बुधवार, 14 अगस्त 2013

वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.


भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
राजे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देश लम्बी लड़ाई के बाद स्वतंत्र हुआ है. आजादी की लड़ाई में लाखों शहीदों की कुर्बानी को हमेशा जहन में रखकर देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए.
    
उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता और मातृभूमि की रक्षा देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
     
शेखावत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लम्बे संघर्ष और लाखों कुर्बानियों के बाद आजादी हासिल की है. जंग-ए-आजादी में शहीद हुए सैनानियों की शहादत का स्मरण करते हुए हमें सदैव देश की अस्मिता को कायम रखने के लिए सचेत रहना चाहिए.
     
उन्होंने कहा कि आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है. आज देश के सामने अनेक चुनौतियां हैं जिनका हमें मिलकर मुकाबला करना होगा.

सांस्कृतिक एकता और विरासत हमारी विशेषता है.
     
उन्होंने कहा कि ऐसे में जाति धर्म भाषा और क्षेत्रवाद से बचते हुए हमें देश के विकास में भागीदारी निभानी होगी तभी हम शहीदों के सपनों को साकार कर सकेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें