गुरुवार, 15 अगस्त 2013

बाडमेर राजस्व मंत्री चौधरी ने ली सलामी

राजस्व मंत्री चौधरी ने ली सलामी

स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाडमेर जिले में गत साढे चार वर्ष में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार जिले के विकास के लिए सतत प्रयासरत है तथा रिफार्इनरी आने से जिले में उल्लेखनीय आर्थिक उन्नति होगी। उन्होने कहा कि बाडमेर में पीने के पानी की समस्या का भी हल कर दिया गया है तथा सरकार ने लिफट कैनाल तथा अन्य वृहद पेयजल योजनाओं से दूर दराज के गांवों तथा ढाणी तक पीने का पानी पहुंचाया है। उन्होने स्वतन्त्रता दिवस की जिले वासियों को बधार्इ दी।

आदर्श स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने ध्वजारोहण के पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में बीएसएफ, राजस्थान पुलिस, बोर्डर एवं अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एनसीसी, एनएसएस स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं के दल, स्काउट तथा गार्इड दल एवं स्टूडेन्ट पुलिस की टुकडियों ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। इसके पश्चात पुलिस बैण्ड द्वारा धुन प्रसारित की गर्इ। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया तथा इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी गयी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा प्रशसित पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद रंग बिरंगे परिधानों से सुसजिजत बालिकाओं द्वारा चार चरणों में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग विषयों पर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति श्रीमती उषा जैन, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान, जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू, जिला पुलिस अधीक्षक सवार्इसिंह गोदारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ के अनेक अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रात: कालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्रवक्ता मुकेश पचौरी तथा अध्यापिका सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा की गर्इ।

समूचे जिले में स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने कलेक्ट्रेट में तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सूचना केन्द्र में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गर्इ थी।

-0-

हिंसा फेलाने के बाद भारतीय जवानों को पाक ने तोहफे और मिठाइयाँ नहीं दी

फाइल फोटो 


हिंसा फेलाने के बाद भारतीय जवानों को पाक ने तोहफे और मिठाइयाँ नहीं दी


बाड़मेर पडौसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत में हिंसा फेलाने और जवानों की हत्या के बाद इस बार शरमशार होते हुए भारतीय जवानों को आज़ादी के तोहफे और मिठाइयाँ नहीं दी। किस्तान ने जम्मू कश्मीर में पिछले सप्ताह पांच भारतीय जवानों की हत्या के बाद खुद की आजादी के मौके पर भी कड़वाहट दिखा दी। बुधवार को पाक की आजादी (14 अगस्त) और पंद्रह अगस्त को भारत की आज़ादी के जश्न के मौके पर के मौके पर जिले के पश्चिमी सरहद मुनाबाव में बीएसएफ को 'मीठा तोहफा' नहीं दिया। कुछ जवानों के अनुसार- वैसे भी साथियों की शहादत के बाद पड़ोसी मुल्क का ऐसा मीठा हमें स्वीकार नहीं था। 



पाकिस्तान ने इससे चार दिन पहले ईद के मौके पर पूरी बॉर्डर की किसी भी बीओपी पर बीएसएफ को मिठाई नहीं दी थी।
राष्ट्रीय पर्व एवं त्योहारों की परंपरात्न ईद व 14 अगस्त पर पाक व 15 अगस्त, दीवाली-होली पर भारत एक दूजे को मिठाई देते हैं। पाक ने जनवरी से ये परंपराएं ही तोड़ दीं। अंतिम बार अप्रैल में बॉर्डर मीटिंग के बाद यह आदान-प्रदान हुआ था।


उनका फीका जश्न, हमने शान से फहराया तिरंगा
मुरार पोस्ट के सामने स्थित पाक की वाल्टर वार पोस्ट में ध्वज फहराया गया, पोस्ट कमांडर ने सलामी ली और एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई। 'बड़े खानेÓ खाने का आयोजन किया गया। लेकिन बड़ा खाना में कोई खास पकवान नहीं। चावल, दाल और मांसाहार। आम दिनों में दाल चावल ही मिलता है। सनाऊतार चौकी में भी ऐसा ही माहौल रहा।


टावर पर चढ़े पाक जवान टकटकी लगाए देख रहे थे। इधर बीएसएफ जवान मराठा हिल व बी के डी चौकी में आजादी के जश्न की तैयारी में लगे हुए। मुनाबाव चौकी में प्लाटून हथियार थामे तिरंगे को सलामी दे रही है। फाइनल रिहर्सल में कमांडर के कमान पर जवानों की बंदूकें सीने पर तन जाती हंै। वे तिरंगे को सलामी देते हैं। हिन्दुस्तानी टुकड़ी के जोश भरे जय हिंद का उद्घोष सीमा पार तक पाक के कानों में गूंजता है।


16 चौकियों पर फायरिंग

पाकिस्तान में 14 अगस्त को एक तरफ आजादी का जश्न मनाया जा रहा था। दूसरी तरफ उसके सैनिक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा चौकियों को निशाना बना रहे थे। मंगलवार रात नौ बजे से फायरिंग शुरू हुई। यह बुधवार सुबह तक जारी रही। कुल 16 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया। आतंकियों की घुसपैठ कराने की भी कोशिश की गई। हालांकि इसे नाकाम करते हुए भारतीय सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया। रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य ने बताया, 'हमीरपुर-बालाकोट और मेंढर क्षेत्र में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया।


बालाकोट और हमीरपुर की छह-छह और मनकोट की चार चौकियों पर मंगलवार रात नौ बजे से 10.15 बजे तक भारी गोलीबारी हुई। उसके बाद रुक-रुककर बुधवार तक फायरिंग होती रही। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।'


पिछले चार दिन में पाकिस्तान की ओर संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह नौवीं घटना है। उधर, उत्तर-कश्मीर के केरन सैक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने तड़के तीन बजे के आसपास घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, 'घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग दो आतंकी मारे गए।'

मोदी ने दी दिल्ली को खुली चुनौती

भुज (गुजरात). नरेंद्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को खुली चुनौती दे डाली। मोदी ने मनमोहन सिंह से कहा कि हम छोटे राज्य हैं, आप तो देश चला रहे हैं। लेकिन गुजरात और दिल्ली की रेस हो जाए, पता चल जाएगा कि आप क्या कर रहे हैं, हम क्या कर रहे हैं?


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालन कॉलेज में तिरंगा फहराने के बाद सबसे पहले देश को आज़ाद कराने वाले शहीदों को नमन किया। उसके बाद कहा कि आज भी हम लोग मानसिक तौर पर गुलाम हैं।


मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण का सहारा लेते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ने कल पाकिस्तान के संबंध में कहा कि सहनशक्ति की सीमा होती है। आज मुझे आशा थी कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति की बात को आगे बढ़ाएंगे। मैं मानता हूं कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को देखते हुए प्रधानमंत्री के स्तर पर क्या बोला जाना चाहिए, यह मुझे मालूम है। लेकिन देश की सेना का मनोबल बढ़ाने वाला बयान दिया जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि लाल किला पाकिस्तान को ललकारने की जगह नहीं है। लेकिन यह जगह देश की सेना का मनोबल बढ़ाने वाला जरूर है। भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है। राष्ट्रपति जी चिंतित है। आज देश में देश में सास बहू और दामाद का सीरियल चल रहा है। मैं लाल किले से दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण को इसलिए सुन रहा था कि मेरे जैसे कार्यकर्ता को नई प्रेरणा मिले। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं बहुत निराश हुआ।'
मोदी ने दी दिल्ली को खुली चुनौती
मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने सिर्फ एक परिवार को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल और लाल बहादुर शास्त्री को याद नहीं किया। आप अटल बिहारी वाजपेयी को याद न करें यह तो समझ में आता है, लेकिन आप पटेल और शास्त्री को याद न करें तो दिल को चोट पहुंचती है।'

मोदी ने प्रधानमंत्री को ललकारते हुए, 'पंडित नेहरू ने अपने पहले भाषण में जो समस्याएं गिनाई थीं, वही समस्याएं आपने भी गिनाईं। आपने 60 साल में क्या किया? आप एक परिवार की भक्ति में इतने डूब गए हैं कि उत्तराखंड की मदद करने वाले राज्यों का जिक्र भी नहीं किया। मैं मरू भूमि कच्छ के भुज से बोल रहा हूं। मेरी बात पहले पाकिस्तान सुन लेगा, दिल्ली बाद में सुनेगी।हमने जैसे अंग्रेजों से देश को मुक्त किया वैसे ही भ्रष्टाचार, महंगाई, परिवारवाद, आतंकवाद से मुक्त कराना है।'

इससे पहले आजादी की 67वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनौती दी थी। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस पर देश की नजर दो स्थलों पर होगी। एक-लालकिला। दूसरा-लालन कॉलेज (भुज)। इस दिन हमेशा की तरह फिर थोथी बयानबाजी की जाएगी। जबकि दूसरी जगह से लोगों को विकास की राह दिखाई जाएगी। जनता को किए गए कार्यों का हिसाब दिया जाएगा।’


मोदी ने कच्छ मुख्यालय भुज में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गुजरात सरकार राष्ट्रीय महत्व के पर्व राजधानी से बाहर जिला मुख्यालयों में मनाती है। साल-2013 के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की मेजबानी कच्छ को मिली है। गुरुवार को मुख्य समारोह भुज के लालन कॉलेज मैदान पर होना है। मोदी ने देश के नौजवानों से अपील की कि वे उन्हें देश को सही दिशा में ले जाने के लिए समर्थन दें।

14 साल के लड़के ने टीचर को क्‍लास में बंद कर किया यौन शोषण



अपनी टीचर को कम्‍प्‍यूटर क्‍लास में बंद कर उसका यौन शोषण करने वाले 14 साल के एक लड़के को चार साल के लिए जेल भेज दिया गया है. टीचर का यौन शोषण करते वक्‍त वह जोर-जोर से हंस रहा था. आरोपी छात्र को चार साल के लिए जेल भेज दिया गया है.

घटना यूरोपीय देश वेल्‍स के एक स्‍कूल की है. टीचर के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर स्‍कूल स्‍टाफ क्‍लास के बाहर जमा हो गया. उन्‍होंने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वे लड़के को रोक नहीं पाए.

मोल्‍ड क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित टीचर के वकील ने कहा, 'टीचर और आरोपी छात्र उस वक्‍त क्‍लास में थे जब लड़के ने दरवाजा बंद कर चिटकनी लगा दी. लड़के ने यह कहते हुए टीचर को गले लगा लिया कि उसके दिमाग में कुछ चल रहा है.'

वकील के मुताबिक, 'टीचर किसी तरह वहां से बाहर निकलने की कोशिश करने लगी, लेकिन फिर उसने देखा कि दरवाजा बंद है. इसके बाद लड़के ने टीचर का यौन शोषण किया.'

उन्‍होंने बताया कि स्‍कूल के स्‍टाफ ने टीचर के चिल्‍लाने और लड़के के जोर-जोर से हंसने की आवाजें सुनी थी. बाद में जब उन्‍होंने टीचर को देखा तो वह बहुत डरी हुई थी.

यही नहीं घटना के बाद से पीड़ित टीचर 700 छात्रों वाले उस स्‍कूल में काम पर वापस नहीं आई है. दोषी लड़के पर पहले भी दो बार यौन शोषण का आरोप लग चुका है और जिस वक्‍त उसने टीचर पर हमला किया तब वह बेल पर बाहर चल रहा था. वहीं, बचाव पक्ष के वकील स्‍टीवन एडवर्ड्स का कहना था कि लड़के का बचपन मुश्किल भरा था और वह दुर्व्‍यवहार का शिकार है.

जज ने लड़के से कहा, 'तुमने अपनी टीचर पर हमला कर उसे क्‍लास में बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्‍ती की. यह उस महिला का भयंकर अनुभव था जो वहां तुम्‍हारी मदद के लिए खड़ी थी.'

INS सिंधुरक्षक दुर्घटना पर PM मनमोहन सिंह ने जताया शोक



प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के नुकसान पर गुरुवार को गहरा अफसोस व्यक्त किया. इस पनडुब्बी की दुर्घटना में 18 नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका है.
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने 67वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा, ‘हमें गहरी पीड़ा है कि हमने कल एक दुर्घटना में पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक खो दी. 18 बहादुर नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका है.'

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अधिक दुखद इसलिए भी है क्योंकि नौसेना ने हाल ही में दो बड़ी सफलताएं हासिल कीं. पहली सफलता परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत और दूसरी है विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत.

मुंबई डाकयार्ड में मंगलवार की रात आईएनएस सिंधुरक्षक में कई विस्फोट हुए, जिससे पनडुब्बी आंशिक रूप से डूब गई. इस पनडुब्बी को नौसेना में 1997 में शामिल किया गया था और इसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपये थी.

हाल ही में 450 करोड़ रुपयों की लागत से रूस में इसका नवीनीकरण किया गया था. भारतीय नौसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है और इसके चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने की संभावना है.




लाल किले की प्राचीर से मनमोहन का पाक को कड़ा संदेश



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 67 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ तभी अच्छे रिश्ते हो सकते हैं जब वह अपनी धरती का इस्तेमाल भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए न होने दे। उन्होंने कहा कि वार्ता जारी रखने के लिए पाकिस्तान को सीमा नियमों का हर हाल में पालन करना होगा।
लाल किले की प्राचीर से मनमोहन का पाक को कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत उत्तराखण्ड में पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा को याद करते हुए की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के बाढ़ पीडितों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है। उन्होंने मुंबई में आईएनएस सिंधुरक्षक हादसे पर भी दुख प्रकट किया। साथ ही हादसे में शहीद हुए नौ सैनिकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। 

तिरंगा फहराकर बनाया रिकॉर्ड

मनमोहन सिंह ने गुरूवार को लाल किले की प्राचीर पर 10 वीं बार तिरंगा फहराया। ऎसा करने वाले वे तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू 17 बार और इंदिरा गांधी 16 बार तिरंगा फहरा चुकी है। मनमोहन सिंह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 6 बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहरा चुके हैं। वाजपेयी ने 1998 से 2003 तक लाल किले पर तिरंगा फहराया था। पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर तिरंगा फहराया था। मनमोहन सिंह 14 वें प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मई में कार्यभार संभालने के चार महीने बाद पहली बार 15 अगस्त 2004 को लाल किले पर तिरंगा फहराया था।

बुधवार, 14 अगस्त 2013

वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.


भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
राजे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देश लम्बी लड़ाई के बाद स्वतंत्र हुआ है. आजादी की लड़ाई में लाखों शहीदों की कुर्बानी को हमेशा जहन में रखकर देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए.
    
उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता और मातृभूमि की रक्षा देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
     
शेखावत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लम्बे संघर्ष और लाखों कुर्बानियों के बाद आजादी हासिल की है. जंग-ए-आजादी में शहीद हुए सैनानियों की शहादत का स्मरण करते हुए हमें सदैव देश की अस्मिता को कायम रखने के लिए सचेत रहना चाहिए.
     
उन्होंने कहा कि आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है. आज देश के सामने अनेक चुनौतियां हैं जिनका हमें मिलकर मुकाबला करना होगा.

सांस्कृतिक एकता और विरासत हमारी विशेषता है.
     
उन्होंने कहा कि ऐसे में जाति धर्म भाषा और क्षेत्रवाद से बचते हुए हमें देश के विकास में भागीदारी निभानी होगी तभी हम शहीदों के सपनों को साकार कर सकेंगे.

तनसिंह चौहान भामाषाह रत्न अवार्ड से सम्मानित



तनसिंह चौहान भामाषाह रत्न अवार्ड से सम्मानित

-कपिल सिब्बल व मुरली मनोहर जोषी के हाथों दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित


बाड़मेंर

कन्फेडरेषन आफ आल इणिडया ट्रेडर्स (केट) की ओर से नर्इ दिल्ली के अषोका होटल में आयोजित भामाषाह अलंकरण समारोह में बाड़मेंर के उधमी तनसिंह चौहान सहित देषभर की नौ हसितयों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री कपिल सिब्बल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोषी एवं जदयू अध्यक्ष शरद यादव के हाथों दिल्ली मेट्रो के पूर्व चैयरमेन र्इ श्रीधरन, प्रसिद्ध काटर्ुनिस्त सुधीर तैलंग, पाष्र्वगायक रविन्द्र जैन, रांची एक्सप्रेस गु्रप के चेयरमैन विजय मारू बिजोन मिश्रा, सुरेष केजरीवाल, महेन्द्रषाह व बाड़मेंर के उधमी तनसिंह चौहान को भामाषाह रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह में लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन व देषभर के जाने माने उधमी एवं विविध क्षेत्रों की विषिष्ट हसितयां मौजूद रही। इस प्रतिषिठत अवार्ड से सम्मानित होने वाले राजस्थान के एकमात्र प्रतिनिधि तनसिंह चौहान को सामाजिक क्षेत्र में उनके विषिष्ट योगदान एवं शून्य से षिखर तक की सफल यात्रा के लिए अलंकरण प्रदान किया।

समाजसेवा व उधोग जगत में अव्वल

तनसिह चौहान बाड़मेर जिले के जूना गांव में सामान्य परिवार में जन्मे और अपनी मेहनत से सफलता के षिखर पर पहुचे। उनकी सफलता व सेवा अपने आप में मिषाल है। समाजसेवा के क्षेत्र में विविध संस्थाओं की ओर से उन्हे कर्इ बार सम्मानित किया जा चुका है। उधमी के नाते वे जोधपुर संभाग में सर्वाधिक आयकर अदा कतरे है। इसे लेकर उन्हे पिछले कर्इ वर्षो से सम्मानित किया जा रहा है। षिक्षा, चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में भामाषाह के रूप में उनका योगदान मिसाल है।

शादी में दूल्हे को गिफ्ट की दुल्हन की सीडी, टूटी शादी



आगरा।। शादी के दूसरे दिन गिफ्ट में दी गई सीडी को जब दूल्हे ने लैपटॉप में डालकर देखा तो उसके होश उड़ गए। सीडी में उसकी नई-नवेली दुल्हन की अश्लील विडियो क्लिप थी जिसे देखने के बाद दोनों के वैवाहिक जीवन में जहर घुल गया और पति ने नई-नवेली दुल्हन से रिश्ता तोड़ कर उसे घर से निकाल दिया।
marriage
सीडी में युवती के साथ उसका पूर्व प्रेमी था जिसे सबक सिखाने के लिए पीड़िता ने पुलिस से गुहार भी लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। युवती की अपील पर कोर्ट द्वारा थाना न्यू आगरा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली युवती निशा (काल्पनिक नाम) की शादी शहर के ही जगदीशपुरा के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि शादी के दूसरे दिन ही एक युवक रिश्तेदार बनकर उसके ससुराल पहुंचा और पति को गिफ्ट देकर चला गया। गिफ्ट पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें एक सीडी थी।परिवार वालों ने जब सीडी चलाकर देखी तो उसमें निशा की अश्लील विडियो क्लिप थी। विडियो क्लिप देखने के बाद निशा के पति ने उससे रिश्ता तोड़ लिया और उसे ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि निशा की लॉयर्स कालौनी निवासी फौरन सिंह से कई माह पूर्व फोन पर दोस्ती हुई थी और उसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलशिला शुरु हो गया।
युवती को आरोप है कि एक दिन फौरन सिंह ने उसे भगवान टॉकीज बुलाया और वहां से वह उसे अपने साथ अपने कमरे पर ले गया जहां युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ बलात्कार करने के साथ ही उसकी अश्लील विडियो क्लिप भी बना डाली।

होश में आने पर जब निशा को हकीकत का पता चला तो उसने युवक से दूरी बना ली। लेकिन युवक निशा को बदनाम करने की धमकी दकर उसका यौन शोषण करता रहा। शादी टूटने के बाद युवती ने अपने कथित प्रेमी को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद युवती ने न्याय पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष न्यू आगरा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है

सिवाना *स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र की कई स्कुलो में होगा राजस्थानी में उद्बोधन.....

सिवाना राजस्थानी भाषा सकल्प पखवाड़ो........

*स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र की कई स्कुलो में होगा राजस्थानी में उद्बोधन.....
सिवाना कस्बे में मोट्यार परिषद द्वारा राजस्थानी भाषा सकल्प पखवाड़े के अंतर्गत चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा ।इस दिन कार्यकर्ताओ ने मोकलसर रोड,पादरू का वास,पादरू रोड,नया कुआ सहित आधा दर्जन इलाको में जाकर लोगो को राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर करवाए।
वही गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कई सरकारी और निजी स्कुलो मे राजस्थानी भाषा में छात्रों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। मोट्यार परिषद के ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने बताया कि क्षेत्र की पचास से ज्यादा स्कुलो में राजस्थानी भाषा में उद्बोधन के प्रपत्र भिजवा दिए गए है।

जैसलमेर विभिन मामलो में पाँच जने गिरफ्तार

जैसलमेर विभिन मामलो में  पाँच जने गिरफ्तार 


शहर में पर्यटकों को परेशान करते 02 मोटर सार्इकिल लपके गिरफ्तार
,  


जैसलमेर में सीजन की दस्तक को देखते हुए, शैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले के पुलिस थाना जैसलमेर, सम, खुहडी एवं सांगड के थानाधिकारियों एवं प्रभारी पर्यटक सहायता दल को लपकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में पर्यटक सहायता दल एवं पुलिस द्वारा सकि्रयता दिखाते हुए, आज दिनांक 14.08.2013 को जोधपुर से जैसलमेर आने वाली रोड़ पर मोटर सार्इकिल सवार लपको को एम.पी. पासिंग गाड़ी का पीछाकर पर्यटको को परेशान करते हुए देखा जिस पर पर्यटक सहायता दल द्वारा उक्त मोटर सार्इकिल का पीछाकर नगर परिषद के सामने पहुच, अर्जूनसिंह सउनि प्रभारी पर्यटक सहायता दल मय जाब्ता द्वारा दोनो लपकों बादेखा पुत्र जियणखा मुसलमान निवासी छत्रैल एवं तालबखा पुत्र जियणखा मुसलमान निवासी छत्रैल को रूकवाकर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। उनके कब्जा से मोटर सार्इकिल संख्या आरजे 15 एसबी 9174 को जब्त किया गया। उक्त दोनों लपके अजन्ता होटल, ढिब्बा पाडा जैसलमेर में कार्य करते है। जो पर्यटको को अपनी होटल के ब्रोशर को दिखाकर प्रलोभन देने की कोशिश करते है।


तार चोरों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी,

 पुलिस थाना सांगड में 02 तार चोर गिरफतार


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले में कम्पनियों में तार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं तार चोरियों को अंजाम देने वालो के विरूद्ध जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियाें को कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशानुसार पुलिस थाना सांगड में मुकेश चावडा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर बिजली तार चोरियों करने वालों की धडपकड जारी की गर्इ, उक्त धडपकड में पुलिस थाना सांगड के हल्का में सरहद कोहरा के पास वाहन संख्या आरजे 19 यूए 2996 को छोडकर भागने वाले चोरी के आरोपी जीतूसिंह उर्फ जितिया पुत्र कमलसिंह राजपुत निवासी मेहरेरी एवं पप्पूसिंह उर्फ हडवतसिंह पुत्र गजेसिंह राजपुत निवासी उण्डा को निम्बसिंह हैड कानि0 मय थाना स्टाफ द्वारा लगातार 15 किलोमीटर पीछाकर दस्तायाब किया गया तथा उनके कब्जा से 1 लाख 25 हजार रूपये नगद, एक एयरगन एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार जैसे आरीपिनर, कटटर, लगीये, पाने आदि बरामद किये जाकर गिरफ्तार किया गया तथा दोनो आरोपियों से पुछताछ जारी है।


पुलिस थाना सदर में 01 स्थार्इ वारंटी गिरफतार


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार स्थार्इ वारंटीयों, भगौडो एवं पीआएस को गिरफतार करने की कार्यवाही के तहत कल दिनांक 13.08.2013 को नारायणलाल विश्नोर्इ, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय रूपसिंह कानि0 द्वारा शहर जैसलमेर से चोरी के प्रकरण में लम्बे समय से स्थार्इ वारंटी खीमाराम पुत्र पुनमाराम मेघवाल निवासी बडोडा गाव को गिरफतार किया गया।
ज्भ्म् म्छक्

बाडमेर,स्वतन्त्रता दिवस पर जिला स्तर पर 25 जने सम्मानित होंगे


बाडमेर,स्वतन्त्रता दिवस पर जिला स्तर पर 25 जने सम्मानित होंगे

बाडमेर, 14 अगस्त। जिला
मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वतन्त्रता दिवस कें मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले जिले के 25 जनों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशसित पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि परिवहन निगम के परिचालक राहुराम चौधरी, आदर्श विधा मंदिर बाडमेर के छात्र रोहित खींची, बास्केट बाल खिलाडी योगेन्द्रसिंह सोढा, अति0 ब्लाक प्रा0शि0अ0 बालोतरा लच्छाराम, जवाहर नवोदय विधालय पचपदरा के मास्टर संगम महावर, नाहटा चिकित्सालय बालोतरा के कनिष्ट विशेषज्ञ डा. राणू लाल खत्री, कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक नारायणदास, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पुरोहित, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यवाहक उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, तैराक होम गार्ड स्वयं सेवक वीरू माली, होमगार्ड स्वयं सेवक डूंगराराम, रामावि गंगावास के वरिष्ठ अध्यापक पूरनसिंह जाखड, मयूर नोबल एकेडमी रामावि बाडमेर के छात्र राहुल जैन व छात्र विक्रम कुमार, शांति निकेतन उमावि बालोतरा के मुकेश जिन्दल, अपेक्स पबिलक रामावि बाडमेर के छात्र ताराराम, कोषाधिकारी सवार्इलाल गर्ग, उपखण्ड कार्यालय बाडमेर के च.श्रे.कर्मचारी अशोक अवस्थी, जिला पूल के वाहन चालक मोतीसिंह, राष्ट्रीय खिलाडी सजाडा, सिणधरी पीराराम प्रजापत, सहायक अभियन्ता भगाराम पाड़ीवाल, वरिष्ठ लिपिक जेठानन्द चौहान, पशु चिकित्सा अधिकारी भेडाणा गणेश सोमाजी हटवार, उपखण्ड अधिकारी बायतु आलोक जैन तथा विकास अधिकारी बालोतरा श्रीमती सविता टी. चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।

-0-

महिला कांस्टेबल से थानाधिकारी ने किया दुष्कर्म

कोटा। एक महिला कांस्टेबल की ओर से पेश इस्तगासे पर न्यायालय ने मंगलवार को महावीर नगर थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक विजयशंकर शर्मा के खिलाफ उद्योग नगर पुलिस को दुष्कर्म का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला कांस्टेबल से थानाधिकारी ने किया दुष्कर्म
पीडिता के मुताबिक इस मामले मे उच्चधिकारियों को की गई मोखिक व लिखित शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। इस्तगासे में पीडिता ने आरोप लगाया है कि अभियुक्त शर्मा पूर्व में उद्योगनगर थानाप्रभारी थे तभी दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। बाद में शर्मा का तबादला महावीर नगर थाने में हो गया,लेकिन वह उद्योगनगर थाना परिसर मे ही बने सरकारी आवास में रहता था।

लिहाजा घर आते-जाते भी बातचीत होती रहती थी। गत वर्ष 23 अक्टूबर को शर्मा ने उसे फोन कर अपने सरकारी आवास पर बुलाया और वहां उससे दुष्कर्म किया। जब पीडिता ने उक्त कृत्य की शिकायत उच्चधिकारियों को करने के लिए कहा तो शर्मा ने शादी करने का झांसा दिया।

इसके बाद शर्मा लगातार उससे मिलता रहा और दुष्कर्म करता रहा। मार्च,2013 तक यह सिलसिला चलता रहा। इसके बाद जब उसने शादी की बात कही तो शर्मा ने बातचीत व मुलाकात बंद कर दी। कानूनी कार्रवाई की बात करने पर शर्मा ने गोली मारने की धमकी दी।

दोनों पक्षों व थाने के स्टाफ आदि के बयानों के बाद जो तथ्य आए उनकी रिपोर्ट एसपी को भेज दी है। इसमे क्या कार्रवाई करनी हैं,यह पुलिस अधीक्षक ही तय करेंगे।
संजय गुप्ता,वृत्ताधिकारी (चतुर्थ)

1971 की जंग का बम आज मचा देता तबाही

श्रीगंगानगर। शहर में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल से कुछ दूरी पर बुधवार को बम मिलने से सनसनी फैल गई। सेना के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज किया। इसका धमाका करीब एक किलोमीटर की परिधि में सुनाई दिया। जिस जगह बम मिला उससे कुछ कदम की दूरी पर महाराजा गंगासिंह स्टेडियम है, जहां गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित होना है। 1971 की जंग का बम आज मचा देता तबाही
सेना के दस्ते के प्रभारी ने पत्रिका को बताया कि पुराना बम था। कयास लगाए जा रहे है कि 1971 की भारत-पाक जंग के दौरान सेना यहीं तैनात रही थी। यह बम उसी समय अथवा ऑपरेशन पराक्रम के दौरान गिर गया होगा।

पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे स्टेडियम से सटे डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज के खेल मैदान में बम पड़ा होने की सूचना मिली। सबसे पहले बम को कॉलेज के निर्माणाधीन वाहन स्टैण्ड में काम कर रहे मजदूरों ने देखा। उन्होंने हिन्दुमलकोट मार्ग से गुजर रहे यातायात थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह को सूचना दी। इसके बाद सूचना कोतवाली में पहुंची और बम के चारों तरफ मिट्टी से भरे थ्ौले रखे गए।

पुलिस ने साधुवाली छावनी में सैन्य अधिकारियों से सम्पर्क साधा। सेना का दस्ता शाम करीब चार बजे स्टेडियम पहुंचा। उन्होंने बम का बारीकी से निरीक्षण किया और उठाकर कॉलेज के खाली मैदान में ले गए। गड्ढे में रखकर बम डिफ्यूज करने का ऑपरेशन शुरू किया। शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ। एक बारगी विस्फोट स्थल के आस-पास मिट्टी का गुब्बार छा गया।

धमाके की आवाज सुनकर खाली मैदान के पास की कॉलोनी के लोग और बच्चे आ गए। पुलिस कर्मियों ने लोगों को दूर हटाया। सेना ने 4 बजकर 50 मिनट पर ऑपरेशन पूरा किया। इसके बाद सैन्य दस्ता वापस लौट गया।

पीएम और मेरे भाषण की होगी तुलनाः मोदी

नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही न घोषित किया गया हो पर आज उस वक्त ऐसा लगा कि उन्होंने इसका ताज पहले ही पहन लिया है, जब उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण की तुलना उनके भाषण से करेगा।Image Loading

कच्छ जिले के भुज में युवाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब हम तिरंगा फहराएंगे तो संदेश लाल किला तक भी पहुंचेगा। राष्ट्र जानना चाहेगा कि वहां क्या कहा गया और भुज में क्या कहा गया। सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का जिक्र न करते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ वादों की झड़ी होगी तो दूसरी ओर किए गए काम का लेखा-जोखा होगा। एक तरफ निराशा होगी तो दूसरी तरफ आशा होगी।

गुजरात में स्वतंत्रता दिवस का आधिकारिक समारोह भुज में मनाया जाएगा जहां मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी के बयान पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अहंकार में चूर हैं। शुक्ला ने दिल्ली में कहा कि मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि वह अहंकार में चूर हैं और सिर्फ अपने बारे में ही बोलते हैं। यदि इस तरह का व्यक्ति राजनीति में ऊंचाई को छूता है तो वह भविष्य में देश का क्या हश्र करेगा, यह समझा जा सकता है।

केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने भी यह कहते हुए मोदी को आड़े हाथ लिया कि भाजपा नेता पर तथ्यों की गलतबयानी के लिए नजर रखी जाएगी क्योंकि उन्हें ऐसा करने की आदत है। सिब्बल ने कहा कि लोग यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि अब मोदी तथ्यों की कैसी गलतबयानी करने जा रहे हैं। जब भी वह भाषण देते हैं, कुछ गलत आंकड़े, कुछ गलत तथ्य जरूर होते हैं। उन्होंने यह गलत बयान दिया था कि चीन शिक्षा पर अपनी जीडीपी का 20 फीसदी खर्च करता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वह राष्ट्रीय मुद्दों को महत्वहीन नहीं बनाएंगे और तथ्यों को गलत तरीके से पेश नहीं करेंगे। मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। साफ तौर पर वाड्रा की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो माता-पिता उन्हें अपना घर बसाने की सलाह देते हैं। पर आजकल के बच्चे अपने माता—पिता से कहते हैं कि उन्हें शादी से परहेज नहीं है, पर वे सरकारी दामाद बनने के मौके का इंतजार कर रहे हैं।