जैसलमेर विभिन मामलो में पाँच जने गिरफ्तार
जैसलमेर में सीजन की दस्तक को देखते हुए, शैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले के पुलिस थाना जैसलमेर, सम, खुहडी एवं सांगड के थानाधिकारियों एवं प्रभारी पर्यटक सहायता दल को लपकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में पर्यटक सहायता दल एवं पुलिस द्वारा सकि्रयता दिखाते हुए, आज दिनांक 14.08.2013 को जोधपुर से जैसलमेर आने वाली रोड़ पर मोटर सार्इकिल सवार लपको को एम.पी. पासिंग गाड़ी का पीछाकर पर्यटको को परेशान करते हुए देखा जिस पर पर्यटक सहायता दल द्वारा उक्त मोटर सार्इकिल का पीछाकर नगर परिषद के सामने पहुच, अर्जूनसिंह सउनि प्रभारी पर्यटक सहायता दल मय जाब्ता द्वारा दोनो लपकों बादेखा पुत्र जियणखा मुसलमान निवासी छत्रैल एवं तालबखा पुत्र जियणखा मुसलमान निवासी छत्रैल को रूकवाकर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। उनके कब्जा से मोटर सार्इकिल संख्या आरजे 15 एसबी 9174 को जब्त किया गया। उक्त दोनों लपके अजन्ता होटल, ढिब्बा पाडा जैसलमेर में कार्य करते है। जो पर्यटको को अपनी होटल के ब्रोशर को दिखाकर प्रलोभन देने की कोशिश करते है।
तार चोरों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी,
पुलिस थाना सांगड में 02 तार चोर गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले में कम्पनियों में तार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं तार चोरियों को अंजाम देने वालो के विरूद्ध जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियाें को कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशानुसार पुलिस थाना सांगड में मुकेश चावडा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर बिजली तार चोरियों करने वालों की धडपकड जारी की गर्इ, उक्त धडपकड में पुलिस थाना सांगड के हल्का में सरहद कोहरा के पास वाहन संख्या आरजे 19 यूए 2996 को छोडकर भागने वाले चोरी के आरोपी जीतूसिंह उर्फ जितिया पुत्र कमलसिंह राजपुत निवासी मेहरेरी एवं पप्पूसिंह उर्फ हडवतसिंह पुत्र गजेसिंह राजपुत निवासी उण्डा को निम्बसिंह हैड कानि0 मय थाना स्टाफ द्वारा लगातार 15 किलोमीटर पीछाकर दस्तायाब किया गया तथा उनके कब्जा से 1 लाख 25 हजार रूपये नगद, एक एयरगन एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार जैसे आरीपिनर, कटटर, लगीये, पाने आदि बरामद किये जाकर गिरफ्तार किया गया तथा दोनो आरोपियों से पुछताछ जारी है।
पुलिस थाना सदर में 01 स्थार्इ वारंटी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार स्थार्इ वारंटीयों, भगौडो एवं पीआएस को गिरफतार करने की कार्यवाही के तहत कल दिनांक 13.08.2013 को नारायणलाल विश्नोर्इ, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय रूपसिंह कानि0 द्वारा शहर जैसलमेर से चोरी के प्रकरण में लम्बे समय से स्थार्इ वारंटी खीमाराम पुत्र पुनमाराम मेघवाल निवासी बडोडा गाव को गिरफतार किया गया।
ज्भ्म् म्छक्
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले में कम्पनियों में तार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं तार चोरियों को अंजाम देने वालो के विरूद्ध जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियाें को कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशानुसार पुलिस थाना सांगड में मुकेश चावडा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर बिजली तार चोरियों करने वालों की धडपकड जारी की गर्इ, उक्त धडपकड में पुलिस थाना सांगड के हल्का में सरहद कोहरा के पास वाहन संख्या आरजे 19 यूए 2996 को छोडकर भागने वाले चोरी के आरोपी जीतूसिंह उर्फ जितिया पुत्र कमलसिंह राजपुत निवासी मेहरेरी एवं पप्पूसिंह उर्फ हडवतसिंह पुत्र गजेसिंह राजपुत निवासी उण्डा को निम्बसिंह हैड कानि0 मय थाना स्टाफ द्वारा लगातार 15 किलोमीटर पीछाकर दस्तायाब किया गया तथा उनके कब्जा से 1 लाख 25 हजार रूपये नगद, एक एयरगन एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार जैसे आरीपिनर, कटटर, लगीये, पाने आदि बरामद किये जाकर गिरफ्तार किया गया तथा दोनो आरोपियों से पुछताछ जारी है।
पुलिस थाना सदर में 01 स्थार्इ वारंटी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार स्थार्इ वारंटीयों, भगौडो एवं पीआएस को गिरफतार करने की कार्यवाही के तहत कल दिनांक 13.08.2013 को नारायणलाल विश्नोर्इ, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय रूपसिंह कानि0 द्वारा शहर जैसलमेर से चोरी के प्रकरण में लम्बे समय से स्थार्इ वारंटी खीमाराम पुत्र पुनमाराम मेघवाल निवासी बडोडा गाव को गिरफतार किया गया।
ज्भ्म् म्छक्
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें