सोनी, अमित रामवत , रवि सोनी , संदीप रामवत , महेश सिंह , राजू सिंह , नविन जसोड़ , मिश्री लाल खत्री , कपिल मेहता , मागीलाल जैन, भूपेंदर रामावत समेत कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।

माटी खातिर मिट गया थार के लाल ...गडरा में शहीद मेलाशहीदों को दी श्रद्धांजलि

माटी खातिर मिट गया थार के लाल ...गडरा में शहीद मेला शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बाड़मेर देश के खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले 17 रेलवे कर्मचारियों की याद में सोम वार को गडरारोड स्थित शहीद स्मारक पर हर साल शहीद मेले का आयोजन हुआ  । भले ही वे शहीद आज इस दुनिया में न हो लेकिन पूरा देश ने उनके बलिदान को नमन किया गया । हर वर्ष गडरारोड स्थित शहीद स्मारक पर नौ सितंबर को शहीद मेले का आयोजन किया गया । रेलवे की ओर से आयोजित इस मेले में सैकड़ों देशवासी शरीक हुए और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी

शादी के सत्रह दिन बाद हुए शहीद

हालांकि किसी भी शहीद की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता लेकिन जिले के एक नौजवान ऐसे भी थे जिन्होंने शादी के केवल 17 दिन बाद मातृभूमि के लिए कुर्बानी दे दी। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए माधोसिंह गहलोत का जन्म 1 जून 1947 को गुंदीवाला घर हमीरपुरा बाड़मेर में हुआ था। उनकी माता जमना देवी गृहिणी और पिता रेलवे में स्पे. ए ग्रेड ड्राइवर थे। 31 अगस्त 1962 को उनकी नियुक्ति उत्तर रेलवे में द्वितीय एफएम पद पर हुई। गहलोत का विवाह मात्र सत्रह दिन पहले ही हुआ था। छुट्टी पर होने के बावजूद जब कॉल मैन घर पर ड्यूटी का संदेश लेकर आया तो उन्होंने बिना पल गंवाए ड्यूटी ज्वॉइन कर ली। पाकिस्तान की लगातार बम बारी के बीच माधोसिंह अपने सहकर्मियों के साथ रेल लेकर बाड़मेर से गडरारोड के लिए रवाना हुए। वे गडरारोड में जवानों के लिए रसद सामग्री ले जा रहे थे। पाक की बमबारी के चलते रास्ते की लाइनें तथा टेलीफोन खराब थे। गडरारोड से तीन किलोमीटर पहले दोनों माल गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। जिसमें सत्रह रेलवे कर्मचारियों के साथ माधोसिंह भी शहीद हो गए।


रेलवे कर्मचारी ने श्रद्धांजलि अर्पित:की... नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज यूनियन शाखा बाड़मेर की ओर से गडरारोड में शुक्रवार शहीद मेले का आयोजन किया गया । शाखा अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद मेला उन 17 बहादुर रेल कर्मचारियों की याद में लगता है जिन्होंने सितंबर 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय अपना कत्र्तव्य निभाते हुए मातृभूमि की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हर साल रेल कर्मचारी एकत्रित होकर अपने बहादुर साथियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

पाक की बमबारी के चलते रास्ते की लाइनें तथा टेलीफोन खराब थे। गडरारोड से तीन किलोमीटर पहले दोनों माल गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। जिसमें सत्रह रेलवे कर्मचारियों के साथ माधोसिंह भी शहीद हो गए।

रेलवे कर्मचारी श्रद्धांजलि: अर्पित की


नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज यूनियन शाखा बाड़मेर की ओर से गडरारोड में सोम वार सुबह 9.30 बजे से शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा।  शहीद मेला उन 17 बहादुर रेल कर्मचारियों की याद में लगता है जिन्होंने सितंबर 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय अपना कत्र्तव्य निभाते हुए मातृभूमि की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हर साल रेल कर्मचारी एकत्रित होकर अपने बहादुर साथियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ।


30 की मौत के बाद जागी अखिलेश सरकार,नेताओं,अफसरों पर कार्रवाई

मुज्जफरनगर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान 30 लोगों की मौत के बाद अखिलेश सरकार जागी है। उसने सोमवार को मेरठ व सहारनपुर मण्डल में तैनात दो बड़े पुलिस अधिकारियों को हटाते हुए उनके स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती की।
30 की मौत के बाद जागी अखिलेश सरकार,नेताओं,अफसरों पर कार्रवाई

90 गिरफ्तार,1000 को बनाया आरोपी


वहीं कवल गांव में महापंचायत करने और भड़काऊ भाषण देने के मामले में चार भाजपा विधायकों,एक कांग्रेसी नेता समेत 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने हिंसा फैलाने के मामले में अब तक 90 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब एक हजार लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि उसने हिंसा प्रभावित गांवों से तलवारें,चाकू,पिस्तौलें और रिवॉल्वर बरामद की है।


अजीत सिंह और उनका बेटा पुलिस हिरासत में
30 की मौत के बाद जागी अखिलेश सरकार,नेताओं,अफसरों पर कार्रवाई

सरकार ने हिंसा प्रभावित इलाकों में नेताओं के घुसने पर पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने मुज्जफरनगर में घुसने की कोशिश कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह,उनके बेटे जयंत चौधरी समेत 52 लोगों को गाजियाबाद में रोककर हिरासत में ले लिया। कांग्रेस विधायक दल के नेता के नेतृत्व में मुज्जफरनगर जा रहे चार सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल को शहर में नहीं घुसने दिया गया। भाजपा नेता रविशंकार प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमण्डल को भी मुज्जफरनगर में घुसने से पहले ही रोक लिया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीतिक दलों को संयम बरतना चाहिए। जो लोग शांति भंग कर रहे हैं उनके प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।


4 भाजपा विधायकों के खिलाफ केस दर्ज


पुलिस प्रशासन ने चार भाजपा विधायकों सहित 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें भाजपा विधायक संगीत सोम, हुकुम सिंह, भारतेन्दु सिंह, सुरेश राणा, कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, किसान नेता नरेश टिकैट और राकेश टिकैत शामिल है। इन लोगों पर कवल गांव में पंचायत बुलाने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।


हुकुम सिंह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं। वह कैराना से सात बार विधायक रह चुके हैं। सिंह मुज्जफरनगर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ बतौर सबूत उसके पास महापंचायत की वीडियो फुटेज है। वहीं हुकुम सिंह ने महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने से इनकार किया है। सिंह ने कहा कि चाहे तो मुझे गिरफ्तार कर लो। मेरे कारण साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न नहीं हुआ था। मैंने तो लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। मेरा भाषण रिकॉर्ड है। अगर भाषण में एक भी भड़काऊ शब्द मिले तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।


पुलिस अफसरों के तबादले


गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ जोन के पुलिसमहानिरीक्षक बृजभूषण को हटाते हुए उन्हें इसी पद पर पश्चिमी जोन पीएसी मुरादाबाद में तैनात किया है। अपर पुलिस महानिदेशक भवेश कुमार (तकनीकी सेवा)को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.सी.मिश्रा को हटाते हुए पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है । मिश्रा के स्थान पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक अशोक मुथा जैन को सहारनपुर भेजा गया है।



राज्यपाल ने सरकार को लपेटा

इस बीच राज्यपाल बीएल जोशी ने दंगे को लेकर अखिलेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती है हालात बेकाबू नहीं होते। साम्प्रदायिक हिंसा की आशंका व्यक्त करने वाली तमाम रिपोर्टो के बावजूद सरकार की ओर से एहतियाती कदम नहीं उठाए गए। सरकार साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में नाकाम रही। राज्यपाल ने केन्द्र से अपने अधिकारियों का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अर्धसैनिक बलों को भेजने की मांग की है।

सामूहिक दुष्कर्म के बाद क्लिप बनाकर ब्लैकमैल किया

जयपुर। शहर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद अश्लील क्लिपिंग बनाकर रूपये वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीडिता से कई बार पैसे लिए और शारीरिक शोषण भी किया। मामले का खुलासा पीडिता द्वारा मां के खाते से पैसे निकालने के बाद हुआ। क्लीपिंग का डर दिखाकर पीडिता से कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं डर दिखाकर उससे रूपए भी वसूलते रहे। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडिता ने अपनी मां के बैंक खाते से रूपए निकाल कर आरोपियों को दिए। सामूहिक दुष्कर्म के बाद क्लिप बनाकर ब्लैकमैल किया
बैंक खाते से रकम निकालने पर पीडिता की मां ने उससे पूछा तो मामला परत-दर-परत खुलता गया। इस संबंध में पीडिता की मां ने झोटवाड़ा थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडित किशोरी का मेडिकल करवाया है।

मां को बताई आपबीती
एसीपी झोटवाड़ा नसीमुल्लाह खान ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में आरोपियों ने पीडिता से रूपयों की मांग की। किशोरी ने कई बार मां के बैंक खाते से रूपए निकाल आरोपियों को दिए। किशोरी की मां के अनुसार 43 हजार रूपए उसके खाते से निकाले गए हैं। मां ने बेटी से पूछा तो उसने आपबीती बयान की। आरोपियों की तलाश जारी है।

झूठ बोल कर ले गए
पीडिता ने बताया कि करीब तीन-चार महीने से वह यह पीड़ा सहन कर रही है। उसकी मां फैक्ट्री में कार्य करती है और पिता बाहर रहते हैं। वह घर पर अकेली थी तो आसीफ, बिट्टू और रफीक उसके घर पर आए और कहा कि तेरी मम्मी बुला रही है। आरोपियों ने उससे फोन पर एक महिला की बात भी कराई। जिसके बाद किशोरी आरोपियों के साथ चली गई। आरोपी उसे निवारू रोड स्थित बाइपास पर एक मकान में ले गए और तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने उसे कहा कि तेरी वीडियो क्लिप बना ली है और सार्वजनिक करने की धमकी दी।

रविवार, 8 सितंबर 2013

रेडलाइट एरिया में ITBP जवानों की गोली मारकर हत्या

इलाहाबाद।। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के दो जवानों की मीरगंज स्थित रेडलाइट एरिया में जिश्मफरोशी धंधे के दलालों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार की शाम को आईटीबीपी के दो जवान अनूप कुमार और लालमणि तफरी के लिए मीरगंज रेडलाइट एरिया में गए थे। लौटते वक्त इन जवानों की कुछ दलालों से कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने के बाद रेडलाइट एरिया में पुलिस के संरक्षण में पलने वाले दलालों ने इन जवानों को घेरकर पिस्टल और तमंचे से कई राउंड फायर करके लहूलुहान कर दिया।

रेडलाइट एरिया में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनने के बाद मीरगंज पुलिस चौकी के जवान जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ जवान रास्ते में पड़े थे। पुलिस ने इन जवानों को घायलावस्था में एसआरएन अस्पताल लायी। इन जवानों का बयान लेने के लिए मैजिस्ट्रेट भी पहुंचे वह बोलने की स्थिति में नहीं थे। डॉक्टरों ने इन जवानों का इलाज प्रारंभ किया, लेकिन शरीर गोली से छलनी के कारण बचा नहीं सके।

दलालों की गोली के शिकार बने दोनों जवान इलाहाबाद स्थित आईटीबीपी सेंटर में तैनात थे। अनूप कुमार उत्तराखंड तथा लालमणि झारखंड का रहने वाला है। पुलिस ने घटना की सूचना आईटीबीपी सेंटर के प्रमुख को दे दी है। कोतवाली पुलिस ने इस घटना की अज्ञात लोगों के नाम पर मुकदमा दर्ज करके गोली मारने वालों की तलाश में लगी है।मीरगंज में दलालों की गुंडागर्दी कोई नई बात नहीं है। पुलिस के संरक्षण में पलने वाले इन दलालों की गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत को पुलिस नजरअंदाज ही कर देती है। इन दलालों को एक प्रभावशाली आपराधिक प्रवृत्ति के नेता का संरक्षण भी है।

डेनिश महिला से छेड़छाड़ में चालक गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर शहर में रविवार को डेनमार्क निवासी एक महिला से छेड़छाड़ करने के जुर्म में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया।डेनिश महिला से छेड़छाड़ में चालक गिरफ्तार
आरोपी ऑटो चालक विक्की ने विदेशी महिला से शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन के नजदीक छेड़खानी की थी। पीडिता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि चालक ने विदेशी महिला के सड़क पर चलने के दौरान उससे छेड़छाड़ की थी।

पीडिता इस पवित्र सिख शहर में धर्म पर शोध करने के लिए आई थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद पीडिता अपने देश के लिए रवाना हो गई।

चुरू में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी फरार

चुरू में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी फरार

चूरू। जिले के निकटवर्ती ग्राम खींवासर की रोही में एक नाबालिग किशोरी के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया है। इस घटना के सामने आते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर को पीडिता अपने खेत में बनी झौंपड़ी में काम कर रही थी। खेत में दूसरी तरफ मां भी व्यस्त थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर आए और किशोरी को जबरन उठा कर दूसरे खेत में ले गए।

कुछ समय बाद मां ने बेटी को खेत में नहीं पाया तो पड़ौसी को साथ लेकर बेटी की तलाश शुरू की। इस दौरान तीन युवक भागते नजर आए। मां और पड़ौसी ने मौके पर जाकर देखा तो बेटी रोते हुए मिली। पीडिता ने मां को सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपित कैलाश, राकेश व धन्नाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा

भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र के धूल खेड़ा गांव में शनिवार रात दो चोरों के चोरी करने का प्रयास उस समय उनके लिए प्राणघातक सिद्ध हुआ जब घर के परिजन जाग गए। जाग होने के बाद चोरों ने भागने का प्रयास किया लेकिन एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। उसे लोगों ने बुरी तरह से मारा। उसके गंभीर घायल होने पर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन खेड़ा कंजर बस्ती निवासी दो व्यक्ति धूलखेड़ा गांव के एक घर में चोरी की नियत से घुसे परन्तु घर के लोगों के जाग जाने के कारण दोनों को भागना पड़ा। बाद में हल्ला होने के कारण उठे पड़ौसियों ने एक चोर कान्हा पुत्र मावती निवासी कंजर बस्ती को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। लोगों ने कान्हा की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी तबियत बिगड़ती देख ग्रामीणों ने उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना में शामिल दूसरा व्यक्ति मृतक का बेटा बताया जा रहा है और वह फरार है।

रिपोर्ट दर्ज नहीं
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव नहीं लिया। इसके बाद पुलिस के समझाने पर उन्होंने शव लेकर दाह संस्कार कर दिया। हालांकि दोनो ओर से ही मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पिटाई से मौत होने के बारे में जानकारी नहीं है और कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई।

कब और केसे करें श्री विनायक/गणेश की स्थापना..

कब और केसे करें श्री विनायक/गणेश की स्थापना..

*पंडित दयानन्द शास्त्री*


इस वर्ष श्री गणेश चतुर्दशी 9 सितंबर 2013 को है इस दिन बडी़ धूमधाम से श्रीगणेशजी की स्थापना की जाएगी ।
इस दिन श्री गणेश की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त है :-


सुबह 9 बजे से 10.30 तक शुभ
दोपहर 1.30 से 3.00 तक चर
3.00 से 4.30 सायं चौघड़‍िया काल में श्रीगणेशजी की स्थापना करना अत्यंत शुभ समय है।


गणेशजी के अनेक नाम हैं लेकिन ये 12 नाम प्रमुख हैं-
सुमुख, एकदंत,कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।


जानिए श्री गणेश जी के बारे में :----


गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया...!!!!
देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, स्वामि तुमसे बढ़कर कौन...!!!


पूजन के प्रथम मे इन नामो से गणपति के अराधना का विधान है|
पिता- भगवान शिव ,माता- भगवती पार्वती
भाई- श्री कार्तिकेय, बहन- अशोक सुन्दरी
पत्नी- दो 1.रिद्धि 2. सिद्धि
पुत्र- दो 1. शुभ 2. लाभ
प्रिय भोग - मोदक, लड्डू
प्रिय पुष्प- लाल रंग के
प्रिय वस्तु- दुर्वा (दूब) शमी-पत्र
अधिपति- जल तत्व के
प्रमुख अस्त्र- पाश, अंकुश
वाहन - मूषक मूषक


हमारे धर्म ग्रंथों में इस संबंध में कई नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों के अनुसार भगवान श्रीगणेश की स्थापना व पूजन प्रतिदिन करें व कुछ सावधानियों को ध्यान रखें तो श्रीगणेश पूजन का मनोवांछित फल मिलता है।
यह नियम व सावधानियां इस प्रकार हैं----
1- जहां पर भगवान श्रीगणेश की स्थापना करें उस स्थान को प्रतिदिन साफ करें.
2- सुबह-शाम दीपक व भोग लगाएं तथा आरती करें।
3- श्रीगणेश को तुलसी का पत्ता मिला हुआ भोग न लगाये।
4- श्रीगणेश की स्थापना ईशाण कोण में करें। स्थापना इस प्रकार करें कि श्रीगणेश की मूर्ति का मुख पश्चिम की ओर रहे।
5- स्थापना स्थल पर मृतात्माओं का चित्र न लगाएं।
6- स्थापना स्थल के ऊपर कोई कबाड़ या वजनी चीज न रखें।
7- दुर्वा व ताजे फूल चढ़ाएं तो बेहतर रहेगा।
8- स्थापना स्थल पर पवित्रता का ध्यान रखें जैसे- चप्पल पहनकर कोई स्थापना स्थल तक न जाए, चमड़े का बेल्ट या पर्स रखकर कोई पूजा न करें आदि।
9- किसी भी प्रकार का नाश करके स्थापना स्थल पर न जाएं।
10- स्थापना के बाद श्रीगणेश की प्रतिमा को इधर-उधर न रखें यानी हिलाएं नहीं।
11- स्थापना स्थल के समीप बैठकर किसी धर्म ग्रंथ का पाठ रोज करेंगे तो शुभ फल मिलेगा।

जैसलमेर में सुनीता भाटी और रुपाराम धनदे के बीच कशमकश

जैसलमेर में सुनीता भाटी और रुपाराम धनदे के बीच कशमकश 

पोकरण से साले मोहम्मद तय ,



जैसलमेर आगामी विधानसभा चुनावो में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जैसलमेर जिले की पोकरण विधान सभा सीट से साले मोहमद वर्तमान विधायक की उम्मीदवारी लगभग तय कर दी हे.सूत्रानुसार जैसलमेर सीट पर सुनीता भाटी और रुपाराम धनदे के बीच कड़ी टक्कर हें। कांग्रेस इस बार जैसलमेर में कोई रिस्क लेना नहीं चाहती इसीलिए मुस्लिम मेघवाल गठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए रुपाराम धनदे को मैदान में उतरने की सोच रही हें ,इस पर गहनता से विचार किया जा रहा हें ,

बाड़मेर विधानसभा चुनाव तीन उम्मीदवार तय किये कांग्रेस ने



बाड़मेर विधानसभा चुनाव तीन उम्मीदवार तय किये कांग्रेस ने


बाड़मेर मेवाराम जैन ,गुड़ा हेमाराम चौधरी ,बायतु कर्नल सोनाराम चौधरी




बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर ने राजस्थान की दौ सौ में से इक्यावन सीटो पर उमीदवार लगभग तय कर लिए हें ,इन सीटो पर सिंगल पेनल नाम थे ,सूत्रानुसार बद्म्वेर से मेवाराम जैन ,गुडा मालानी से हेमाराम चौधरी और बायतु से कर्नल सोनाराम चौधरी की उमिद्वारी पर ठपा लग गया हें ,यदि अंतिम समय कोई आकस्मिक परिवर्तन न हुआ तो यह तीन उम्मीदवार तय हें ,सूत्रानुसार बाकी चार सीटो पर काश म काश जारी हें ,कुछ सीटो पर उमीदवार बदले जाने की चर्चा हें ,शिव से शम्मा खान को टिकट मिला तो वर्तमान विधायक पदमाराम का टिकट कयेगा यहाँ अमीन खान के कहने से टिकट तय होगी। पचपदरा में वर्तमान विधायक मदन प्रजापत को बदले जाने की चर्चा हें ,वाही सिवान से गनपत सिंह और बालाराम के बीच जंग हें ,


--

ढाणी मनिदर में आंगी देखने उमड़े भक्त



पर्वाधिराज पयर्ुषण पर्व का सातवां दिन

ढाणी मनिदर में 
आंगी देखने उमड़े भक्त


बाड़मेर।

पर्वाधिराज पयर्ुषण महापर्व के दौरान जिनालयों में सजावट एवं भगवान की सुन्दर अंग रचना की गर्इ। ढाणी जैन मंदिर के ट्रस्टी पवन संखलेचा ने बताया कि रविवार रात्रि में ढाणी जैन मनिदर में परमात्मा विमलनाथ, आदिनाथ एवं दादा गुरूदेव आदि सभी जैन प्रतिमाओं की भव्य आंगी रचार्इ गर्इ। चन्द्रा मेहता एवं गुडडी, गौतम संखलेचा, के नेतृत्व में आंगी एवं रंग - बिरंगी रंगौली ने जिनालय की सजावट में चार-चांद लगा दिये हैं। चमचम एवं रंगीली शोभायमान लार्इटिंग सजावट आकर्षण का केन्द्र बनी रही। साज-सजावट एवं आंगी में जय मां वांकल बाल युवा गु्रप एवं महावीर सेवा संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी ग्रुप के तत्वावधान में ढाणी जैन मंदिर प्रांगण में भकित संध्या का भी आयोजन किया गया। वहीं महाआरती का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्टी सम्पतराज छाजेड़, पवन सिंघवी, श्रवण मालू, दिनेश डूंगरवाल, सुरेश, मेवाराम पटवारी, पुजारी मेवाराम, कपिल मालू, अक्ष़्ाय पूजारी, मेवाराम दलाल सहित कर्इ जनों का सहयोग रहा।

फोटो कैप्शन

हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन

हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन

 बाड़मेर। 14 सितम्बर 2013 हिंदी दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर युवा साहित्य संस्थान द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय, गांधी चौक बाड़मेर में एक कवि सम्मेलन रखा गया है।

संस्थान के सचिव कमल शर्मा 'राही ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं कवि कमलसिंह राणीगांव करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि डा. बंशीधर तातेड़ एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संभाग पाटवी एवं पत्रकार चन्दनसिंह भाटी, राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला पाटवी एवं समाजसेवी रिड़मलसिंह दांता तथा समाजसेवी प्रदीप वासु होंगे।

संस्थान के अध्यक्ष गौतम 'चमन ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में बाड़मेर जिले के वरिष्ठ एवं युवा कवि हिंदी दिवस पर अपनी बेहतरीन रचनाऐं प्रस्तुत करेंगे। सभी कवियों और अतिथियों को समाजसेवी स्व. सालंगरामजी वासु की स्मृति में सम्मानित किया जायेगा।

षिक्षा विकास की मुख्य धुरी : दवे

षिक्षा विकास की मुख्य धुरी दवे 

बाडमेर: षिक्षा ही समाज व राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खोलती है इसलिये सभी को आगे आकर षिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा क्योकि षिक्षा ही विकास की मुख्य धुरी है, उक्त सम्बोधन डा. जितेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर ने जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग, जिला प्रषासन एंव श्योर संस्था द्वारा आयोजित साक्षरता दिवस केे अवसर पर किया।
डा.सिंह ने कहा कि भारत में दो मुख्य विभाग देष के विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है, षिक्षा और चिकित्सा विभाग में स्थानीय षिक्षित लोगों की जरूरत होती है जहां लोग षिक्षित होते वहां विकास की राह उतनी ही आसान होती है। चिकित्सा शरीर तथा साक्षरता जीवन को सही दिशा देते है।


जिला षिक्षा अधिकारी प्रा. पृथ्वीराज दवे ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मेंं कहा कि साक्षरता हेतु व्यकित में इच्छा शकित बढ़ानी होगी तथा व्यकित के बदलाव में षिक्षा एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। वर्तमान में महिला षिक्षा की महत्ती आवष्यकता है। षिक्षा से व्यकित समय के साथ बढता है तथा पढ़ने की कोर्इ उम्र नही होती।


अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (मा) महेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्ञान के प्रकाष से व्यकित में शकित पैदा होती जिससे वह सत्य एवं असत्य का भेद जान सकता है। षिक्षा की निरन्तरता हेतु जन सहयोग को तैयार करना होगा तथा षिक्षा को जन अभियान के रूप में पहचान बनानी होगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी सर्वषिक्षा अभियान राजन शर्मा ,धारा संस्था के महेष पनपालिया ने अपने विचार रखें।


जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ ने जिले में विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा वर्तमान साक्षरता की सिथति पर प्रकाष डाला।


श्योर संस्था की लता कच्छावाहा ने बताया कि षिक्षा समाज को जीने की कला सिखाती है इससे विचाारो का सम्प्रेषण होता है तथा षिक्षा बैहतर रोजगार बनती है। साक्षरता जीवन शैली में बदलाव लाती है।


नेत्रहीन छात्र झबर सिंह तथा मोहम्मदखां ने बताया कि निरक्षारता व्यकित को अंधकार की ओर ले जाती है जिससे व्यकित समाज में अपने दायित्वों का निर्वाह सम्पूर्ण रूप से नही कर पाता है।
श्योर संस्था के अनील शर्मा ने बताया कि साक्षरता दिवस समारोह को आज सम्पूर्ण विष्व में मनाया जा रहा है इसी कडी में निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग , जिला प्रषासन बाडमेर एवं श्योर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
कार्यक्रम में खेतसिंह, सत्यनारायण, विरधाराम बारूपाल, कानाराम , हाकमसिंह ने सहयोग प्रदान किया।
श्योर संस्था के हनुमान चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन ओम जोषी ने किया।