सोमवार, 26 अगस्त 2013

50 साल पुराना अंडरवेयर पहनते हैं चीनी नेताजी!



पेइचिंग।। क्या कोई अंडरवेयर 50 साल चल सकता है? अगर आपका जवाब नहीं में है, तो चीन के इस चर्चित मामले पर गौर फरमाइए। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में मुकदमा झेल रहे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता बो शिलाई ने कोर्ट में दलील दी है कि वह इतने साधारण व्यक्ति हैं कि 50 साल पुराना अंडरवेयर पहनते हैं।

दरअसल, कभी कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल रहे बो पर उनके परिवार की शानदार लाइफस्टाइल को लेकर आरोप लगे हैं। खुद को सादगीपसंद व्यक्ति होने का दावा करते हुए बो ने कहा कि सुनवाई के दौरान जो अंडरवेयर उन्होंने पहना है, उसे उनकी मां ने 50 साल पहले दिया था।

गौरतलब है कि चोंगकिंग शहर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख रहे और पार्टी की पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बो को पिछले साल पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया था। उन पर सार्वजनिक पैसे के दुरुपयोग का आरोप है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान 64 साल के बो ने कहा, 'मुझे निजी तौर पर कपड़ों में दिलचस्पी नहीं है। ये जो अंडरवेयर मैंने पहन रखा है, वह मेरी मां ने 1960 के दशक में मुझे दिलवाया था। मेरे जैकेट और सूट डालियान में शिनचिन काउंटी की एक छोटी कंपनी ने तैयार किया था।'





कठोर सजा दिए जाने की दलील

दूसरी ओर, रिश्वतखोरी, गबन और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के कारण बदनाम हुए बो के खिलाफ मामले की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई। पांच दिन तक चली सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अत्यंत गंभीर अपराध करने के लिए उन्हें कठोर सजा दिए जाने की मांग की।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि शानदोंग प्रांत की जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में 64 साल के बो के खिलाफ सुनवाई पूरी हो गई है। अब अदालत फैसला सुनाने के लिए डेट तय करेगी और बो की किस्मत का फैसला होगा। इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कि बो को उनकी पत्नी की तरह ही सस्पेंडेड डेथ सेंटेस सुनाया जा सकता है।

अभियोजन पक्ष के एक वकील ने कहा, 'बो के अपराध बेहद गंभीर हैं और उन्होंने अपना अपराध मानने से इनकार कर दिया है। कानून के अनुसार उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें