स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण
बाडमेर। बायतु खण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके बिष्ट ने विगत दो दिनों के अंतराल में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं देखी। इस दौरान केंद्र प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह के निर्देश पर उन्होंने मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए संस्था प्रभारियों को पाबंद किया। सीएमएचओ डा. सिंह ने बताया कि बारिश के बाद मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका रहती है, इसलिए आमजन भी सतर्क रहें और टांकों आदि का ढक कर रखें। वहीं पानी के गडढ़ों आदि का भराव सुनिशिचत करें और मच्छरों आदि से पूर्णत: बचाव रखें। उन्होेंने बताया कि डा. बिष्ट ने भाड़खा, झाक, बाटाडु व भीमड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसी तरह उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र पतली, खिंवसर, रेवाली आदि की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व एमपीडब्ल्यू को मलेरिया स्पे्र करने के निर्देश दिए। वहीं दवाओं की सुनिशिचता के लिए प्रभारी अधिकारियों को पाबंद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें