रविवार, 8 सितंबर 2013

वांटेड का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग


वांटेड का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग 

लंबे समय से तलाश थी आरोपी की 

पुलिस ने आरोपी को साथियों के साथ धर दबोचा, पाली का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी 



बाड़मेर जिले के मोकलसर कसबे में पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने के वांछित आरोपी जबर सिंह को पाली पुलिस ने शनिवार को मोकलसर के पास मोतीसरा रोड पर धर दबोचा। पुलिस द्वारा पीछा करते वक्त आरोपी की जीप पलटी खा गई थी। उसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इससे पहले आरोपी ने बीच रास्ते में पुलिस की दो नाकाबंदी को तोड़ा और राह चलती दो भेड़ों को भी चपेट में लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार शर्मा के मुताबिक रोहिट थानाधिकारी राजू सिंह को मुखबिर से इत्तला मिली कि जबर सिंह पाली जिले के मणिहारी गांव के पास घूम रहा है। उसके खिलाफ मणिहारी कस्बे के एक व्यक्ति के हाथ-पांव तोडऩे का मामला गुड़ा एंदला थाने में दर्ज है। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस शर्मा और सीओ ग्रामीण पाली की टीम आरोपी को दबोचने के लिए मणिहारी पहुंची, लेकिन वह पुलिस की भनक पाते ही भाग छूटा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और आगे के थाने को भी सूचित कर नाकाबंदी करवाई। आरोपी ने रामा मोड पर की गई नाकाबंदी को तोड़ दिया। पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा। लंबा पीछा करते हुए आखिर पुलिस ने उसे खंडप-मोतीसरा के निकट गाड़ी पलटने पर धर दबोचा। इस दौरान उसने पुलिस पर तीन फायर भी किए। पुलिस ने उसके साथी पूरणसिंह व गिरधरसिंह को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी पुलिस की ओर से की गई दो नाकाबंदी को तोडऩे में सफल रहा। रास्ते में मोतीसरा रोड पर हरियाणा से 20 वर्ष बाद भेड़ें लेकर लौट रहे रायथल निवासी सांवलाराम की भेड़ों को चपेट में ले लिया। इससे दो भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गई। सूचना मिलते ही मोकलसर चौकी प्रभारी लूणाराम मेघवाल, समदड़ी थानाधिकारी अमरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से गाड़ी की ली गई तलाशी में आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर के साथ 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

ये थे टीम में शामिल 
प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार शर्मा सीओ ग्रामीण पाली, रोहिट थानाधिकारी जितेंद्रसिंह, आईएएस राजू सिंह, हैड कांस्टेबल तेजसिंह, कांस्टेबल भोमाराम, हरकेश, रोहिताश, प्रेमाराम, शैतान, प्रकाश आदि टीम ने शामिल थे। 

॥जबर सिंह गुडा एंदला थाने का वांछित आरोपी है, जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर एक रिवॉल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पर फायरिंग करने पर धारा 307 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।ञ्जञ्ज - विकास कुमार शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस (सीओ ग्रामीण) पाली पुलिस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें