फिफ्टी विलेजर्स एक अनूठी पहल - एसपी गोदारा
बाडमेर। पुलिस अधीक्षक सवार्इसिंह गोदारा ने रविवार को फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान का दौरा कर विधार्थियों से रूबरू हुए। विधार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि भाषा पर मजबूत पकड़, विचारों की सुदृढ़ अभिव्यकित, विश्वास से कड़ी मेहनत और अभावों में भी मंजिल को प्राप्त करना आपको सफलता की ओर ले जाएगा। विभिन्न उदाहरणों से ग्रामीणों क्षेत्र के सफलता की बातें बताते हुए उन्होंने कहा कि बाडमेर के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का ख्वाब पूरा हो पाएगा। अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे सुरक्षित हाथों में है, जिन्हें वक्त पर अनूभवी चिकित्सकों का साथ मिला है।
कार्यक्रम के दौरान डा. भरत सहारण ने फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एक्सर्इएन सोनाराम, प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, जियाराम बाना, रूपाराम सहारण, गोमाराम लेघा, डूंगराराम सहारण, भंवराराम गोदारा, जेठाराम सियाग, राणाराम सुथार, खिंयाराम जाखड़, देदाराम, मालाराम देवासी, रेवंतसिंह चौहान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी जनों ने फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान की व्यवस्थाएं देखी और किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर भामाशाहों ने संस्थान को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने चिकित्सकों को प्रेरित किया कि वे अपना कर्तव्य निर्धारण करें संस्था संचालन में कोर्इ कमी नहीं आने देंगे। समाजसेवी भंवराराम गोदारा, डूंगराराम साहरण, जेठाराम, राणाराम, खींयाराम, चम्पाला, उदाराम ने पांच विधार्थियों और गोमाराम व रेवंतसिंह चौहान ने एक-एक विधार्थी के समस्त खर्चे का बीड़ा उठाया। वहीं मलाराम देवासी ने ग्यारह हजार और रूपाराम सहारण ने पांच हजार रूपए छात्र हित में दिए। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डा. सुरेंद्र सिंह चौधरी ने किया और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डा. महेंद्र चौधरी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें