बुधवार, 14 अगस्त 2013

महिला कांस्टेबल से थानाधिकारी ने किया दुष्कर्म

कोटा। एक महिला कांस्टेबल की ओर से पेश इस्तगासे पर न्यायालय ने मंगलवार को महावीर नगर थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक विजयशंकर शर्मा के खिलाफ उद्योग नगर पुलिस को दुष्कर्म का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला कांस्टेबल से थानाधिकारी ने किया दुष्कर्म
पीडिता के मुताबिक इस मामले मे उच्चधिकारियों को की गई मोखिक व लिखित शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। इस्तगासे में पीडिता ने आरोप लगाया है कि अभियुक्त शर्मा पूर्व में उद्योगनगर थानाप्रभारी थे तभी दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। बाद में शर्मा का तबादला महावीर नगर थाने में हो गया,लेकिन वह उद्योगनगर थाना परिसर मे ही बने सरकारी आवास में रहता था।

लिहाजा घर आते-जाते भी बातचीत होती रहती थी। गत वर्ष 23 अक्टूबर को शर्मा ने उसे फोन कर अपने सरकारी आवास पर बुलाया और वहां उससे दुष्कर्म किया। जब पीडिता ने उक्त कृत्य की शिकायत उच्चधिकारियों को करने के लिए कहा तो शर्मा ने शादी करने का झांसा दिया।

इसके बाद शर्मा लगातार उससे मिलता रहा और दुष्कर्म करता रहा। मार्च,2013 तक यह सिलसिला चलता रहा। इसके बाद जब उसने शादी की बात कही तो शर्मा ने बातचीत व मुलाकात बंद कर दी। कानूनी कार्रवाई की बात करने पर शर्मा ने गोली मारने की धमकी दी।

दोनों पक्षों व थाने के स्टाफ आदि के बयानों के बाद जो तथ्य आए उनकी रिपोर्ट एसपी को भेज दी है। इसमे क्या कार्रवाई करनी हैं,यह पुलिस अधीक्षक ही तय करेंगे।
संजय गुप्ता,वृत्ताधिकारी (चतुर्थ)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें