शनिवार, 7 सितंबर 2013

अजमेर शरीफ के खादिम करेंगे मोदी का इस्तकबाल, 10 सितंबर को जयपुर में होगी रैली



गुजरात के मुख्यमंत्री को लोग हिंदुत्व का चेहरा मानते हैं. गोधरा काण्ड के बाद गुजरात में हुई व्यापक हिंसा के लिए भी वो राजनैतिक दलों के निशाने पर रहते हैं. आमजन में ऐसी अवधारणा बनाई गई कि यदि भाजपा मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करेगी तो अल्पसंख्यक उनके खिलाफ एकजुट हो जाएंगे.
नरेंद्र मोदी
लेकिन अब धीरे-धीरे अल्पसंख्यक लोग भी उनके पक्ष में खड़े नजर आने लगे हैं. कुछ समय पूर्व गुजरात से आए सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में उनके प्रधानमंत्री बनने के लिए मन्नत मांगी थी और अब ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों ने भी उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वैसे नरेंद्र भाई मोदी का फिलहाल अजमेर आने का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन खादिम समुदाय के कुछ लोग उनकी 10 सितम्बर को जयपुर में होने जा रही आमसभा में जाएंगे और उनका इस्तकबाल करेंगे. खादिम इब्राहिम फखर ने बताया कि अजमेर से 300 से ज्यादा अल्पसंख्यक जयपुर की आमसभा में शरीक होने जाएंगे और अगर उनसे मुलाकात का समय मिला तो उन्हें ख्वाजा साहब का तब्बरुक पेश करेंगे और उनकी दस्तारबंदी भी करेंगे.

खादिम इब्राहिम फखर का कहना है कि हम सबसे पहले इस देश के नागरिक हैं इसलिए हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दे. उन्होंने कहा कि हमारी कमजोर नीतियों की वजह से आज छोटे-छोटे देश भी हमे आंखे दिखा रहे हैं इसलिए हमें नरेद्र भाई मोदी जैसा राष्ट्रवादी नेता चाहिए जो हर क्षेत्र में देश को प्रगति के पद पर आगे बढ़ा सके.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें