रविवार, 8 सितंबर 2013

षिक्षा विकास की मुख्य धुरी : दवे

षिक्षा विकास की मुख्य धुरी दवे 

बाडमेर: षिक्षा ही समाज व राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खोलती है इसलिये सभी को आगे आकर षिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा क्योकि षिक्षा ही विकास की मुख्य धुरी है, उक्त सम्बोधन डा. जितेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर ने जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग, जिला प्रषासन एंव श्योर संस्था द्वारा आयोजित साक्षरता दिवस केे अवसर पर किया।
डा.सिंह ने कहा कि भारत में दो मुख्य विभाग देष के विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है, षिक्षा और चिकित्सा विभाग में स्थानीय षिक्षित लोगों की जरूरत होती है जहां लोग षिक्षित होते वहां विकास की राह उतनी ही आसान होती है। चिकित्सा शरीर तथा साक्षरता जीवन को सही दिशा देते है।


जिला षिक्षा अधिकारी प्रा. पृथ्वीराज दवे ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मेंं कहा कि साक्षरता हेतु व्यकित में इच्छा शकित बढ़ानी होगी तथा व्यकित के बदलाव में षिक्षा एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। वर्तमान में महिला षिक्षा की महत्ती आवष्यकता है। षिक्षा से व्यकित समय के साथ बढता है तथा पढ़ने की कोर्इ उम्र नही होती।


अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (मा) महेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्ञान के प्रकाष से व्यकित में शकित पैदा होती जिससे वह सत्य एवं असत्य का भेद जान सकता है। षिक्षा की निरन्तरता हेतु जन सहयोग को तैयार करना होगा तथा षिक्षा को जन अभियान के रूप में पहचान बनानी होगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी सर्वषिक्षा अभियान राजन शर्मा ,धारा संस्था के महेष पनपालिया ने अपने विचार रखें।


जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी पुखराज गौड़ ने जिले में विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा वर्तमान साक्षरता की सिथति पर प्रकाष डाला।


श्योर संस्था की लता कच्छावाहा ने बताया कि षिक्षा समाज को जीने की कला सिखाती है इससे विचाारो का सम्प्रेषण होता है तथा षिक्षा बैहतर रोजगार बनती है। साक्षरता जीवन शैली में बदलाव लाती है।


नेत्रहीन छात्र झबर सिंह तथा मोहम्मदखां ने बताया कि निरक्षारता व्यकित को अंधकार की ओर ले जाती है जिससे व्यकित समाज में अपने दायित्वों का निर्वाह सम्पूर्ण रूप से नही कर पाता है।
श्योर संस्था के अनील शर्मा ने बताया कि साक्षरता दिवस समारोह को आज सम्पूर्ण विष्व में मनाया जा रहा है इसी कडी में निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग , जिला प्रषासन बाडमेर एवं श्योर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
कार्यक्रम में खेतसिंह, सत्यनारायण, विरधाराम बारूपाल, कानाराम , हाकमसिंह ने सहयोग प्रदान किया।
श्योर संस्था के हनुमान चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन ओम जोषी ने किया।

चुनावी चौपाल बाड़मेर विधानसभा चुनाव चौदह चुनावो में मात्र छह बार जीती हें कांग्रेस

गंगा राम चौधरी 

चुनावी रण भेरी 

चुनावी चौपाल बाड़मेर विधानसभा चुनाव 

चौदह चुनावो में मात्र छह बार जीती हें कांग्रेस 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा के अब तक हुए चौदह चुनावों में कांग्रेस को मात्र छह बार सफलता मिली वही भाजपा को सिर्फ एक बार खाता खोलने का मौका मिला। बाड़मेर विधानसभा जिला मुख्यालय की सीट होने के कारन यहाँ हर कोई दल अपना विधाय क चाहता हें ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में जातिगत ध्रुवीकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हें उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करने में।



तन सिंह जी 
 बाड़मेर मौजूदा समय में सरवाधिक जाट मतदाता हें जिनकी संख्या लगभग पेंतालिस हज़ार हें इसके बाद मेघवालों के अट्ठाईस हज़ार ,रवाना राजपूतो के बाईस हजार ,राजपूतो के चौदह हज़ार ,जैन लगभग दस हज़ार ,मुस्लिम बारह हज़ार ,ब्राहमण समस्त दस से बारह हज़ार मोटा मोती महत्वपूर्ण मतदाता हें ,पहले विधानसभा चुनाव १९५१ में राम राज्य परिषद् के श्री तन सिंह ने चुनाव जीता तथा बाड़मेर से विधानसभा में पहुँचाने वाले पहले विधायक बने इस समय बाड़मेर नाम से तीन विधानसभा सीट थी जहा दो अन्य पर निर्दलीय नाथू सिंह और माधो सिंह ने चुनाव जीता ,१९५७ में एक बार फिर तन सिंह ने राम राज्य परिषद् से चुनाव लड़ा और जीते।

 १९६२ में रावत उम्मेद सिंह ने निर्दलीय चुनाव जीता ,१९६७ में पहली मर्तबा कांग्रेस के विरधी चाँद जैन ने जनता पार्टी के उम्मेद सिंह को चुनाव में हराकर कांग्रेस का खता खोल विधानसभा में पहुंचे ,इस दौरान तक जात बाहुल्य बायतु बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का भाग था ,विरधी चाँद जैन की जाट मतदाताओ पर अछि पकड़ होने से पहली बार कांग्रेस को सफलता मिली


वृद्धि चंद 
 इसके बाद १९७२ ,१९७७ में भी विरधी चाँद जैन चुनाव जीते कांग्रेस की और से ,१९८० में कांग्रेस ने पंडित देवदत्त तिवारी को टिकट दिया ,कांग्रेस का अब तक गढ़ बन चुके बाड़मेर में देवदत चुनाव जीत गए ,उसके बाद बाड़मेर विधानसभा चुनावो में फिर बदलाव का दौर आया जाट नेता गंगा राम चौधरी ने वर्ष १९८५ में लोकदल से ,१९९० में जनता दल और १९९३ ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर विधानसभा पहुंचे ,इस दौरान भेरो सिंह शेखावत सरकार में मंत्री भी रहे , 






१९९८ में फिर भाजपा ने तगाराम चौधरी को टिकट दिया तो कांग्रेस ने विरधी चाँद जैन को उतार मुकाबला दिलचस्प कर दिया ,यह चुनाव विरधी चाँद जैन ने तीस हज़ार से अधिक जीत विधानसभा की राह पकड़ी ,दो हज़ार तीन में फिर भाजपा के तगाराम चौधरी और कांग्रेस के सामने थे ,
तगा राम 

इस बार वसुंधरा राजे की लहर में विरधिचंद जैन बह गए ,तगाराम चौधरी ने यह चुनाव तेंतीस हज़ार मतों से जीता ,२००८ में भाजपा ने तगाराम की टिकट काट कर गंगाराम चुधारी को दी ,मगर गुटबाजी और चालों के चलते गंगाराम चौधरी की ताकत एन वक़्त काट कर उम्मीदवार मृदुरेखा चौधरी को टिकट दी तो कांग्रेस ने पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष मेवाराम जैन को मैदान में उतार ,मेवाराम जैन ने भाजपा के असंतुस्ठो के सहारे चुनावी वैतरणी करीब चौबीस हज़ार मतों से फिर कांग्रेस की झोली में सीट दी ,विगत चौदह चुनावो में इस विधानसभा के मतदाताओ ने एक ही पार्टी को मौका देने की बजाय अलग अलग दल के लोगो को आजमाया। 
-- बाड़मेर विधानसभा चुनाव परिणाम तब से अब तक 

CandidatePartyYear
तन सिंह रा रा प 1951
नाथू सिंह निर्द 1951
माधो सिंह निर्द 1951
तन सिंह रा रा प 1957
उम्मेद सिंह निर्द 1962
विरधी चंद कांग्रेस 1967
विरधी चंद 
कांग्रेस1972
विरधी चंद कांग्रेस1977
देवदत्त तिवारी Iकांग्रेस1980
गंगाराम चौधरी लोकदल 1985
गंगाराम चौधरी निर्द 1990
गंगाराम चौधरी निर्द 1993
वृद्धि चन्द जैन कांग्रेस 1998
तागा राम चौधरी भाजपा 2003
मेवाराम जैन कांग्रेस 2008





मोदी की रैली से बजेगा विधानसभा चुनाव का बिगुल:राजे

जयपुर। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां चरम की ओर बढ़ रही है और दोनों बड़े दल कांग्रेस और भाजपा ने रैलियों और सम्मेलनों के जरिए जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाना भी शुरू कर दिया है। इसी के तहत 10 सितंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव प्र्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी राजधानी में सुराज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहाकि जयपुर में दस सितम्बर को आयोजित संकल्प रैली से आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाया जाएगा। मोदी की रैली से बजेगा विधानसभा चुनाव का बिगुल:राजे
राजे ने अमरूदों के बाग में होने वाली इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद रविवार को कहा कि इस रैली को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इसमें युवा महिलाओं तथा प्रदेश की छत्तीस कौम के लोग शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके जरिए जनविरोधी एवं चुनाव के समय जनता के पैसे सौगातों में बर्बाद करने वाली राज्य सरकार को उखाडं फेंकने का पार्टी चुनावी बिगुल बजाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र के इतिहास के पिछले 65 वर्षो में पचास साल से भी ज्यादा कांग्रेस का शासन रहा है जबकि भाजपा के शेष कुछ वर्षो के शासन में प्रदेश में विकास किया हैं लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश को गर्त में पहुंचा दिया।

जयपुर चलने का किया आहवान



जयपुर चलने का किया आहवान

बाड़मेर : भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने बाड़मेर विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का पिछले दस दिनों से लगातार दौरा कर युवा कार्यकर्ताओं से 10 सितम्बर को जयपुर में आयोजित हो रहे सुराज संकल्प यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने का आहवान किया हैं। भादू ने बताया कि इस महासम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी एवं देश के भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संबोधित करेंगी। भादू ने भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर चलने का आहवान किया।

जय माता राणी भटीयाणी पैदल यात्रा संघ जसोल दर्शन को रवाना बाड़मेर



'चालो-चालो माजीसा धाम...

मजीसा के जयकारो से गूंजा आसमां


जय माता राणी भटीयाणी पैदल यात्रा संघ जसोल दर्शन को रवाना 



बाड़मेरजटियोंं का नया वास सिथत माता राणी भटियाणी मंदिर से जय माता राणी भटीयाणी पैदल यात्रा संघ 8 सितंबर को बाड़मेर से जसोल दर्शन को रवाना हुआ। संघ व्यवस्थापक बाबुलाल मोसलपुरीया ने बताया कि संघ रवानगी अवसर पर समाजसेवी भैरूसिंह फुलवारियां ने उपसिथत माता के भक्तों का हौसला बढाते हुए कहा कि संघ में व्यवस्था हेतु पांच हजार पांच सौ पच्चपन रूपये की सहयोग राशि भेंट की। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष माजीसा धाम जसोल के लिए ढोल-ढमाकेे व डीजे की गूंज के साथ रवाना हुआ। हजारों इरादे बनते है बिगड़ते है जसोल वही जाते है जिन्हें माजीसा बुलाती है। इस सोच के साथ सैकड़ो भक्तों ने माजीसा के जयकारों माहौल भकितमय बना दिया । संघ विभिन्न मंदिराें में धोक लगाकर आगे बढा । इस अवसर पर कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारियां, पार्षद मंजुदेवी फुलवारियां , बाबुलाल मोसलपुरीया,लीलाराम मोलसपुरिया,रघुनाथ कुर्डियां, भागिरथ मोसलपुरियां, राजु मोयलपुरियां, ताराचंद कुर्डियां, महेन्द्र कुर्डियां, पिंकी खोरवाल , पुष्पा फुलवारियां, सहित सैकड़ो भक्तजन उपसिथत रहें।

रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची महिला की पुलिस पिटाई में मौत!

कामां। जमीनी विवाद में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे दंपती से कथित तौर पुलिस ने ही मारपीट कर दी इससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से कामां में लोगों में रोष है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है और गुस्साए परिजन शव को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। दूसरी ओर पुलिस का दावा है महिला की मौत तबीयत बिगड़ने से अस्पताल ले जाते समय हुई।रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची महिला की पुलिस पिटाई में मौत!
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर सुबह दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसमें में एक पक्ष के विनोद ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद दूसरा पक्ष देहलीगेट निवासी शंकर सैनी अपनी पत्नी बुगली के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। दंपती ने विनोद व प्रमोद सहित कई के खिलाफ थाना प्रभारी अरूण चौधरी से रिपोर्ट दर्ज करने को कहा।

आरोप है कि थानाप्रभारी ने उसे व पत्नी के थप्पड़ मारते हुए हैड कांस्टेबल सुमन व एएसआई नंदराम को बुलाकर कहा कि दोनों रिपोर्ट कराने आए हैं, इन्हें सबक सिखाओ। इस पर हैड कांस्टेबल व एएसआई दोनों को थाने के एक कमरे में ले गए और उनके साथ मारपीट की। रिपोर्ट में आरोप है कि हैड कांस्टेबल ने उसकी पत्नी के लात मारी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर थाना प्रभारी ने उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बुगली (45) की मौत हो गई। इस पर हैड कांस्टेबल व एएसआई बुगली के शव व उसे अस्पताल में छोड़ कर भाग गए। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वह शव को अस्पताल से लेकर बाइपास चौराहे स्थित पुलिस उपाधीक्षक के निवास पर ले गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूचना पर सीओ चंदन सिंह बारठ मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाया और पति की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इसमें आरोपी पुलिसकर्मियों पर उसकी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

एसडीएम निवास चल रहा धरना
सीओ निवास से महिला के शव को परिजन एसडीएम कार्यालय ले गए और यहां शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन थाना प्रभारी सहित अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने, दस लाख का मुआवजा, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े हैं। यहां पहुंचे डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह राणावत, सीओ बारठ व तहसीलदार उम्मेद सिंह कौन्तेय ने परिजनों से समझाइश की। समाचार लिखे जाने तक बातचीत जारी थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री मदनमोहन सिंघल व लोधा समाज के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह लोधा आदि मौजूद थे।

भारी जाब्ता तैनात
महिला की मौत के बाद कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर कामां सर्किल के थानों का जाब्ता व आरएसी के जवानों को बुलाया गया है। मौके पर पहाड़ी थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह, कैथवाड़ा के जगदीश व जुरहरा के दिनेश कुमार मौके पर तैनात हैं।

ये है मामला
कस्बे के पास पीडित शंकर सैनी के खेत हैं। उसके बगल में ही आरोपी पक्ष विनोद आदि के भी खेत हैं। यहां शनिवार सुबह शंकर खेत की मेढ़ से लोहे कंटीले तार हटा रहा था तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान झगड़े में दरांती से शंकर पर हमला कर दिया, जिसमें उसके चोट पहंुची। मामले में सुबह विनोद पक्ष ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडित शंकर को जानकारी होने पर वह पत्नी के साथ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंचा था।

-मृतका के पति की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
-चंदन सिंह बारठ
पुलिस उपाधीक्षक, कामां

मजदूरों की सुरक्षा प्रबंधो पर खामोश हें राज वेस्ट

मजदूरों की सुरक्षा प्रबंधो पर खामोश हें राज वेस्ट


बाड़मेर राजवेस्ट पॉवर प्लांट मे 5 मजदुर झुलसे मजदुरो को बाड़मेर और जोधपुर के अस्पतालो मे भर्ती
 


बाड़मेर जिले मे निजि कंपनियो की लापरवाही थमने का नाम ही नही ले रही है। कुछ दिन पहले ही केयर्न एनर्जी की लापरवाही के चलते तीन मासूमो को अपनी जिदंगी से हाथ धोना पड़ा था। अब ताजा मामला है राजवेस्ट पॉवर प्लांट लिमिटेड का है जहां शनिवार देर रात को कंपनी की लापरवाही के चलते पुरे पांच मजदुर झुलस गये है। अब यह मजदुर जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है आनन-फानन मे इन मजदुरो को इलाज के लिए बाड़मेर अस्पताल लाया गया जहां दोनो की हालात तो गंभीर थी डॉक्टरो ने दो मजदुरो को जोधपुर रेफर कर दिया। जहां अब उनकी बेहद हालत गंभीर बनी हुई है।

 -

बाड़मेर सरहदी जिले मे विधुत उत्पादक कंपनी राजवेस्ट पॉवर प्लांट मे रविवार अलसुबह बोयलर के गर्म पानी से पांच मजदुर झुलस गये जिनमे तीन की हालात गंभीर होने से जोधपुर रेफर कर दिया वही दो का उपचार बाड़मेर अस्पताल मे चल रहा है। जानकारी राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेश मे शनिवार मध्यरात्री के बाद करीब दो बजे बोयलर पाईप मे कचरा आ गया था। जिससे पानी का बहाव रुक गया। पाईप को दुरस्त करने तकनीकी श्रमिक आये उन्होने पाइप को खोल दिया इसी बीच ठेकेदार की लापरवाही से पाइप से 950 डिग्री पर उबला पानी पाइप मे प्रवाहित कर दिया जिससे श्रमिक बुरी तरह झुलस गये । घायल हुए पांच श्रमिको मे से तीन की स्थिति गंभीर होने से उन्हे जोधपुर रेफर किया। शेष दो को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल मे उपचार के लिए दाखिल करवाया।


-राजवेस्ट पॉवर प्लॉन्ट कंम्पनी के अधिकारीयो द्वारा पुरे मामले को दबाने के लिए न केवल पुलिस व प्रशासन को इस मामले में अंधेरे में रखा गया है और पुलिस द्वारा एम एल सी रिपोर्ट तक नही करवाई गई साथ ही मामला ज्यादा प्रकाश में नही आये इसलिए ज्यादा झुलसे दो लोगो को चिकित्सालय से प्रार्थना पर डीश्चार्ज करवा दिया गया वही इस मामले में राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ हेंमत सिंघल के अनुसार पांच में चार की हालत नाजुक है जिसमें दो ज्यादा झुलसे हुए थे जिसे कंम्पनी के अधिकारी चिकित्सालय से ले गये । जो छुट्टी के लायक नही थे । उन्हे बेहतर इलाज की आवश्यकता थी ।


 राजवेस्ट पॉवर लिमिटेड के अधिकारी अब इस मामले मे पर्दा डालने जुट गये है कंपनी का कोई भी अधिकारी मामले मे जानकारी देने को तैयार नही है। प्लांट मे कंपनियो की लापरवाही और ठेकेदारो की गलती से अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके है। कई मजदुरो को अपनी जिन्दगी से भी हाथ धोना पड़ा। लेकिन हर बार कंपनी के अधिकारी व प्रशासन ऐसी लापरवाही पर पर्दा डाल देता है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है की कंपनी इस तरह की लापरवाही पर दोषी अधिकारीयो के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में लाने की बजाय पर्दा डालने में जुट जाती है और अब तक कंम्पनी ने किसी तरह की झुलसे मजदुरो को आर्थिक सहायत की घोषणा नही की है। मजदूरों के साथ आये दिन हादसों के बावजूद कम्पनी सुरक्षा प्रबंधो को लेकर खामोश हें। कंपनी के इस लापरवाह रवैये से क्षेत्र की जनता में आक्रोश भड़क रहा हें। अब क्या पुलिस व प्रशासन भी कंपनी पॉवर के आगे इसी तरह अपना मुंह बंद रख खंपनी के खीलाफ किसी तरह की कार्यवाही अमल में नही लाएगी ।


--

राजवेस्ट पॉवर प्लांट में पांच मजदूर झुलसे तीन जोधपुर रेफर

राजवेस्ट पॉवर प्लांट में पांच मजदूर झुलसे तीन जोधपुर रेफर 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में विद्युत् उत्पादक म्पनी राजवेस्ट पॉवर प्लांट में रविवार अलसुबह बोयलर के गर्म पानी से पांच मजदूर झुलस गए जिनमे तीन की हालत गंभीर होने से जोधपुर रेफर कर दिया ,वही दो का उपचार बाड़मेर अस्पताल में चल रहा हें। जानकारी राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेश में शनिवार मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे बोयलर पाइप में कचरा आ गया था जिससे पानी का बहाव रुक गया। पाइप को दुरुस्त करने तकनिकी श्रमिक आये उन्होंने पाइप को खोल दिया इसी बीच ठेकेदार की लापरवाही से पाइप से १५० डिग्री पर उबला पानी पाइप में प्रवाहित कर दिया जिससे श्रमिक बुरी तरह झुला गए ,घायल हुए पांच श्रमिको में से तीन की स्थति गंभीर होने से उन्हें जोधपुर रेफर किया ,शेष दो को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया ,प्लांट में ठेकेदारों और प्रबंधको की गलत्ती से अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हें कियो की मौत भी हुई इसके बावजूद प्लांट प्रबंद्हल लापरवाही बारात रहे हें।

मोदी पर देरी के पक्ष में नहीं संघ, पितृ पक्ष से पहले ऐलान?



नई दिल्ली।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार कब घोषित किया जाए, बीजेपी और संघ में अब इस पर माथापच्ची हो रही है। इस समय वसंत कुंज में बीजेपी टॉप नेतृत्व और संघ के बीच महामंथन चल रहा है। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज समेत सभी बड़े नेता भाग ले रहे हैं। खबर है कि संघ मोदी के नाम पर और देरी के पक्ष में नहीं है। सोमवार के बाद और पितृ पक्ष के पहले किसी भी वक्त मोदी के नाम का बीजेपी औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकती है।
17 सितंबर को भाजपा मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार करेगी घोषित!
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस में नंबर दो की हस्ती रखने वाले राहुल गांधी को बतौर प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाने की जमकर वकालत कर चुके हैं। मनमोहन सिंह ने यहां तक कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने में उन्हें 'बहुत ख़ुशी' मिलेगी। प्रधानमंत्री के इस बयान से साफ हो गया है कि 2014 का आम चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होने जा रहा है।

संघ परिवार ने बीजेपी के टॉप नेतृत्व पर नरेंद्र मोदी की औपचारिक घोषणा के लिए दबाव बढ़ा दिया है। सोमवार के बाद किसी भी वक्त बीजेपी नरेंद्र मोदी को 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा कर सकती है। बीजेपी प्रमुख राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी पर पार्टी के अंदर किसी भी तरह के विरोध के सामने नहीं झुकने का फैसला किया है।सिंह ने यह फैसला शनिवार शाम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का बाद किया है। आरएसएस बीजेपी नेताओं के साथ मोदी पर निर्णायक फैसला जल्दी कराने में लगा है। सोमवार को भी संघ और बीजेपी की समन्वय समिति की बैठक होने वाली है। इसी बैठक में मोदी पर अंतिम फैसला होने वाला है। इस बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं।

विचार-विमर्श में आरएसएस के सीनियर नेता भैयाजी जोशी और जॉइंट सेक्रेटरी सुरेश सोनी शामिल होंगे। बैठक में नरेंद्र मोदी पर सहमति बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सहमत नहीं हैं। आडवाणी और सुषमा का कहना है कि मोदी पर जल्दीबादी में घोषणा नहीं होनी चाहिए। इन दोनों प्रमुख नेताओं की राय है कि इसी साल नवंबर में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी पर अंतिम फैसला लिया जाए।

इससे पहले इसी साल अगस्त में मोदी के मुद्दे पर बीजेपी और संघ में बात हुई थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। इस मसले पर बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी ने सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी से मोदी को लेकर बातचीत की थी। हालांकि,यह इस बातचीत में भी कोई नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका।

अब खबर है कि राजनाथ सिंह संघ की हरी झंडी के बाद किसी भी तरह के पार्टी में विरोध को तवज्जो नहीं देने वाले हैं। सोमवार के बाद राजनाथ सिंह किसी भी वक्त मोदी के नेतृत्व में 2014 का आम चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। बीजेपी पितृपक्ष पखवाड़े में किसी भी बड़े निर्णय से बचना चाह रही है। हिन्दू परंपरा में इस पखवाड़े को अमंगलकारी माना जाता है। पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। बीजेपी चाहती है कि पितृपक्ष से पहले ही मोदी पर सहमति बन जाए।

मनमोहन सिंह द्वारा राहुल गांधी को पीएम का आदर्श प्रत्याशी बताए जाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। त्रिवेदी ने कहा कि मुझे शक है कि कांग्रेस राहुल गांधी को बतौर प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित करेगी। मैं तो ललकार रहा हूं कि कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम प्रत्याशी घोषित करे। त्रिवेदी के इस बयान से भी समझा जा सकता है कि बीजेपी मोदी के मुकाबले राहुल को कितना कमजोर समझती है। बीजेपी मानती है कि यदि कांग्रेस राहुल को आगे करती है तो इससे मोदी को मदद मिलेगी। बीजेपी इस लडा़ई को मजबूत और भरोसेमंद नेतृत्व बनाम अपरिपक्व और अनुभवहीन नेतृत्व बना सकती है।

बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस किसे कमान देगी यह इसका आंतरिक मामला है। लेकिन पब्लिक राहुल, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला की वंशवाद वाली राजनीति से आजिज आ गई है। त्रिवेदी ने कहा कि जनादेश मजबूत नेतृत्व के पक्ष में होगा न कि विरासत वाली सियासत के पक्ष में।

बेटी 7 फेरे लेने वाली थी कि मां होने वाले दामाद के साथ फरार

चेन्नै।। 35 साल की वसंता ने अपनी 18 साल की बेटी की शादी के लिए 25 साल के कंस्ट्रक्शन वर्कर पार्थसारथी को चुना था। वसंता ने अपनी बेटी और पार्थसारथी की सगाई भी करा दी। बस अगले महीने दोनों की शादी होने वाली थी। सगाई शादी तक पहुंचती कि उससे पहले वंसता को अपने होने वाले दामाद से मोहब्बत हो गई। पार्थसारथी भी अपनी 18 साल की होने वाली पत्नी से बेफिक्र सास की मोहब्बत में ऐसे उलझा कि उनके साथ फरार हो गया। मोहब्बत की उलटी कहानी में वंसता भी इस कदर दीवानी हुई कि बेटी की सगाई शादी तक नहीं पहुंच पाई और दामाद उसका प्रेमी बन गया। t.jpg
पल्लिकर्नइ पुलिस से मुताबिक, सगाई के बाद पार्थसारथी ससुराल अक्सर आते रहता था। इस दौरान वह लड़की के परिवार से काफी घुल-मिल गया। पार्थसारथी होने वाली पत्नी के बजाय अपनी होने वाली सास को दिल दे बैठा। वसंता को भी पार्थसारथी का आकर्षण बुरा नहीं लगा। फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। पुलिस का कहना है कि प्यार परवान चढ़ा तो दोनों फरार हो गए।

तिन्दिवन्म का रहने वाला पार्थसारथी फिलहाल पल्लिकर्नइ के नजदीक कोविलम्बक्कम में रह रहा था। इस क्षेत्र के 18 साल की लड़की से उसकी दो महीने पहले सगाई हुई थी। 38 साल के लड़की के पिता सेकर ने अपनी पत्नी वसंता की सहमति की बेटी का रिश्ता पार्थसारथी से तय किया था। लड़की के माता-पिता भी कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे। इसी दौरान उन्हें पार्थसारथी के बारे में पता चला और उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता पक्का कर दिया। लेकिन इस कहानी में ऐसा मोड़ आया कि सेकर का होने वाला दामाद उनका रकीब बन गया। और रकीब का प्यार उस चरम तक पहुंचा कि उन्हें अपनी पत्नी से ही महरूम होना पड़ा। वसंता और पार्थसारथी की प्रेम कहनी से सेकर तब तक अनजाने रहे जब तक कि बेटी ने बताया नहीं। वसंता काम पर जाने से बचने लगीं। वह घर पर ही रहतीं और पार्थसारथी मिलने आता। इस मामले से जुड़े जांचकर्ताओं का कहना है कि कुछ दिन बाद बेटी ने ही अपनी मां और होने वाले पति को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। उस दिन शाम होते ही जब जब पिता सेकर घर आए तो बेटी ने सारी कहानी बता दी। इस घटना के एक दिन बाद वंसता वहां से फरार थी। बाद में पता चला कि वसंता अपने होने वाले दामाद पार्थसारथी के साथ फरार है। इसके बाद सेकर ने पल्लिकर्नइ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

पाली कोचिंग क्लास के साथ सैक्स रैकेट का संचालन भी !



पाली कोचिंग क्लास के साथ सैक्स रैकेट का संचालन भी ! 

कार व एक्टिवा पर युवती को बैठाकर ग्राहक बताता था 


पाली में कोचिंग क्लासेज का संचालक दिल्ली से युवतियां लाकर दलाल के माध्यम से भेजता था अनैतिक कार्यों के लिए, पुलिस ने जाल बिछाकर केमिकल एजेंसी के दफ्तर में आपत्तिजनक हालत में युवती को पकड़ा, पाली जिले के दोनों दलाल भी पीटा एक्ट में गिरफ्तार 

पाली

शहर पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर शनिवार दिन में जिला उद्योग केंद्र के पास एक केमिकल एजेंसी के दफ्तर पर छापा मारकर आपत्तिजनक हालत में दिल्ली के नोएडा की युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दफ्तर के बाहर पहरा दे रहे दो दलाल को भी पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है। इनके पास एक कार भी मिली है, जिनमें वे युवतियों को ग्राहक तक भेजते थे। इनमें से सुरेंद्र वैष्णव निवासी हरियामाली पाली में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है। जो दिल्ली से युवती को पाली में देह व्यापार के लिए लेकर आया था। कंटालिया गांव के पूरण कामड़ की मदद से ग्राहकों को की तलाश करता था। इस बारे में पुलिस युवती व दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि शहर में देह व्यापार के लिए दिल्ली अथवा अन्य जगहों से युवतियों के पहुंचने की सूचना पर सीओ सिटी वीरेंद्र मीणा के साथ कोतवाल देरावरसिंह, हैडकांस्टेबल चौथाराम नागौरा, सिपाही भगवानसिंह व धुडाराम की टीम गठित की गई।

टीम ने शनिवार को कंटालिया हाल इंद्रा कॉलोनी पाली निवासी पूरणचंद कामड़ पुत्र बाबूदास के पास डमी ग्राहक बनाकर भेजा। पूरणचंद ने एक हजार रुपए लेकर कांस्टेबल को मंडिया रोड इलाके में जिला उद्योग केंद्र के पास नाकोड़ा मार्केट में एक केमिकल एजेंसी के दफ्तर में बुलाया। यहां पहले से ही हरियामाली हाल बापू नगर निवासी सुरेंद्र वैष्णव पुत्र राधाकिशन व 19 साल की एक युवती मौजूद थी। डमी ग्राहक को दफ्तर में भेजकर दोनों युवक बाहर पहरा देने बैठ गए। डमी ग्राहक का इशारा पाकर पुलिस टीम ने दफ्तर में दबिश देकर आपत्तिजनक हालत में युवती व बाहर खड़े उसके दोनों दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों से पूछताछ शुरू की है।

कोतवाल देरावरसिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बापू नगर में कीर्ति क्लासेज के नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाला सुरेंद्र वैष्णव दो-तीन माह से देह व्यापार के कारोबार में जुड़ा हुआ था। उसके पास एक कार है, जिसमें कई बार वह दिल्ली से युवतियां लाकर एजेंट पूरणचंद कामड़ की मदद से शहर में सप्लाई कर चुका है। पूरणचंद नाकोड़ा मार्केट में एक केमिकल एजेंसी के दफ्तर में काम करता है, जिसका मालिक अक्सर बाहर ही रहता है। उसकी अनुपस्थिति में वह ग्राहक को इसी दफ्तर में लड़कियां सप्लाई करता था। पूरणचंद सफेद रंग की कार अथवा बिना नंबरी एक्टिवा पर युवती को बैठाकर ग्राहक को बताता था। सौदा तय होने पर वह युवती को ग्राहक के साथ अपने दफ्तर में भेजता था। पिछले कुछ दिनों से से वह दो-तीन अलग-अलग युवतियों के साथ घूमता देखा गया था, जिस पर पुलिस को संदेह हो गया था। शनिवार को कार्रवाई में पकड़ गई यह युवती मूलरूप से बिहार की बताई जाती है, जो एक साल से दिल्ली के नोएडा में देह व्यापार में लिप्त थी। युवती ने पुलिस को बताया है कि सुरेंद्र वैष्णव के साथ वह पहली बार पाली आई है। पुलिस को पता चला है कि बाकी की युवतियां पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गईं। इस बारे में भी आरोपियों से पता किया जा रहा है।

गुड़गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन विदेशी बालाएं गिरफ्तार



गुड़गांव, । देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में विदेशी बालाओं के सहारे चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सेक्टर 39 स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की तो तीन विदेशी युवतियां दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिलीं। तीनों को गेस्ट हाउस संचालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Sex racket busted
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय तीनों युवतियां सबीना, करीमोरो व मलीना उजबेकिस्तान की रहने वाली हैं। सबीना चिकित्सा जबकि मलीना व करीमोरो शैक्षिक वीजा लेकर करीब छह माह पहले दिल्ली आई थी। इसके पहले भी वे दो बार भारत आ चुकी हैं। तीनों पोर्न साइट की सदस्य हैं। वे पब व बार में डांसर का भी काम करती थीं। 15 दिन पहले दिल्ली के एक नाइट क्लब में गुड़गांव के तीन युवकों से उनका संपर्क हुआ। ये युवक तीनों को हजारों की रकम चुका गुड़गांव के इस गेस्ट हाउस में ले आए थे। देह व्यापार का धंधा कराने वाले आंध्र प्रदेश निवासी दीपक व अमित तीनों को लिए ग्राहक का इंतजाम करते थे। पोर्न साइट पर मैसेज भी छोड़े जाते थे। सौदा पटने पर ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती थी। गेस्ट हाउस के बाहर लग्जरी कारों की लाइन दिखने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल ने बताया कि तीनों युवतियों ने न तो वीजा दिखाया न पासपोर्ट। उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

27वां भव्य श्री चूंधी गणेश मेला कल, सभी तैयारियां पूर्ण

27वां भव्य श्री चूंधी गणेश मेला कल, सभी तैयारियां पूर्ण 

जैसलमेर. शहर से 12 किमी दूर स्थित भगवान श्री गणेश के ऐतिहासिक महत्व एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात श्री चूंधी गणेश मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार गणेश चतुर्थी पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

श्री चूंधी गणेश मेला आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाने के लिए मंदिर परिसर को शानदार रूप से सजाया गया है। जोधपुर के मुन्नाभाई द्वारा परिसर मेंं विशेष रूप से लाइटिंग तथा डेकोरेशन की व्यवस्था की गई है। धर्म संस्थान श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के विजय व्यास द्वारा बर्फ के महाशिवलिंग 'बर्फ ानी बाबा' की झांकी सजाई जाएगाी।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष बाघा तथा पुष्प श्रृंगार किया जाएगा। गांधी चौक स्थित गणेश मंदिर से सुबह 5 बजे आरंभ होने वाले पैदल यात्री संघ में शामिल होने वाले दर्शनार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए आरती का समय 7.15 बजे रखा गया है। दर्शनार्थियों के लिए आरती दोपहर 12 बजे तथा मेलार्थियों के लिए सांय 7 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर नरपतसिंह राजपुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय की देखरेख में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां सजाई जाएगी। मेलार्थियों एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खेल, जादुई करतब तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यावसायिक स्टॉलें लगाने के प्रयास किए जा रहे हंै। बच्चों के लिए खेल-कूद की दो दिवसीय (8-9 सितम्बर) व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में पूर्व की भांति टेन्ट व्यवस्था का कार्य सरस्वती टेन्ट हाऊस द्वारा एवं दर्शनार्थियों के लिए बस की सुविधा हनुमान ट्रेवल्स द्वारा हनुमान चौराहा पर स्थित गांधी दर्शन के आगे से निशुल्क की जाएगी। अतिरिक्त बस व्यवस्था मनोज पुरोहित द्वारा भी निशुल्क की जाएगी जो प्रात: 8 से रात्रि 9 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी। इस अवसर पर एक शाम भगवान गणेश के नाम 'भजन संध्या' का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रताप एण्ड पार्टी मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न भागों में विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाए जाएंगे जिसमें जन साधारण को चूंधी मेले में आने का हार्दिक निमंत्रण दिया जाएगा।

वांटेड का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग


वांटेड का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग 

लंबे समय से तलाश थी आरोपी की 

पुलिस ने आरोपी को साथियों के साथ धर दबोचा, पाली का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी 



बाड़मेर जिले के मोकलसर कसबे में पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने के वांछित आरोपी जबर सिंह को पाली पुलिस ने शनिवार को मोकलसर के पास मोतीसरा रोड पर धर दबोचा। पुलिस द्वारा पीछा करते वक्त आरोपी की जीप पलटी खा गई थी। उसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इससे पहले आरोपी ने बीच रास्ते में पुलिस की दो नाकाबंदी को तोड़ा और राह चलती दो भेड़ों को भी चपेट में लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार शर्मा के मुताबिक रोहिट थानाधिकारी राजू सिंह को मुखबिर से इत्तला मिली कि जबर सिंह पाली जिले के मणिहारी गांव के पास घूम रहा है। उसके खिलाफ मणिहारी कस्बे के एक व्यक्ति के हाथ-पांव तोडऩे का मामला गुड़ा एंदला थाने में दर्ज है। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस शर्मा और सीओ ग्रामीण पाली की टीम आरोपी को दबोचने के लिए मणिहारी पहुंची, लेकिन वह पुलिस की भनक पाते ही भाग छूटा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और आगे के थाने को भी सूचित कर नाकाबंदी करवाई। आरोपी ने रामा मोड पर की गई नाकाबंदी को तोड़ दिया। पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा। लंबा पीछा करते हुए आखिर पुलिस ने उसे खंडप-मोतीसरा के निकट गाड़ी पलटने पर धर दबोचा। इस दौरान उसने पुलिस पर तीन फायर भी किए। पुलिस ने उसके साथी पूरणसिंह व गिरधरसिंह को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी पुलिस की ओर से की गई दो नाकाबंदी को तोडऩे में सफल रहा। रास्ते में मोतीसरा रोड पर हरियाणा से 20 वर्ष बाद भेड़ें लेकर लौट रहे रायथल निवासी सांवलाराम की भेड़ों को चपेट में ले लिया। इससे दो भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गई। सूचना मिलते ही मोकलसर चौकी प्रभारी लूणाराम मेघवाल, समदड़ी थानाधिकारी अमरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से गाड़ी की ली गई तलाशी में आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर के साथ 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

ये थे टीम में शामिल 
प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार शर्मा सीओ ग्रामीण पाली, रोहिट थानाधिकारी जितेंद्रसिंह, आईएएस राजू सिंह, हैड कांस्टेबल तेजसिंह, कांस्टेबल भोमाराम, हरकेश, रोहिताश, प्रेमाराम, शैतान, प्रकाश आदि टीम ने शामिल थे। 

॥जबर सिंह गुडा एंदला थाने का वांछित आरोपी है, जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर एक रिवॉल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पर फायरिंग करने पर धारा 307 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।ञ्जञ्ज - विकास कुमार शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस (सीओ ग्रामीण) पाली पुलिस

शनिवार, 7 सितंबर 2013

अजमेर शरीफ के खादिम करेंगे मोदी का इस्तकबाल, 10 सितंबर को जयपुर में होगी रैली



गुजरात के मुख्यमंत्री को लोग हिंदुत्व का चेहरा मानते हैं. गोधरा काण्ड के बाद गुजरात में हुई व्यापक हिंसा के लिए भी वो राजनैतिक दलों के निशाने पर रहते हैं. आमजन में ऐसी अवधारणा बनाई गई कि यदि भाजपा मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करेगी तो अल्पसंख्यक उनके खिलाफ एकजुट हो जाएंगे.
नरेंद्र मोदी
लेकिन अब धीरे-धीरे अल्पसंख्यक लोग भी उनके पक्ष में खड़े नजर आने लगे हैं. कुछ समय पूर्व गुजरात से आए सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में उनके प्रधानमंत्री बनने के लिए मन्नत मांगी थी और अब ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों ने भी उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वैसे नरेंद्र भाई मोदी का फिलहाल अजमेर आने का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन खादिम समुदाय के कुछ लोग उनकी 10 सितम्बर को जयपुर में होने जा रही आमसभा में जाएंगे और उनका इस्तकबाल करेंगे. खादिम इब्राहिम फखर ने बताया कि अजमेर से 300 से ज्यादा अल्पसंख्यक जयपुर की आमसभा में शरीक होने जाएंगे और अगर उनसे मुलाकात का समय मिला तो उन्हें ख्वाजा साहब का तब्बरुक पेश करेंगे और उनकी दस्तारबंदी भी करेंगे.

खादिम इब्राहिम फखर का कहना है कि हम सबसे पहले इस देश के नागरिक हैं इसलिए हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दे. उन्होंने कहा कि हमारी कमजोर नीतियों की वजह से आज छोटे-छोटे देश भी हमे आंखे दिखा रहे हैं इसलिए हमें नरेद्र भाई मोदी जैसा राष्ट्रवादी नेता चाहिए जो हर क्षेत्र में देश को प्रगति के पद पर आगे बढ़ा सके.