बड़ी मशक्कत से निकाला शव... पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया........
सिवाना से जितेन्द्र जांगिड की रिपोर्ट....
सिवाना । निकटवर्ती मूठली गाँव में रविवार को तालाब में गिरे युवक का शव चोबिस घंटे बाद गोताखोरो ने बाहर निकाल दिया तथा हादसास्थल पर ही प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गौरतलब रहे कि रविवार को अकाराम पुत्र राणाराम जाति भील आयु सैतीस वर्ष दोपहर करीब ढाई बजे अपने मित्र के साथ तालाब पर नहाने के लिए गया था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा ।तैरना न आने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। खबर मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में वहां पहुंचे और गटना की सुचना पुलिस को दी। आनन फानन में पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरो को शव खोजने के लिए लगाया गया। सूर्यास्त के बाद भी शव खोजा नही जा सका था।अँधेरा होने और प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण शव तलाशने का काम रोक दिया गया। पूरी रात पुलिस मौके पर मौजूद रही और सूर्योदय होते ही गोताखोरो को पुनः शव खोजने में लगाया गया । इसी बीच वहा उपस्थित ग्रामीण शव न मिलने को प्रशासन की नाकामी बताते हुए तेश में आ गए तथा बालोतरा सिवाना राजमार्ग जाम कर दिया किन्तु कुछ ही देर बाद मृतक के परिजनों के आग्रह पर जाम हटा दिया गया । करीब एक बजे मानक माली के नेतृत्व वाली गोताखोरो की टीम को इसमें कामयाबी मिली और शव को किनारे पर लाया गया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली । वही पर चिकित्सको की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया गया । इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष यासीन पठान, भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड सहित कई लोगो ने मौके पर पहुँच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और ढाण्ढस बंधाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें