सोमवार, 26 अगस्त 2013

जैसलमेर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष ,एक की मौत आठ जख्मी


जैसलमेर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष ,एक की मौत आठ जख्मी 

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के झिन्झानियाली पुलिस थाना क्षेत्र के भाग्तानियो की में सरकार जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच सोमवार प्रातः हुए खुनी संघर्ष में एक जने की मौत हो गयी वही आठ जने बुरी तरह घायल हो गए घायलों को आस पास के ग्रामीणों ने राजकीय अस्पताल जैसलमेर में उपचार के लिए भारती कराया। सूत्रानुसार झिन्झानियाली थाना क्षेत्र के मेहरो की ढाणी के पास भाग्तानियो की धनि गाँव में सरकारी जमीन के एक तुकडे को लेकर मुस्लिम वर्ग के दो गुट आमसे सामने हो गए ,तू तू मैं मैं से बात धारदार हथियारों तक पहुंची। दोनों गुटों के बीच जमकर खुनी संघर्ष हुआ। इस खुनी संघर्ष में गुलशेर नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते संघर्ष चलता रहा। बाद में मेहरो की ढाणी और आस पास के गाँवो से ग्रामीण आये उन्होंने बीच बचाव कर मामला शांत किया। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही आठ जनरे घायल हो गए जिसमे महिलाए भी शामिल हें ,ग्रामीणों की सहायता से बुरी तरह घायलों को जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर उपचार के लिए ले जाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें