रविवार, 8 सितंबर 2013

27वां भव्य श्री चूंधी गणेश मेला कल, सभी तैयारियां पूर्ण

27वां भव्य श्री चूंधी गणेश मेला कल, सभी तैयारियां पूर्ण 

जैसलमेर. शहर से 12 किमी दूर स्थित भगवान श्री गणेश के ऐतिहासिक महत्व एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात श्री चूंधी गणेश मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार गणेश चतुर्थी पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

श्री चूंधी गणेश मेला आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाने के लिए मंदिर परिसर को शानदार रूप से सजाया गया है। जोधपुर के मुन्नाभाई द्वारा परिसर मेंं विशेष रूप से लाइटिंग तथा डेकोरेशन की व्यवस्था की गई है। धर्म संस्थान श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के विजय व्यास द्वारा बर्फ के महाशिवलिंग 'बर्फ ानी बाबा' की झांकी सजाई जाएगाी।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष बाघा तथा पुष्प श्रृंगार किया जाएगा। गांधी चौक स्थित गणेश मंदिर से सुबह 5 बजे आरंभ होने वाले पैदल यात्री संघ में शामिल होने वाले दर्शनार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए आरती का समय 7.15 बजे रखा गया है। दर्शनार्थियों के लिए आरती दोपहर 12 बजे तथा मेलार्थियों के लिए सांय 7 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर नरपतसिंह राजपुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय की देखरेख में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां सजाई जाएगी। मेलार्थियों एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खेल, जादुई करतब तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यावसायिक स्टॉलें लगाने के प्रयास किए जा रहे हंै। बच्चों के लिए खेल-कूद की दो दिवसीय (8-9 सितम्बर) व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में पूर्व की भांति टेन्ट व्यवस्था का कार्य सरस्वती टेन्ट हाऊस द्वारा एवं दर्शनार्थियों के लिए बस की सुविधा हनुमान ट्रेवल्स द्वारा हनुमान चौराहा पर स्थित गांधी दर्शन के आगे से निशुल्क की जाएगी। अतिरिक्त बस व्यवस्था मनोज पुरोहित द्वारा भी निशुल्क की जाएगी जो प्रात: 8 से रात्रि 9 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी। इस अवसर पर एक शाम भगवान गणेश के नाम 'भजन संध्या' का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रताप एण्ड पार्टी मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न भागों में विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाए जाएंगे जिसमें जन साधारण को चूंधी मेले में आने का हार्दिक निमंत्रण दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें