मंगलवार, 27 अगस्त 2013

देवकी के गर्भ से सोलह कलाओ से युक्त भगवान श्री कृष्ण का जन्म

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात के बारह बजे मथुरा के राजा कंस की जेल मे वासुदेव जी की पत्नि देवी देवकी के गर्भ से सोलह कलाओ से युक्त भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था । इस तिथि को रोहिणी नक्षत्र का विशेष माहात्म्य है। इस दिन देश के समस्त मन्दिरो का श्रृंगार किया जाता है कृष्णावतार के उपलक्ष मे झाँकियाँ सजायी जाती है। भगवान कृष्ण का श्रृगार करके झूला सजाया जाता है। स्त्री-पुरूष रात के बारह बजे तक व्रत रखते है रात को बारह बजे शंख तथा घंटो की आवाज से श्रीकृष्ण की जन्म की खबर चारो दिशाओ में गूज उठती है। भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी जाती है और प्रसाद वितरण किया जाता है प्रसाद ग्रहण कर व्रत को खोला जाता है ।

कथाः द्वापर युग में पृथ्वी पर राक्षसो के अत्याचार बढने लगे पृथ्वी गाय का रूप धारण कर अपनी कथा सुनाने के लिए तथा उदार के लिए ब्रह्याजी के पास गई। ब्रह्याजी सब देवताओ को साथ लेकर पृथ्वी को विष्णु के पास क्षीर सागर ले गए। उस समय भगवान विष्णु अन्नत शैया पर शयन कर रहे थे। स्तुति करने पर भगवान की निद्रा भंग हो गई भगवान ने ब्रह्या एवं सब देवताओ को देखकर उनके आने का कारण पूछा तो पृथ्वी बोली-भगवान मैं पाप के बोझ से दबी जा रही हूँ। मेरा उद्धार किजिए। यह सुनकर विष्णु बोले - मैं ब्रज मण्डल में वासुदेव की पत्नी देवकी गर्भ से जन्म लूँगा। तुम सब देवतागण ब्रज भूमि में जाकर यादव वंश में अपना शरीर धारण कर लो। इतना कहकर अन्तर्ध्यान हो गए । इसके पश्चात् देवता ब्रज मण्डल में आकर यदुकुल में नन्द यशोदा तथा गोप गोपियो के रूप में पैदा हुए । द्वापर युग के अन्त में मथुरा में उग्रसेन राजा राज्य करता था। उग्रसेन के पुत्र का नाम कंस था कंस ने उग्रसेन को बलपूर्वक सिंहासन से उतारकर जेल में डाल दिया और स्वंय राजा बन गया कंस की बहन देवकी का विवाह यादव कुल में वासुदेव के साथ निशिचत हो गया । जब कंस देवकी को विदा करने के लिए रथ के साथ जा रहा था तो आकाशवाणी हुई कि ”हे कंस! जिस देवकी को तु बडे प्रेम से विदा करने कर रहा है उसका आँठवा पुत्र तेरा संहार करेगा। आकाशवाणी की बात सुनकर कंस क्रोध से भरकर देवकी को मारने को तैयार हो गया। उसने सोचा- ने देवकी होगी न उसका पुत्र होगा । वासुदेव जी ने कंस को समझाया कि तुम्हे देवकी से तो कोई भय नही है देवकी की आठवी सन्तान में तुम्हे सौप दूँगा। तुम्हारे समझ मे जो आये उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना कंस ने वासुदेव जी की बात स्वीकार कर ली और वासुदेव-देवकी को कारागार में बन्द कर दिया । तत्काल नारदजी वहाँ पहुँचे और कंस से बोले कि यह कैसे पता चला कि आठवाँ गर्भ कौन सा होगा गिनती प्रथम से या अन्तिम गर्भ से शुरू होगा कंस ने नादरजी के परामर्श पर देवकी के गर्भ से उत्पन्न होने वाले समस्त बालको को मारने का निश्चय कर लिया । इस प्रकार एक-एक करके कंस ने देवकी के सात बालको को निर्दयता पूर्वक मार डाला । भाद्र पद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ उनके जन्म लेते ही जेल ही कोठरी में प्रकाश फैल गया। वासुदेव देवकी के सामने शंख, चक्र, गदा, एव पदमधारी चतुर्भुज भगवान ने अपना रूप प्रकट कर कहा,”अब मै बालक का रूप धारण करता हूँ तुम मुझे तत्काल गोकुल में नन्द के यहाँ पहुँचा दो और उनकी अभी-अभी जन्मी कन्या को लाकर कंस को सौप दो । तत्काल वासुदेव जी की हथकडियाँ खुल गई । दरवाजे अपने आप खुल गये पहरेदार सो गये वासुदेव कृष्ण को सूप में रखकर गोकुल को चल दिए रास्ते में यमुना श्रीकृष्ण के चरणो को स्पर्श करने के लिए बढने लगी भगवान ने अपने पैर लटका दिए चरण छूने के बाद यमुना घट गई वासुदेव यमुना पार कर गोकुल में नन्द के यहाँ गये बालक कृष्ण को यशोदाजी की बगल मे सुंलाकर कन्या को लेकर वापस कंस के कारागार में आ गए। जेल के दरवाजे पूर्ववत् बन्द हो गये। वासुदेव जी के हाथो में हथकडियाँ पड गई, पहरेदारजाग गये कन्या के रोने पर कंस को खबर दी गई। कंस ने कारागार मे जाकर कन्या को लेकर पत्थर पर पटक कर मारना चाहा परन्तु वह कंस के हाथो से छूटकर आकाश में उड गई और देवी का रूप धारण का बोली ,”हे कंस! मुझे मारने से क्या लाभ? तेरा शत्रु तो े गोकुल में पहुच चुका है“। यह दृश्य देखकर कंस हतप्रभ और व्याकुल हो गया । कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए अनेक दैत्य भेजे श्रीकृष्ण ने अपनी आलौलिक माया से सारे दैत्यो को मार डाला। बडे होने पर कंस को मारकर उग्रसेन को राजगद्दी पर बैठाया । श्रीकृष्ण की पुण्य तिथी को तभी से सारे देश में बडे हर्षोल्लास से मनाया जाता है ।

सोमवार, 26 अगस्त 2013

मंत्री बनने के लिए जूते तक पॉलिश करने पड़ते हैं : साहू

रांची। क्या मंत्री पद तक पहुंचने के लिए जनाधार और सरकार में प्रभाव ही काफी है? अगर आपका जवाब हां है, तो आप गलत हैं। मंत्री पद पाने के लिए शीर्ष नेताओं की लॉबिंग के साथ जूते पालिस करने से लेकर चंडी का पाठ भी पढ़ना पड़ता है। यह स्वीकारोक्ति की है झारखण्ड के कृषि मंत्री योगेंद्र साहू ने। साहू यहां एक कार्यक्रम में कैमरे के सामने यह कहते हुए रिकार्ड कर लिए गए।मंत्री बनने के लिए जूते तक पॉलिश करने पड़ते हैं : साहू
साहू ने यह भी कह डाला कि उनका नाम प्रारंभिक मंत्री पद के उम्मीदवारों में नहीं था, उन्होंने पद पाने के लिए अहमद पटेल से लेकर सोनिया-राहुल से भी पैरवी कराई। साहू 15 दिन तक दिल्ली में रहे। उनका नाम मंत्रियों की सूची में नहीं था। उनके मुताबिक मंत्री बनने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता, वे विस्तार से नहीं बता सकते। राजनीति में जूते पालिस करने से लेकर चंडी पाठ जैसे कई काम करने होते हैं।

एक टीवी चैनल के अनुसार झारखण्ड कृषि मंत्री साहू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मैं एक किसान का बेटा हूं इसलिए मुझे कृषि मंत्री बनाया गया। लेकिन मुझे और मंत्रालय चाहिए। मुझे इसके लिए याचना नहीं करनी है, मुझे पता है ये कैसे लूटना और छीनना है।

कांगे्रस ने अपने पांच मंत्रियों के नाम घोषित करने में 40 दिन लगा दिए। साहू के हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में प्रभाव के चलते उन्हें मंत्री पद दिया गया।

गौरतलब है कि झारखण्ड में कांगे्रस और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की गठबंधन सरकार है। हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिमण्डल का विस्तार किया है, इसमें साहू कांग्रेस कोटे से मंत्री बने हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में भी साहू ने राज्यसभा चुनाव में अपने वोट के बदले रिश्वत लेने की इच्छा कैमरे के सामने जाहिर की थी।

50 साल पुराना अंडरवेयर पहनते हैं चीनी नेताजी!



पेइचिंग।। क्या कोई अंडरवेयर 50 साल चल सकता है? अगर आपका जवाब नहीं में है, तो चीन के इस चर्चित मामले पर गौर फरमाइए। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में मुकदमा झेल रहे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता बो शिलाई ने कोर्ट में दलील दी है कि वह इतने साधारण व्यक्ति हैं कि 50 साल पुराना अंडरवेयर पहनते हैं।

दरअसल, कभी कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल रहे बो पर उनके परिवार की शानदार लाइफस्टाइल को लेकर आरोप लगे हैं। खुद को सादगीपसंद व्यक्ति होने का दावा करते हुए बो ने कहा कि सुनवाई के दौरान जो अंडरवेयर उन्होंने पहना है, उसे उनकी मां ने 50 साल पहले दिया था।

गौरतलब है कि चोंगकिंग शहर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख रहे और पार्टी की पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बो को पिछले साल पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया था। उन पर सार्वजनिक पैसे के दुरुपयोग का आरोप है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान 64 साल के बो ने कहा, 'मुझे निजी तौर पर कपड़ों में दिलचस्पी नहीं है। ये जो अंडरवेयर मैंने पहन रखा है, वह मेरी मां ने 1960 के दशक में मुझे दिलवाया था। मेरे जैकेट और सूट डालियान में शिनचिन काउंटी की एक छोटी कंपनी ने तैयार किया था।'





कठोर सजा दिए जाने की दलील

दूसरी ओर, रिश्वतखोरी, गबन और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के कारण बदनाम हुए बो के खिलाफ मामले की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई। पांच दिन तक चली सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अत्यंत गंभीर अपराध करने के लिए उन्हें कठोर सजा दिए जाने की मांग की।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि शानदोंग प्रांत की जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में 64 साल के बो के खिलाफ सुनवाई पूरी हो गई है। अब अदालत फैसला सुनाने के लिए डेट तय करेगी और बो की किस्मत का फैसला होगा। इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कि बो को उनकी पत्नी की तरह ही सस्पेंडेड डेथ सेंटेस सुनाया जा सकता है।

अभियोजन पक्ष के एक वकील ने कहा, 'बो के अपराध बेहद गंभीर हैं और उन्होंने अपना अपराध मानने से इनकार कर दिया है। कानून के अनुसार उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।'

रायपुर मारवाड़ (पाली) बाप ने बनाया मासूम बेटी को हवस का शिकार

रायपुर मारवाड़ (पाली)। जिस बेटी को गोद में उठाकर पुचकारा,दुलारा और उंगली पकड़कर चलना सिखाया उसी बेटी पर बाप की नीयत खराब हो गई। बाप-बेटी के रिश्ते को उसने इस कदर तार-तार किया कि बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। मामला पाली जिले के रायपुर गांव का है जहां शराब के नशे में अपनी ही दस वर्षीय मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना लेने का मामला सामने आया है। बाप ने बनाया मासूम बेटी को हवस का शिकार
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपित पति के विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करवाने के साथ ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच सोजत सीओ निर्मला विश्नोइ द्वारा की जा रही है।

थाना प्रभारी मनोज राणा के अनुसार कस्बे की एक दस वर्षीय मासूम की मां ने रिपोर्ट में बताया कि 23 अगस्त की शाम को वह तीज का व्रत होने से मोहल्ले की अन्य औरतों के साथ कथा सुनने गई थी।

उसकी मासूम पुत्री व बेटा घर पर ही थे। इस दौरान घर आए उसके पति ने मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। रात्रि करीब 9.30 बजे वह कथा सुनकर घर लौटी व दरवाजा खटखटाया तो उसके पति ने काफी देर बाद दरवाजा खोला। शराब पीए पति की हरकतों से उसे कुछ आशंका हुई, लेकिन उस वक्त उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

अगले दिन वह अपनी पुत्री व पुत्र को लेकर पाली स्थित पीहर चली गई। अगले दिन मासूम बच्ची ने यहां पाली में आपबीती बताई। इधर, पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है। मामला दर्ज होने की जानकारी मिलने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जोधपुर, अजमेर तथा उदयपुर रेंज में नाकाबंदी करवाई। इधर, पीडिता का सोजत के चिकित्सालय में उपचार जारी है।


वृताधिकारी, सोजत निर्मला विश्नोई ने बताया कि जांच मेरे पास आई है। बालिका का मेडिकल करवाने के लिए टीम गई हुई है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

किशोरी की कौमार्यता बेच रही मां गिरफ्तार

मुंबई। क्या कोई मां भी अपने बेटी की कौमार्यता का सौदा कर सकती है। यकीन नहीं होता पर मुंबई पुलिस ने एक महिला को अपनी 13 साल की बेटी की कौमार्यता एक लाख रूपए में बेचने के आरोप में पकड़ा है। इस महिला को पुलिस ने रविवार को दबोचा। इसकी भनक लगने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ जाल बिछाया था।


एक सामाजिक कार्यकर्ता को एक ऑटो चालक ने बताया कि वह एक ऎसी लड़की के बारे में जानता है जिसकी कौमार्यता बिकाऊ है। इस ऑटो चालक को नहीं मालूम था कि वह जिससे बात कर रहा है वह सामाजिक कार्यकर्ता है। यह सुन कर सन्न सामाजिक कार्यकर्ता ने ऑटो वाले को डांटना चाहा लेकिन इससे मामला गड़बड़ाने के अंदेशे पर उसने खुद ही इसके बारे में जानकारी जुटाने का तय किया और ऑटो का नंबर नोट कर लिया।


सामाजिक कार्यकर्ता ने डाक्टर अब्राहम मथाई की अध्यक्षता वाले हर्मोनी फाउंडेशन से संपर्क किया। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता ने ऑटो वाले से संपर्क किया व लड़की के बारे में पूछा। ऑटो वाले ने बताया कि लड़की मुंब्रा में रहती है और इसके पहली रात की कीमत तीन लाख रूपए है।


ऑटो वाले ने कहा कि खरीदारों को लड़की के साथ कुछ भी करने की छूट है। यह सुनिश्चित करने के लिए की लड़की को किसी और को नहीं बेच दिया जाए सामाजिक कार्यकर्ता ने ऑटो वाले से लगातार संपर्क बनाए रखा। ऑटो वाले ने लड़की का फोटो भी दिखाया तथा वह उसकी कीमत कम कर एक लाख रूपए पर आ गया। रविवार को ऑटो वाले ने बताया कि लड़की अब शारीरिक रूप से तैयार है तथा वह पैसे देकर उसे ले जा सकता है।


एक अखबार के अनुसार मथाई ने महाराष्ट्र के डीजीपी से मदद मांगी। उनके निर्देश पर थाणे क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गई। रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता व उनका एक साथी ऑटो वाले से मिला। उन्होंने उसे 10 हजार रूपए दिए। वे उसे एक छह मंजिला इमारत ले गए। वहां ऑटो वाले ने उन्हें एक महिला से मिलवाया तथा कहा कि वह लड़की की मां है। यह तय हुआ कि वे लड़की को एक दिन के लिए ले जा सकते हैं। जैसे ही मां ने 90 हजार रूपए मांगे सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया जो कुछ दूरी पर थे।


पुलिसकर्मियों ने लड़की की मां व ऑटो वाले को पकड़ लिया। ऑटो वाले की पहचान महबूब इस्माइल मुल्ला के रूप में हुई। पुलिस लड़की को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई। पुलिस ने बताया कि महिला का पति अंधेरी में वर्कशॉप चलाता है। उनके पांच बच्चे हैं - तीन लड़कियां व दो बेटे। जिस लड़की का सौदा किया गया था वह सबसे बड़ी है। पुलिस के अनुसार लड़की सदमे में है। वह ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है। महिला ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

छात्राओं ने भरी हुँकार राजस्थानी बिना केड़ो राजस्थान

छात्राओं ने भरी हुँकार राजस्थानी बिना केड़ो राजस्थान




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत सोमवार को कन्या महा विद्यालय में संकल्प हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। बड़ी तादाद में महाविद्यालय की छात्राव ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के समर्थन में हस्ताक्षर कर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का संकल्प दोहराया।छात्राओं ने छात्रा संघ अध्यक्ष सोनू राठोड ,पूर्व अध्यक्षा कंचन कंवर ,वंदना शर्मा ,करिश्मा भाटी , निकिता शर्मा बरखा दाग गीता खेमानी चन्द्रकान्ता चारण ,पंकज राठोड ,पूजा डागा सहित सेकड़ो छात्राओं ने हस्ताक्षर कर अभियान से जुड़ने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष सोनू राठोड ने कहा की राजस्थानी भाषा राजस्थान की थाती हें। भाषा के बिना मानव गूंगा हें। उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा के लिए चलाया जा रहा अभियान एक अनुकरणीय कदम हें ,बाड़मेर की समस्त छत्रे इस अभियान से जुड़ना चाहती हें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कंचन कंवर ने कहा की राजस्थानी भाषा के बिना राजस्थान की कस्ल्पना करना बेमानी हें ,उन्होंने कहा की जब छोटे से छोटे प्रदेश की अपनी भाषा हें। तो फिर राजस्थानी जो चौदह करोड़ राजस्थानियों की पहचान हें मान्यता से क्यूँ वंचित रखा जा रहा हें। इस अवसर पर डॉ हुकमाराम सुथार ,प्रोफ मुकेश पचौरी ,दिगविजय सिंह चुली ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,रमेश सिंह इन्दा सहित कई राजस्थानी भाषा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बड़ी मशक्कत से निकाला शव... पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया........



बड़ी मशक्कत से निकाला शव... पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया........

 सिवाना से जितेन्द्र जांगिड की रिपोर्ट.... 

सिवाना । निकटवर्ती मूठली गाँव में रविवार को तालाब में गिरे युवक का शव चोबिस घंटे बाद गोताखोरो ने बाहर निकाल दिया तथा हादसास्थल पर ही प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गौरतलब रहे कि रविवार को अकाराम पुत्र राणाराम जाति भील आयु सैतीस वर्ष दोपहर करीब ढाई बजे अपने मित्र के साथ तालाब पर नहाने के लिए गया था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा ।तैरना न आने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। खबर मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में वहां पहुंचे और गटना की सुचना पुलिस को दी। आनन फानन में पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरो को शव खोजने के लिए लगाया गया। सूर्यास्त के बाद भी शव खोजा नही जा सका था।अँधेरा होने और प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण शव तलाशने का काम रोक दिया गया। पूरी रात पुलिस मौके पर मौजूद रही और सूर्योदय होते ही गोताखोरो को पुनः शव खोजने में लगाया गया । इसी बीच वहा उपस्थित ग्रामीण शव न मिलने को प्रशासन की नाकामी बताते हुए तेश में आ गए तथा बालोतरा सिवाना राजमार्ग जाम कर दिया किन्तु कुछ ही देर बाद मृतक के परिजनों के आग्रह पर जाम हटा दिया गया । करीब एक बजे मानक माली के नेतृत्व वाली गोताखोरो की टीम को इसमें कामयाबी मिली और शव को किनारे पर लाया गया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली । वही पर चिकित्सको की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया गया । इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष यासीन पठान, भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड सहित कई लोगो ने मौके पर पहुँच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और ढाण्ढस बंधाया ।

स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण



स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण

बाडमेर। बायतु खण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके बिष्ट ने विगत दो दिनों के अंतराल में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं देखी। इस दौरान केंद्र प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह के निर्देश पर उन्होंने मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए संस्था प्रभारियों को पाबंद किया। सीएमएचओ डा. सिंह ने बताया कि बारिश के बाद मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका रहती है, इसलिए आमजन भी सतर्क रहें और टांकों आदि का ढक कर रखें। वहीं पानी के गडढ़ों आदि का भराव सुनिशिचत करें और मच्छरों आदि से पूर्णत: बचाव रखें। उन्होेंने बताया कि डा. बिष्ट ने भाड़खा, झाक, बाटाडु व भीमड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसी तरह उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र पतली, खिंवसर, रेवाली आदि की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व एमपीडब्ल्यू को मलेरिया स्पे्र करने के निर्देश दिए। वहीं दवाओं की सुनिशिचता के लिए प्रभारी अधिकारियों को पाबंद किया।

अपने को ही दीप बनाओ - डा. वर्मा



अपने को ही दीप बनाओ - डा. वर्मा

हास्य -व्यंग्य काव्य गोष्ठी सम्पन्न


बाड़मेर। अन्तर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद द्वारा स्थानीय पेंशनर्स समाज भवन में लखनऊ के ख्यातिनाम हास्य व्यंगयकार डा. गिरीश कुमार वर्मा 'डण्डा लखनवी' के मुख्य आतिथ्य, कन्हैयालाल वक्र की अध्यक्षता एवं सीताराम व्यास 'राहगीर' के विशिष्ट आतिथ्य मे हास्य व्यंग्य काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुर्इ। 

गोष्ठी का प्रारम्भ करते हुए मुकेश बोहरा 'अमन' ने 'मिटटी का दीया' और 'मैने देखा है', तिलोकाराम मायला ने 'तुझमें विलीन हो जाऊं' गोरधनसिंह ने 'लपरकते-लपरकते बाबो आयो' कमल शर्मा 'राही' ने 'प्याज आसमान की तरफ दौड़ रहा है', रेवंताराम मायला ने 'नैन सू नैन मिलाऐ' तथा गणेश कैला ने 'क्या से क्या हो गया' कविताऐं सुनाकर श्रोताओं को हास्य रस में डूबोया। दीपसिंह भाटी बंधड़ा ने अपनी राजस्थानी छन्दस कविता ' महके चारो मोर' सुनाकर डींगल एवं राजस्थानी भाषा संस्कृति का अनुपम परिदृश्य प्रस्तुत किया। अशोक भूणिया ने 'बेटी की पुकार' मुरली खण्डेलवाल ने 'घर जमार्इ', प्रताप पागल ने 'मैं शायर न बना होता तो तहसीलदार होता' स्वरूप पंवार ने 'गुलो को आज बहारो की बात कहने दो' गीत प्रस्तुत किया। कृष्ण कबीर ने 'समुद्र तट पर टहलते हुए एक गिलास पानी मांगा', सीताराम व्यास 'राहगीर' ने 'ख्याल मुझको सोने नहीं देते', गोष्ठी संयोजक गौतम संखलेचा 'चमन' ने 'इनकम टैक्स रेड' एवं परिषद अध्यक्ष डा. बंशीधर तातेड़ ने 'अगर तुम जल्दी आ जाती तो अच्छा होता' प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान कन्हैयालाल वक्र ने प्रेम को परिभाषित कैसे करे' कविता प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डा. वर्मा ने हास्य व्यंग्य की कविताओं के साथ ' अपने को ही दीप बनाओ' गीत एवं रामायण में हनुमानजी के साहस एवं वीरता पूर्ण कार्य को छन्दस कविता में प्रस्तुत कर गोष्ठी को ऊचार्इयां प्रदान की। गोष्ठी के प्रारम्भ में मां शारदा की पूजा-अर्चना के बाद डा. वर्मा का शाल ओढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर साहित्यकारों के अतिरिक्त कर्इ कविता प्रेमी उपसिथत थें।


जुआ खेलते पांच गिरफतार, 1,17,200-रूपये जुआ राषी बरामद


जुआ खेलते पांच गिरफतार, 1,17,200-रूपये जुआ राषी बरामद




बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को मुखबिर से  इत्तला मिली कि आदर्ष स्टेडियम के पीछे, महावीर नगर बाड़मेर में एक बन्द मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री कैलाषचन्द्र मीणा निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। निर्देषानुसार थानाधिकारी कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा आदर्ष स्टेडियम के पीछे, महावीर नगर बाड़मेर में सिथत एक किराये के मकान पर दबिष दी गर्इ तो वहा पर एक कमरे के अन्दर ताष के पतो दाव लगाकर जुआ खेल रहे पांच लोगों क्रमंष: 1. अरविन्द पुत्र चम्पालाल जैन तातेड़ निवासी कल्याणपुरा बाड़मेर 2. धर्मेन्द्र पुत्र मोहनलाल जैन बोथरा 3. कपिल पुत्र मिश्रीमल जैन छाजेड़ निवासीयान जैन न्याति नोहरे की गली बाड़मेर 4. संजय पुत्र बंषीलाल जैन बोहरा निवासी प्रतापजी की प्रोल बाड़मेर व 5. दानसिंह पुत्र उतमसिंह राणा राजपूत निवासी बाड़मेर गादान को दस्तयाब कर इनके कब्जा से कुल 1,17,200-रूपये जुआ राषी व जुआ सामग्री बरामद कर उपरोक्त पांचो को जुआ अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया है। इस प्रकार एक सप्ताह में जुआरीयो को पकड़ने में यह दुसरी बड़ी सफलता हासिल की गर्इ है।

फिफ्टी विलेजर्स एक अनूठी पहल - एसपी गोदारा



फिफ्टी विलेजर्स एक अनूठी पहल - एसपी गोदारा

बाडमेर। पुलिस अधीक्षक सवार्इसिंह गोदारा ने रविवार को फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान का दौरा कर विधार्थियों से रूबरू हुए। विधार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि भाषा पर मजबूत पकड़, विचारों की सुदृढ़ अभिव्यकित, विश्वास से कड़ी मेहनत और अभावों में भी मंजिल को प्राप्त करना आपको सफलता की ओर ले जाएगा। विभिन्न उदाहरणों से ग्रामीणों क्षेत्र के सफलता की बातें बताते हुए उन्होंने कहा कि बाडमेर के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का ख्वाब पूरा हो पाएगा। अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे सुरक्षित हाथों में है, जिन्हें वक्त पर अनूभवी चिकित्सकों का साथ मिला है।

कार्यक्रम के दौरान डा. भरत सहारण ने फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एक्सर्इएन सोनाराम, प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, जियाराम बाना, रूपाराम सहारण, गोमाराम लेघा, डूंगराराम सहारण, भंवराराम गोदारा, जेठाराम सियाग, राणाराम सुथार, खिंयाराम जाखड़, देदाराम, मालाराम देवासी, रेवंतसिंह चौहान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी जनों ने फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान की व्यवस्थाएं देखी और किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर भामाशाहों ने संस्थान को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने चिकित्सकों को प्रेरित किया कि वे अपना कर्तव्य निर्धारण करें संस्था संचालन में कोर्इ कमी नहीं आने देंगे। समाजसेवी भंवराराम गोदारा, डूंगराराम साहरण, जेठाराम, राणाराम, खींयाराम, चम्पाला, उदाराम ने पांच विधार्थियों और गोमाराम व रेवंतसिंह चौहान ने एक-एक विधार्थी के समस्त खर्चे का बीड़ा उठाया। वहीं मलाराम देवासी ने ग्यारह हजार और रूपाराम सहारण ने पांच हजार रूपए छात्र हित में दिए। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डा. सुरेंद्र सिंह चौधरी ने किया और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डा. महेंद्र चौधरी ने किया।

आसाराम पर पलटी जोधपुर पुलिस, 'नहीं हटाई रेप की धारा'



नई दिल्ली। यौन शोषण में फंसे आसाराम बापू को राहत की बात से जोधपुर पुलिस पलट गई है। पुलिस का कहना है कि आसाराम से रेप की धारा 376 नहीं हटाई गई है। डीसीपी का कहना है कि आसाराम से कोई धारा नहीं हटाई गई है। इससे पहले ये खबर आई थी कि जोधपुर पुलिस ने आसाराम को राहत देते हुए उनके खिलाफ धारा 376 हटाने का फैसला किया है। उधर, जोधपुर पुलिस समन लेकर अहमदाबाद पहुंच गई है।



इससे पहले पुलिस के हवाले से बताया जा रहा था कि आसाराम पर धारा 354 के तहत सिर्फ यौन शोषण का मामला ही चलेगा। हालांकि जोधपुर पुलिस ने कहा है कि उसके पास आसाराम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। छिंदवाड़ा गई टीम को काफी सबूत मिले हैं और पुलिस अहमदाबाद पहुंच चुकी है।



आसाराम अब तक अपने उपर लगे सभी तरह के आरोपों से इनकार कर रहे हैं। शुरुआत में जोधपुर पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही थी। करीब एक हफ्ते से चल रहे विवाद के बाद जोधपुर पुलिस उनसे पूछताछ करने तक नहीं पहुंची। हालांकि आज जरूर पुलिस ने आसाराम को पूछताछ के लिए समन भेजा है।



क्या है मामला?

आसाराम पर 16 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया था कि जोधपुर के आश्रम में आसाराम ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। आसाराम के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज हुए छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ तक नहीं हुई है।



लड़की ने इस बाबत दिल्ली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लड़की का कहना था कि आसाराम ने उसके साथ जोधपुर के आश्रम में यौन दुर्व्यवहार किया। 16 साल की लड़की ने दावा किया कि वो उन्हीं के एक गुरुकुल में पढ़ती है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली ये लड़की 12वीं की छात्रा है। वो आसाराम के मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में पढ़ती है। 19 अगस्त को ये लड़की अपने पिता के साथ दिल्ली के कमलानगर थाने पहुंची और इसने जो कहा उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई।



पुलिस के मुताबिक ये लड़की दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे आसाराम के सत्संग में भाग लेने आई थी। ये सत्संग 18 अगस्त से 20 अगस्त तक चला। इस सत्संग में भाग लेने ये लड़की अपने पिता के साथ शहजहांपुर से आई थी लेकिन सत्संग बीच में ही छोड़कर ये कमलानगर थाने पहुंच गई।



कमलानगर थाने में इस लड़की ने धर्मगुरु आसाराम के खिलाफ शिकायत की। इस लड़की का कहना था कि तबीयत खराब होने की वजह से उसे छिंदवाड़ा के गुरुकुल के हॉस्टल से आसाराम के जोधपुर आश्रम बुलाया गया। लड़की के बयान के मुताबिक 15 अगस्त को आसाराम अपने एक सहयोगी के साथ जोधपुर के इस आश्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने उसे एक अलग कमरे में बुलाया। और कमरा बंद कर उसका यौन शोषण किया। यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। लड़की के मुताबिक इस घटना के बाद वो अपने घर शाहजहांपुर चली गई। जहां से वो अपने पिता के साथ 18 अगस्त को दिल्ली के सत्संग में भाग लेने आई थी।

शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म



जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवती से दुष्कर्म और पुत्री पैदा होने पर छोड़ भाग जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दर्ज मामले पर आरोपी को स्थानीय इलाके से बीते दिन गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म


कालवाड़ थाना प्रभारी समयदीन ने बताया कि थाना इलाके के गांव गुढ़ामानसिंह पुरा निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि शादी का झांसा देकर सुरेन्द्र नाम का युवक उसकी पुत्री से दो वष्ाü तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान पीडिता गर्भवती हो गई। इसके बाद पीडिता के पुत्री को जन्म देने के बाद आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने घटना के संबंध में पीडिता के बयान लेते हुए आरोपी को स्थानीय इलाके में तलाश भी किया, लेकिन उसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिशें देते हुए बीते दिन उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

जैसलमेर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष ,एक की मौत आठ जख्मी


जैसलमेर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष ,एक की मौत आठ जख्मी 

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के झिन्झानियाली पुलिस थाना क्षेत्र के भाग्तानियो की में सरकार जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच सोमवार प्रातः हुए खुनी संघर्ष में एक जने की मौत हो गयी वही आठ जने बुरी तरह घायल हो गए घायलों को आस पास के ग्रामीणों ने राजकीय अस्पताल जैसलमेर में उपचार के लिए भारती कराया। सूत्रानुसार झिन्झानियाली थाना क्षेत्र के मेहरो की ढाणी के पास भाग्तानियो की धनि गाँव में सरकारी जमीन के एक तुकडे को लेकर मुस्लिम वर्ग के दो गुट आमसे सामने हो गए ,तू तू मैं मैं से बात धारदार हथियारों तक पहुंची। दोनों गुटों के बीच जमकर खुनी संघर्ष हुआ। इस खुनी संघर्ष में गुलशेर नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते संघर्ष चलता रहा। बाद में मेहरो की ढाणी और आस पास के गाँवो से ग्रामीण आये उन्होंने बीच बचाव कर मामला शांत किया। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही आठ जनरे घायल हो गए जिसमे महिलाए भी शामिल हें ,ग्रामीणों की सहायता से बुरी तरह घायलों को जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर उपचार के लिए ले जाया गया।

सब एकजुट रहें, छत्तीस कौम साथ है, भाजपा सरकार बनाएगी'




सब एकजुट रहें, छत्तीस कौम साथ है, भाजपा सरकार बनाएगी'

छात्र संघ चुनाव में हिंसा होना दुर्भाग्यपूर्ण 

खींवसर पूर्व ऊर्जा मंत्री व लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। भाजपा ही प्रदेश में सरकार बनाएगी, क्योंकि 36 कौम भाजपा के साथ है। पार्टी किसी को भी टिकट दे, हमें एकजुट रहना है। अपने वोट के मूल्य को समझना है। खींवसर फोर्ट में रविवार को भाजपा की बैठक में विधायक गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा किसी को भी प्रत्याशी बनाए, उसे विजयी बनाने के लिए सभी साथ काम करें। भाजपा छत्तीस कौम की पार्टी है। सभी को साथ लेकर चलेगी। विधायक ने कहा कि पांच वर्ष पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेश व खींवसर का भरपूर विकास कार्य कर सुशासन दिया था। भाजपा के युवा नेता धनंजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में भाजपा का कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर रघुनाथसिंह देउ, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजीतसिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित, महामंत्री, महावीरसिंह सांदू पूर्व प्रधान भंवरसिंह नोखा चांदावतां, उम्मेदसिंह राठौड़, नाथू सिंह निम्बोला, कर्ण सिंह चावंडिया, मगाराम सियाग लालावास, पन्ना राम सियाग आकला, भाजयुमो के हनुमान सिंह भावण्डा समेत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने अपनी बात रखी। 
एक माह में बदल देंगे पूरी तस्वीर
लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर में पूरी तरह से भाजपा को मजबूत करने में जुट गए हैं। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ दिनभर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मैं विधायक जरूर लोहावट से हूं मगर खींवसर का रहने वाला हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी एकजुट रहो, इसी से मजबूती आएगी। एक माह में खींवसर में राजनीतिक तस्वीर बदल देंगे। एक एक वोट पर काम किया जा रहा है। प्रदेश नेतृत्व स्वयं मॉनिटरिंग रख रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के निर्देशन में सारा कार्य किया जा रहा है। पार्टी किसी को भी टिकट दे बस एकजुटता रखनी है।


मेड़ता सिटी  प्रदेश के गृह रक्षा एवं आयोजना राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा रविवार को मेड़ता आए। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार अपना काम जनहित में बेहतर तरीके से कर रही है। सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आम आदमी को बड़ी राहतें दी हैं। गुढ़ा ने, जो दौसा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैंं, छात्र संघ के चुनाव में हिंसा-आगजनी के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह की घटनाएं कहीं पर नहीं होनी चाहिए। पुलिस-प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास किए गए, फिर भी ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका सवाईसिंह, एमडीएस निदेशक किशन सिंह चांपावत, लादूसिंह खातोलाई, गोपालसिंह शेखावत, भंवरसिंह, कानसिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शत्रुदमन सिंह गंठिया, संपत सिंह तिलानेस, श्यामसिंह राठौड़, भवानीसिंह कात्यासनी आदि ने स्वागत किया।